होली से पहले ट्रेनों में हाउस फुल, त्योहार पर घर जाने की सोच रहे हैं तो पहले चेक कर लें लिस्ट

त्योहार पर घर जाने की सोच रहे हैं तो पहले चेक कर लें लिस्ट!These Route Train Housefull Before Holi indian railways will Operate Special Train

  •  
  • Publish Date - February 26, 2022 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नई दिल्ली: Trains Housefull पिछले दो साल से कोरोना के साए में होली मना रहे लोगों को इस बार उम्मीद है कि उत्साह और उमंग के साथ त्योहार मनाया जाएगा। त्योहार मनाने के लिए अपने घर से बाहर रह रहे लोग घर जाने के लिए अभी से ही ट्रेनों में बुकिंग शुरू कर दिए हैं। आलम ऐसा है कि कई मार्गों की गाड़ियां हाउस फुल चल रही है। हालांकि रेलवे का कहना है कि वो होली स्पेशल ट्रेनें भी चलाएगी। लेकिन, बहुत पहले से ही दूर रहने वाले लोगों ने टिकट की बुकिंग करानी शुरू कर दी थी।

Read More: ‘लड़ने के लिए गोला-बारूद चाहिए, ना कि भागने की सलाह’, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकराया

Trains Housefull जानकारी के मुताबिक कई ट्रेनों में तो अभी से सीटें फुल भी हो गई हैं। बता दें कि होली के आसपास दिल्ली, बिहार, मुंबई समेत लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए टिकट मिलने में मुश्किल होती हैं, लेकिन रेलवे का कहना है कि वो यात्रियों को राहत देगी और टिकटों की दिक्कत नहीं होगी।

Read More: CBSE Term 2 Exam Date : प्रैक्टिकल एग्जाम की समय सारणी जारी, एक क्लिक में देखें नोटिफिकेशन

इन मार्गों की गाड़ियां हाउस फुल

  • दिल्ली, मुंबई, सूरत, पंजाब, अमृतसर, हरियाणा, कोलकाता, गुवाहाटी आदि से आने वाली ट्रेनों में मई तक किसी में भी कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है।
  • बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में अभी 100 से 200 वेटिंग चल रही है।
  • अभी तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 20 मार्च को 283 व 21 को 530 सीटें तथा एग्जीक्यूटिव में 84 व 103 सीटें खाली हैं।
  • शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 179 व 793 सीटें एवं एग्जीक्यूटिव क्लास में दो व 12 सीटें अभी खाली हैं।
  • होली बाद लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए 20 मार्च को 104 वेटिंग है तो वहीं 21 व 22 मार्च को 49 एवं 47 आरएसी है।
  • गोमती में 20 मार्च को 37 वेटिंग है। इसके बाद की तारीखों में सीटें खाली है।
  • काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर, थर्ड एसी में अभी वेटिंग 19 व सात पहुंची हैं।
  • बिहार सप्तक्रांति के स्लीपर व थर्ड एसी में वेटिंग शुरू हुई है।
  • लखनऊ जंक्शन से मुंबई जाने पर पुष्पक ट्रेन के स्लीपर क्लास में 20, 21 व 22 मार्च को 75, 48, 38 वेटिंग पहुंच गई है। थर्ड एसी में अभी 149 तक सीटें खाली हैं।
  • गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में आरएसी 82, थर्ड एसी में अभी 96 तक सीटें खाली हैं।
  • कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर में 55, 32, 24 वेटिंग, थर्ड एसी में 15 तक वेटिंग पहुंची है।

Read More: विद्युत वितरण उत्पादन निगम लिमिटेड में निकली बंपर भर्ती, 10वीं-12वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन