Viral Video: थार में बैठे युवकों ने कपल को दिखाई मिडिल फिंगर.. लड़की का फूटा गुस्सा, बीच रास्ते पर मनचलों की कर दी खटिया खड़ी, देखें वीडियो
Jaipur Couple Video Viral : थार में बैठे कुछ युवकों द्वारा एक कपल के साथ बदसलूकी और मारपीट की जा रही है। देखें वीडियो
Jaipur Couple Video Viral | Source : Social media
- थार में बैठे कुछ युवकों द्वारा एक कपल के साथ बदसलूकी और मारपीट की जा रही है।
- थार में बैठे युवकों ने बाइक सवार कपल को देखकर उन्हें मिडिल फिंगर दिखाने की गलती की।
- ऐसे में लड़की का गुस्सा फूट पड़ा और उसने बाइक सवार युवकों की खटिया खड़ी करती हुई नजर आई।
जयपुर। Jaipur Couple Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें थार में बैठे कुछ युवकों द्वारा एक कपल के साथ बदसलूकी और मारपीट की जा रही है। घटना मानसरोवर के धन्वंतरि अस्पताल के पास रात 10:45 बजे की बताई जा रही है। बताया गया है कि थार में बैठे युवकों ने बाइक सवार कपल को देखकर उन्हें मिडिल फिंगर दिखाने की गलती की। इसके बाद यह मामला बिगड़ गया।
मानसरोवर के धन्वंतरि हॉस्पिटल के पास की यह घटना बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि मनचले थार सवारों ने न सिर्फ मिडिल फिंगर दिखाने की हिम्मत जुटाई बल्कि बाइक सवार लड़के की पिटाई भी कर दी। ऐसे में लड़की का गुस्सा फूट पड़ा और उसने बाइक सवार युवकों की खटिया खड़ी करती हुई नजर आई।
इस दौरान लड़की बदसलूकों का विरोध करती नजर आई और उनसे सवाल किया— “तुम्हारे घर में मां-बहन नहीं है क्या?” हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने घटना को रिकॉर्ड कर लिया, लेकिन पुलिस को कई बार फोन करने के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया। इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि थार सवार लड़कों ने पहले कपल को मिडल फिंगर दिखाई, लेकिन बाइक सवार युवक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बावजूद, थार सवार युवकों ने गाड़ी कपल के सामने लगाकर लड़के को बुरी तरह पीट दिया।
यह जयपुर है…
थार में बैठे लड़कों ने कपल को मिडल फ़िंगर दिखाई। फिर भी बाइक वाला लड़का कुछ नहीं बोला। थार वालों ने कपल के आगे थार गाड़ी लगा दी और लड़के को जमकर पीटा। घटना 10:45 पर मानसरोवर के धन्वंतरि हॉस्पिटल के पास की है। पुलिस को कई फोन किए मगर लगे नहीं !
मनचलों से उलझ रही यह… pic.twitter.com/Kk6n7Gojg0— Arvind Chotia (@arvindchotia) February 15, 2025

Facebook



