करणी सेना बोली-पद्मावत चलने नहीं देंगे, निहलानी ने कहा-सब वोटबैंक राजनीति

करणी सेना बोली-पद्मावत चलने नहीं देंगे, निहलानी ने कहा-सब वोटबैंक राजनीति

करणी सेना बोली-पद्मावत चलने नहीं देंगे, निहलानी ने कहा-सब वोटबैंक राजनीति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: December 30, 2017 12:05 pm IST

मुंबईसंजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती से पद्मावत होने के बाद भी मुसीबत के चक्रव्यूह से बाहर नहीं निकल पा रही है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म का नाम बदलने, कम से कम 26 कट्स लगाने, डिस्क्लेमर लगाने की शर्तें पूरी करने पर भंसाली की फिल्म को प्रदर्शन का ग्रीन सिग्नल दिया है।

ये भी पढ़ें- पद्मावत के नाम से रिलीज हो सकती है पद्मावती, कट्स के निर्देश

लेकिन, इस ख़बर के कुछ ही घंटे बाद करणी सेना ने ये साफ कर दिया कि इस फिल्म को लेकर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। करणी सेना की ओर से बयान जारी किया गया है कि सेंसर बोर्ड ने अंडरवर्ल्ड के दबाव में इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने का निर्णय लिया है, लेकिन करणी सेना इसे चलने नहीं देगी। करणी सेना की ओर से सुखदेव सिंह गोगामेदी ने कहा है कि सिनेमा हॉल्स के बाहर करणी सेना के लोग तैनात रहेंगे और जिस थिएटर ने भंसाली की फिल्म को दिखाने की कोशिश की, वो इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहें।

 ⁠

इस बीच, पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष और फिल्मकार पहलाज निहलानी ने कहा है कि इस फिल्म को लोगों के देखने से पहले से तरह-तरह के विवादों में घसीटा गया है। ये फैसला लोगों और कई राज्यों में राजनीतिक दलों के विरोध से पहले ही लिया जाना चाहिए था। इस फिल्म को CBFC ने दरकिनार कर दिया था, जिससे सेंसर बोर्ड पर सवाल उठे। निर्माताओं को कट्स के कारण बहुत बड़ा नुकसान झएलना पड़ा। ये सबकुछ निश्चित रूप से वोट बैंक की राजनीति के कारण किया गया, अब चुनाव के बाद फिल्म देखी जा रही है और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पर मंत्रालय की ओर से दबाव पड़ रहा है।


करणी सेना के रुख को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली की परेशानी फिलहाल खत्म नहीं हुई है।

 

वेब डेस्क, ibc24


लेखक के बारे में