जीका वायरस के लिए नई गाइडलाइन, मरीज के 400 मीटर के इलाके बनेंगे कंटेनमेंट जोन, होम आइसोलेशन में रहने की सलाह
New guideline for Zika virus, 400 meters area of the patient will become containment zone
लखनऊ, यूपी। जीका वायरस मरीज के घर के आसपास के 400 मीटर के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संक्रमित मरीज को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। डीएम ने यह निर्देश जीका वायरस से निपटने को लेकर बुलाई बैठक में दिया है।
पढ़ें- पत्रकार ने की थी अस्पतालों की धांधली उजागर.. सड़क किनारे मिला अधजला शव
डीएम ने निगरानी कमेटियों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। निगरानी के लिए 550 सुपर सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पच्चीस टीमें मौजूद रहेंगी और वे घर-घर जाकर मरीजों का सर्वेक्षण और निगरानी करेंगी।
पढ़ें- पखांजूर एनकाउंटर में मारा गया 50 लाख का इनामी नक्सली कमांडर मिलिंद तेलतुम्बडे, 27 माओवादी ढेर
वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य ढांचे को बढ़ाने के लिए जिले के आठ अस्पतालों में जीका वायरस वार्ड बनाए जाएंगे।
वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान शुरू होगा।
पढ़ें- मीडियाकर्मियों को किराए में दी जाने वाली छूट जल्द की जाए बहाल- प्रेस एसोसिएशन
होर्डिंग्स के जरिए लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक किया जाएगा। जीका वायरस के लिए भी हेल्पलाइन जारी की गई है। लोग फोन नंबर 0522-4523000 पर कॉल करके बीमारी की जानकारी ले सकती हैं।
पढ़ें- कोरोना के केस बढ़ने पर लॉकडाउन लागू, एकाएक फिर बढ़ने लगे संक्रमण के मामले
जीका प्रभावित राज्यों और विदेशों से आने वाले यात्रियों की सूची बनाने के लिए हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉप पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

Facebook



