बौखलाए नक्सलियों के हमले से थर्राया गांव, पहले एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटकाया.. फिर घर को बम से उड़ाया

The village trembled by the attack of naxalites, first hanged 4 people of the same family

बौखलाए नक्सलियों के हमले से थर्राया गांव, पहले एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटकाया.. फिर घर को बम से उड़ाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: November 14, 2021 2:05 pm IST

गया, बिहार। नक्सलियों ने शनिवार रात एक गांव में हमला बोल चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद नक्सलियों ने मृतकों के घर को बम से उड़ा दिया।

पढ़ें- जीका वायरस के लिए नई गाइडलाइन, मरीज के 400 मीटर के इलाके बनेंगे कंटेनमेंट जोन, होम आइसोलेशन में रहने की सलाह 

गया जिले के मोनबार गांव में शनिवार की रात नक्सलियों ने बड़ी तादाद में हमला बोला। निशाने पर गांव के ही निवासी सरजू सिंह भोक्ता का घर था। नक्सलियों ने घर को घेरने के बाद वहां मौजूद सरजू भोक्ता के दो बेटों सत्येंद्र सिंह भोक्ता, महेन्दर सिंह भोक्ता, पत्नी और एक महिला को घर से बाहर ही फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया।

 ⁠

पढ़ें- लोकवाणी की 23वीं कड़ी में आम जनता से रूबरू हुए सीएम बघेल, जानिए मुख्यमंत्री ने क्या बड़ी बातें कही

चारों की बेरहमी से हत्या करने के बाद नक्सलियों ने बम लगाकर घर को भी उड़ा दिया। इसके बाद नक्सलियों ने गांव में एक पर्चा भी छोड़ा है।

पढ़े- पीसीसी चीफ कमलनाथ ने किया ‘बाल कांग्रेस’ का गठन, 16-20 आयु वर्ग के सैकड़ों सदस्यों के साथ शुरुआत

नक्सलियों ने इसमें लिखा है कि भोक्ता के परिवार के लोगों ने चार नक्सलियों को कुछ दिन पहले जहर खिलाकर मार दिया था। नक्सलियों ने पर्चे में दावा किया है कि मारे गए नक्सलियों का एनकाउंटर नहीं हुआ था।

पढ़ें- विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का लगातार तीसरे साल भी उत्कृष्ट प्रदर्शन, 20 नवंबर को राष्ट्रपति के हाथों होगा सम्मान 

नक्सलियों ने मारे गए नक्सलियों अमरेश कुमार,सीता कुमार,शिवपूजन कुमार और उदय कुमार के नाम का भी पर्चे में जिक्र किया है।

 


लेखक के बारे में