रिक्शे में घूमता है ये पावरफुल सीनियर IAS, सादगी ऐसी कि जानकर आप भी हो जाएंगे कायल

रिश्ते में घूमता है ये पावरफुल सीनियर IAS, सादगी ऐसी कि जानकर आप भी हो जाएंगे कायल, This powerful senior IAS roams in the rickshaw

रिक्शे में घूमता है ये पावरफुल सीनियर IAS, सादगी ऐसी कि जानकर आप भी हो जाएंगे कायल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: August 21, 2022 5:50 pm IST

पटना। IAS Officer S Siddhartha : देश में कई ऐसे आईएएस आईपीएस अधिकारी के ठाठ तो आपने जरूरी देखें होंगे। जो बिना गाड़ी और लाव-लश्कर के बगैर घर से बाहर कदम तक नहीं रखते हैं। इसके पूरे उलट आज आपको एक ऐसे सीनियर आईएएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन सब से कोसो दूर हैं।

यह भी पढ़ेंः  बिना ब्रा के रोड पर नजर आईं पूनम पांडे, यूजर बोले-क्या फायदा पैसा कमाने का जब एक ब्रा ना खरीद पाओ, देखें रिएक्शन

जबकि पावरफुल आईएएस के पास इतनी पावर है कि उनक एक फोन पर सैकड़ों गाड़ियों की कतार और बॉडीगार्ड की भरमार लग सकती हैए लेकिन इनकी सादगी ऐसी कि वो रिक्शे में घूमते हैं। कभी कभी तो सड़क पर साइकिल चलाते हुए नजर आ जाएंगे। इसके अलावा जब भी मन करता है तो गोलगप्पे की दुकान पर स्वाद चखने चले जाते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ेंः  इन 25 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, लगाया गया धारा-144, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

IAS Officer S Siddhartha : हम बात कर रहे बिहार कैडर के 1991 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी एस सिद्धार्थ की जो अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव हैं। साथ ही साथ इनके पास कैबिनेट और वित्त विभाग की जिम्मेदारी भी है। लेकिन इस अफसर की सादगी ऐसी है कि पटना की सड़कों पर बिना बॉडीगार्ड और बिना गाड़ी के अकेले रिक्शा पर घूमते हैं।

यह भी पढ़ेंः  नदी में नहाने के दौरान बच्चे के सिर में घुसा “दिमाग खाने वाला कीड़ा”, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में