सरकारी अस्पतालों में न दवाएं हैं, न ही इलाज हो रहा: गहलोत

सरकारी अस्पतालों में न दवाएं हैं, न ही इलाज हो रहा: गहलोत

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 07:29 PM IST,
    Updated On - April 17, 2025 / 07:29 PM IST

जयपुर, 17 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में न तो दवाएं हैं, न ही इलाज हो रहा है।

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हमारी कांग्रेस सरकार के समय राजस्थान देश का सबसे बेहतरीन ‘हेल्थ मॉडल स्टेट’ बन गया था। सबसे ज्यादा इंश्योरेंस कवरेज, सबसे ज्यादा नए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), उप जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल, जिला अस्पताल, रेफरल अस्पताल, नए मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, नए डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्तियां, शानदार कोविड मैनेजमेंट, राइट टू हेल्थ कानून आदि देशभर में चर्चा में रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब स्वास्थ्य से संबंधित रोज आने वाली खबरें राजस्थानियों को शर्मसार करने वाली हैं। सरकारी अस्पतालों में न दवाएं हैं, न इलाज हो रहा है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि कई सरकारी अस्पतालों में गर्मी से निपटने के लिए कूलर, एसी तक नहीं हैं। रखरखाव के लिए धन न देने के कारण आरयूएचएस जैसे बड़े अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर तक में एसी नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि मीडिया में यहां तक खबरें आने लगी हैं कि कहीं मरीज की जगह उनके पिता की सर्जरी की जा रही है तो कहीं मृतक के शव को सम्मानजनक तरीके से ले जाने के लिए वाहन तक उपलब्ध नहीं है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘चिकित्सा विभाग से जुड़ी तमाम योजनाओं को भी महत्वकांशी योजनाओं की सूची से बाहर कर दिया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का विषय नहीं हैं परन्तु ऐसी स्थिति पूरे प्रदेश के लिए चिंता का विषय है। इस स्थिति में सुधार की आवश्यकता है।’’

भाषा पृथ्वी खारी

खारी