Young Man Murdered His Friend: युवक ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, तलवार से टुकड़े कर शव को फेंका कुओं में

Young Man Murdered His Friend: महराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में 19 वर्षीय एक युवक की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले उसके ही दोस्त की हत्या कर दी।

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 08:38 AM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 08:38 AM IST
HIGHLIGHTS
  • महराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में 19 वर्षीय एक युवक ने 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने ही दोस्त की हत्या कर दी।
  • स घटना के बाद पुलिस ने युवक और नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
  • पुलिस ने बताया कि, छात्र के शव के टुकड़े कर उन्हें दो कुओं में फेंक दिया गया था।

पुणे: Young Man Murdered His Friend: महराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गांव में 19 वर्षीय एक युवक ने 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुलिस ने युवक और नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, छात्र के शव के टुकड़े कर उन्हें दो कुओं में फेंक दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपियों को संदेह था कि छात्र ने उन दोनों की घनिष्ठता को लेकर उन्हें बदनाम किया था, जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War Update: यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा रूस! युद्ध विराम को लेकर जताई सहमति, ट्रंप ने की पुतिन से बात 

6 मार्च से लापता था मृतक

Young Man Murdered His Friend: उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान श्रीगोंडा तहसील के दानेवाड़ी निवासी मौली गव्हाणे के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि वह पुणे में छह मार्च को एचएससी परीक्षा देने के लिए घर से निकला था और उसके बाद से लापता बताया जा रहा था। अहिल्यानगर अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसके माता-पिता ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘12 मार्च को दानेवाड़ी गांव के पास एक कुएं में क्षत-विक्षत पैर और धड़ मिला था। अगले दिन पास के एक अन्य कुएं में एक बोरे में सिर और दो हाथ मिले थे।’’ पुलिस ने बताया कि जांच में नाबालिग समेत दो संदिग्धों की भूमिका सामने आई और यह गव्हाणे के करीबी दोस्त हैं। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने कथित तौर पर तलवार से गव्हाणे की हत्या की और फिर उसके शव के टुकड़े करके अवशेषों को कुएं में फेंक दिया।