Heavy rain in Chhattisgarh
नई दिल्ली । दिल्ली में यमुना के जल स्तर में हुई कमी के मद्देनज़र दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने पहले लगाई गई पाबंदियों में छूट दे दी गई है। परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब सिर्फ सिंघु बॉर्डर की ओर से आने वाले भारी वाहनों पर ही दिल्ली में एंट्री बंद रहेगी। दरअसल, 13 जुलाई को जारी आदेश में, बाढ़ को देखते हुए सिंघु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था।
यह भी पढ़े : 26 या 38 किसमें कितना दम…! जेपी नड्डा का 38 पार्टियों को न्योता, ये दल होंगे NDA की बैठक में शामिल
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। इस पूरे हफ्ते बारिश होने का अनुमान है, जो हल्की से मध्यम तक हो सकती है। उधर, यमुना नदी के जलस्तर में अभी तक बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली है। जिसके चलते राजघाट, आईटीओ और मयूर विहार जैसे कई इलाके जलमग्न है।
यह भी पढ़े : बीमारू उत्तर प्रदेश की बदल रही तस्वीर, समृद्ध हो रहा प्रदेश, नितिन गडकरी ने दिया बड़ा बयान…
उत्तराखंड के सभी जिलों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है। देहरादून मौसम केंद्र ने ताजा पूर्वानुमान में सभी 13 जिलों में बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। कुमाऊं क्षेत्र के उधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए 18 जुलाई को भी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।
यह भी पढ़े : मंगलवार को इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, जातकों की चमक उठेगी किस्मत, होगा धन लाभ