आम नहीं बेहद खास है ये मोदक, गणपति बप्पा को भोग लगाते ही पूरी हो जाएगी मुराद! कीमत जानकर उड़ न जाए आपके होश
gold modak: आम नहीं बेहद खास है ये मोदक, गणपति बप्पा को भोग लगाते ही पूरी हो जाएगी मुराद! कीमत जानकर उड़ न जाए आपके होश
gold modak
gold modak: आगरा। देशभर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। कल 31 अगस्त को गणपति बप्पा को लाने की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। हर चौराहों पर गणेश जी की छोटी-बड़ी मूर्तियां बिक रही है। तो वहीं मिठाई की दुकान पर भी मोदक बनाने का काम शुरू हो गया है। बप्पा के प्रिय मोदकों की डिमांड गणेश उत्सव में बहुत ज्यादा होती ही। हर साल गणेश उत्सव आने पर नई-नई चीजें देखने को मिलती है जो मार्केट में नई होती है। तो वहीं व्यापारी भी अपनी दुकान में ऐसा कुछ अलग लाते है जिससे जनता आकर्षित होती है और व्यापारियों की अच्छी बिक्री भी होती है।
ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet Important Decision: कैबिनेट बैठक में माइनिंग राजस्व को लेकर लिया बड़ा फैसला, मिलेगी राहत
चर्चे में है ये दुकान
gold modak: ताज नगरी आगरा में भी गणेश उत्सव को लेकर धूम मची हुई है। लेकिन आगरा की एक दुकान के चर्चे आगरा सहित पूरे देशभर में है। वो इसलिए क्योंकि इस दुकान हलवाईयों ने सोने का मोदक बनाया है। इस लड्डू को बनाने के लिए भगवान गणेश की सभी पसंदीदा चीजों के साथ ही सोने का भी इस्तेमाल किया गया है। ने का मोदक लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कुछ लोग लड्डू को हाथ में लेकर फोटो खिंचवा रहे है, तो कुछ खरीद कर अपने घर ले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet Important Decision: प्रदेश में बनेंगी 7 नई यूनिवर्सिटी, प्रस्ताव को मिली मंजूरी
जानें लड्डू के अंदर क्या?
gold modak: दरअसल, आगरा के शाह मार्केट पर स्थित ब्रिज रसायनम मिष्ठान भंडार ने सोने का मोदक बनाया है। इस लड्डू के ऊपर 24 कैरेट सोने का वर्क लगाया गया है। हालांकि इस अनोखे लड्डू के अंदर शहद, सुखा धनिया, बताशे, मेवा, बूंदी का इस्तेमाल किया गया है। जिसके बाद उपर से लड्डू पर सोने का वर्क लगाया गया है। जो देखने में सोने का मोदक लग रहा है। ब्रिज रसायनम मिष्ठान भंडार के मालिक के अनुसार उन्होंने इससे पहले दिवाली पर सोने की मिठाई और रक्षाबंधन पर गोल्ड घेवर बनाया गया था। जिसका बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। जिसे देखते हुए इस बार गणेश चतुर्थी पर सोने का मोदक बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘…तो मैं मुख्यमंत्री भी बन जाऊंगा, बड़े बड़े नेता मुझसे जूनियर है’ जानिए भाजपा नेता ने क्यों कही ये बातें
जानें एक मोदक की कीमत
gold modak: ब्रिज रसायनम मिष्ठान भंडार के मालिक तुषार ने बताया कि साधारण मोदक और लड्डू तो शहर की बहुत सारी दुकानों पर मिल जाएंगे। लेकिन सोने का मोदक लड्डू सिर्फ आगरा के ब्रिज रसनायम पर ही मिलता है। इसको बनाने के लिए हमारी पूरी टीम के द्वारा बहुत मेहनत की गई है। इस सोने के मोदक लड्डू के एक पीस की कीमत 500 रुपए रखी गई है, और एक किलो लड्डू की कीमत 16,500 रुपए है। तो वहीं इस मोदक को लेने के लिए लोगों का भीड़ भी दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं देशभर में इस मोदक की चर्चा की जा रही है।

Facebook



