अधीर रंजन चौधरी बोले, AIMIM के लिए बंगाल में नहीं है कोई संभावना

अधीर रंजन चौधरी बोले, AIMIM के लिए बंगाल में नहीं है कोई संभावना

  •  
  • Publish Date - November 19, 2020 / 08:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

कोलकाता, 19 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एआईएमआईएम को भाजपा की ‘बी टीम’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के धर्मनिरपेक्ष विचारों वाले लोग उसे सिरे से खारिज कर देंगे।

ये भी पढ़ें:सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2019: CGPSC ने जारी किया मॉडल उत्तर, 29 नवंबर तक दर्…

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुसलमान बिहार चुनाव के बाद एआईएमआईएम के एजेंडे को अच्छी तरह समझ गए हैं, जहां उसने अल्पसंख्यकों के वोट खाकर महागठबंधन को हराने में भाजपा की मदद की।

ये भी पढ़ें: 69,000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए SC ने योगी सरकार को दी अनुम…

चौधरी ने कहा कि बंगाल के राजनीतिक रूप से सचेत धर्मनिरपेक्ष विचारों वाले लोग और मुसलमान एआईएमआईएम जैसी पार्टी को कभी वोट नहीं देंगे बल्कि उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त करा देंगे।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम भाजपा की ‘बी टीम’ है और पश्चिम बंगाल में उसके लिये कोई संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें: अ​भ्यर्थियों की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ‘नीट’ कराने वाली एजे…