इन राज्यों में बढ़ रहा था सूखे का खतरा, अब जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

Rainfall Updates: मौसम विभाग (IMD) की तरफ से 21 और 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ 23 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

  •  
  • Publish Date - July 21, 2022 / 09:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

IMD Rainfall Alert, Weather Forecast: गुजरात, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा और बंगाल के बाद अब दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार यानी 20 जुलाई को झमाझम बारिश देखी गई है। इस दौरान देश की राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली,अब मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में कई जिलों में सूखे का खतरा बढ़ रहा था।

उत्तराखंड में बारिश की वजह से हाल के दिनों में भू-स्खलन की कई घटनाएं हुई हैं, इस दौरान बारिश और पहाड़ों पर चट्टानों के मलबे गिरने की वजह से कई सड़कों को बंद भी किया गया, अब एक बार फिर उत्तराखंड के मौसम को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने 21,22, 23 जुलाई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है।

दिल्ली के मौसम का हाल

IMD Rainfall Alert, Weather Forecast, 21 July Weather Alert: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले तीन दिन आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं, लखनऊ में भी आज हल्की बारिश भी होगी।

read more: राजधानी में शर्मसार हुई इंसानियत! इंतजार करते करते अस्पताल के बाहर साड़ी के पर्दे में गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म, देखें वीडियो

इन जगहों पर होगी बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तर और मध्य मध्य प्रदेश, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम, अरुणाचल प्रदेश, तटीय क्षेत्रों, ओडिशा, विदर्भ और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। शेष पूर्वोत्तर भारत, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा, आंतरिक ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल, लक्षद्वीप, उत्तरी बिहार के कुछ हिस्सों, दक्षिण बिहार, झारखंड और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार के शेष हिस्सों, लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभवना है।

read more: पत्नी के अरमानों पर फिरा पानी, शादी की पहली रात पति ने कर दी ऐसी हरकत, फूट-फूट कर लगी रोने

सबसे ज्यादा यहां हुई तबाही

बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान महाराष्ट्र और गुजरात में हुआ है, भारी बारिश के बाद यहां कि नदियां उफान पर हैं। कई जिलों में बाढ़ सी स्थिति बनी हुई है, दोनों ही राज्यों में मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। मौसम विभाग द्वारा भी प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अतिरिक्त सावधानी रखने का निर्देश दिया गया है।