‘चोरी’ भाजपा के डीएनए में है, सत्य के साथ खड़े होकर मोदी और ‘आरएसएस की सरकार’ को हटाएंगे: राहुल

‘चोरी’ भाजपा के डीएनए में है, सत्य के साथ खड़े होकर मोदी और ‘आरएसएस की सरकार’ को हटाएंगे: राहुल

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 07:53 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी तथा निर्वाचन आयोग पर कड़ा हमला बोला और कहा कि ‘चोरी भाजपा के डीएनए में है’, लेकिन उनकी पार्टी सत्य के साथ खड़े होकर ‘आरएसएस की सरकार’ को देश से बाहर करेगी।

राहुल गांधी ने यहां रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मविश्वास खत्म हो गया है क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि उनकी ‘वोट चोरी’ पकड़ी गई है।

खरगे ने दावा किया कि ‘वोट चोरी’ करने वाले ‘‘गद्दार’’ हैं और इन्हें सत्ता से हटाना होगा ताकि वोट के अधिकार और संविधान को बचाया जा सके।

रैली में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

राहुल गांधी ने रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘‘भागवत ने कहा कि विश्व सत्य को नहीं शक्ति को देखता है। जिसके पास शक्ति है उसे माना जाता है। यह विचारधारा आरएसएस की है। हमारी विचारधारा, हिंदुस्तान की विचारधारा, हिंदू धर्म की विचारधारा और दुनिया के सभी धर्मों की विचारधारा कहती है कि सत्य सबसे जरूरी हैं। भागवत कहते हैं कि सत्य का कोई मतलब नहीं है, सत्ता जरूरी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सत्य और असत्य के बीच लड़ाई है। हम सत्य के साथ खड़े होकर हिंदुस्तान से नरेन्द्र मोदी, अमित शाह तथा आरएसएस सरकार को हटाएंगे।’’

भागवत ने शनिवार को अंडमान में विराट हिंदू सम्मेलन समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि वर्तमान समय में वैश्विक मान्यता को आकार देने में केवल सत्य से कहीं अधिक शक्ति का योगदान है।

उन्होंने कहा था, ‘विश्व सत्य को नहीं, शक्ति को देखता है, जिसके पास शक्ति है, उसको मानता है…भले मन से नहीं, पर मानता जरूर है।’

राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग का हवाला देते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी आपसे (निर्वाचन आयुक्त) कह रही है, आप हिंदुस्तान के निर्वाचन आयुक्त हो, नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन आयुक्त नहीं हो। हम कानून को पूर्व व्यापी प्रभाव से बदलेंगे और आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’’

उन्होंने दावा किया कि संसद में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हाथ कांप रहा था।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का कहना था, ‘‘आप सबने देखा होगा कि सदन में अमित शाह का हाथ कांप रहा था। अमित शाह तभी तक बहादुर हैं, जब तक इनके हाथ में सत्ता है। जिस दिन सत्ता गई, उसी दिन इनकी बहादुरी भी निकल जाएगी।’’

उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी का आत्मविश्वास ख़त्म हो गया है।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जानते हैं कि उनकी ‘वोट चोरी’ पकड़ी गई है और अब थोड़ा समय बचा हुआ है जब सच्चाई पूरे देश को पता चल जाएगी।

बाद में उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘चोरी भाजपा के डीएनए में है। पैसे चोरी, ज़मीन चोरी, संस्था चोरी, अधिकार चोरी, रोज़गार चोरी, जनादेश चोरी, सरकार चोरी, चुनाव चोरी, वोट चोरी। जनता से चोरी ही भाजपा के लिए सत्ता की सीढ़ी है।’’

खरगे ने रैली में यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आरएसएस और मनुस्मृति की विचारधारा पर आगे बढ़ रहे हैं जिससे देश खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश को बचाना है, वोटों को सुरक्षित रखना है, संविधान को बचाना है तो लोगों को कांग्रेस एवं राहुल गांधी के साथ खड़ा होना होगा।

उन्होंने दावा किया, ‘‘कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ही देश को बचा सकती है, भागवत और मनुस्मृति की विचारधारा देश को बचाएगी नहीं, बल्कि खत्म कर देगी। इनके रास्ते पर नरेन्द्र मोदी चल रहे हैं।’’

उनका कहना था कि हिंदुत्व के नाम पर गरीबों को फिर से गुलामी में रखने का प्रयास हो रहा है।

खरगे ने दावा किया, ‘‘ये लोग (भाजपा के लोग) हमारे खिलाफ, गांधी जी, नेहरू जी और आंबेडकर जी के खिलाफ बात करते हैं…दूसरी तरफ वोट चोरी करते हैं। ये गद्दार लोग हैं। इन गद्दारों को (सत्ता से) हटाना होगा।’’

उनका कहना था, ‘‘एक बार चुनाव हारने के बाद नरेन्द्र मोदी का नामोनिशान नहीं रहेगा, लेकिन चुनाव हारने के बाद कांग्रेस जिंदा है और लड़ती रहेगी।’’

खरगे ने कहा कि शनिवार को उनके पुत्र की सर्जरी थी, लेकिन वह बेंगुलुरु जाने के बजाय 140 करोड़ लोगों की खातिर संसद सत्र और इस सभा में आए।

उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में यह बात आई कि जब सैनिक सीमा पर खड़े रह सकते हैं, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी कुर्बानी दे सकते हैं और सोनिया गांधी त्याग कर सकती हैं तो फिर वह ये क्यों नहीं कर सकते।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को दावा किया कि यदि देश में सही चुनाव और मत पत्र से चुनाव करा लिए जाएं तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कभी चुनाव नहीं जीत सकती।

कांग्रेस नेता ने यहां ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली में यह भी कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी का विश्चास घट रहा है तथा सिर्फ निर्वाचन आयोग की बदौलत चुनाव जीता जा रहा है।

प्रियंका गांधी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर दावा किया कि उत्तर प्रदेश में तीन करोड़ नाम मतदाता सूचियों से काटे गए हैं।

उनका कहना था कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस समर्थकों को मायूस होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह चुनाव 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से काटकर और आचार संहिता के बीच लोगों के खातों में 10-10 हजार रुपये पहुंचाकर चोरी हुआ है।

भाषा हक हक नरेश

नरेश