यह खुशी मनाने और कड़ी मेहनत के फल का आनंद लेने का समय है: प्रधान ने 10, 12 के छात्रों से कहा

यह खुशी मनाने और कड़ी मेहनत के फल का आनंद लेने का समय है: प्रधान ने 10, 12 के छात्रों से कहा

यह खुशी मनाने और कड़ी मेहनत के फल का आनंद लेने का समय है: प्रधान ने 10, 12 के छात्रों से कहा
Modified Date: May 13, 2025 / 02:51 pm IST
Published Date: May 13, 2025 2:51 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने पर कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बधाई दी।

प्रधान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे सभी युवा मित्रों और उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई, जिन्होंने सीबीएसई की कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की हैं। यह कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता के फल का आनंद लेने लेने का क्षण है। अगली पीढ़ी के सभी नेतृत्वकर्ताओं को खुशहाल, स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।’’

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। कक्षा 10 की परीक्षा में 93 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा में 88.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

 ⁠

भाषा अमित मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में