इस लड़के का दावा, ऐश्वर्या राय बच्चन मेरी मां है

इस लड़के का दावा, ऐश्वर्या राय बच्चन मेरी मां है

इस लड़के का दावा, ऐश्वर्या राय बच्चन मेरी मां है
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: January 3, 2018 1:55 pm IST

Fans अपने चहिते स्टार को दिल से प्यार करते हैं. कभी- कभी तो Fans का ये प्यार स्टार्स के मुसीबत बन जाता है. इस बार ऐसे ज़हरीले प्यार की शिकार ऐश्वर्या राय बच्चन तब हो गई जब एक 29 साल के आदमी ने उनको अपनी मांता बताया. आप और हमारी जानकरी के अनुसार ऐश्वर्या की एक ही बेटी है जिसका नाम आराध्या है, लेकिन एक 29 वर्षीय आदमी ने दावा किया है कि वो ऐश्वर्या का बेटा है।

आपको बता दें कि इस 29 साल के आदमी का नाम संगीत कुमार है और ये आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का रहने वाले है. संगीत ने कहा कि लंदन में IVF के द्वारा 1988 में उसका जन्म हुआ था. दो साल तक उसे ऐश्वर्या के माता-पिता (वृंदा राय और स्वर्गीय कृष्णराज राय) ने पाला. इसके बाद उसके पिता Aadivelu उसे विशाखापट्टनम ले आये. अब उसका कहना है कि 27 साल ऐश्वर्या से दूर रहने के बाद वो दोबारा उनके साथ रहना चाहता हैं.

 ⁠

संगीत का ये भी कहना है कि ऐश्वर्या उसकी मां है इस बात के सबूत के रूप में कोई दस्तावेज़ नहीं है. संगीत ने बताया कि उसके रिश्तेदारों ने सभी डाक्यूमेंट्स नष्ट कर दिए हैं। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में