‘कार्किडका वावु’ दिवस पर हजारों लोगों ने ‘बाली तर्पणम’ अनुष्ठान किया

‘कार्किडका वावु’ दिवस पर हजारों लोगों ने ‘बाली तर्पणम’ अनुष्ठान किया

‘कार्किडका वावु’ दिवस पर हजारों लोगों ने ‘बाली तर्पणम’ अनुष्ठान किया
Modified Date: July 17, 2023 / 02:22 pm IST
Published Date: July 17, 2023 2:22 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 17 जुलाई (भाषा) केरल में विभिन्न आयु वर्ग के हिंदू पुरुषों और महिलाओं ने सोमवार को ‘बाली तर्पणम’ अनुष्ठान किया और ‘कार्किडका वावु’ के शुभ अवसर पर अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी।

लोग यह अनुष्ठान करने के लिए तड़के ही नदियों एवं समुद्र के किनारे एकत्र होने लगे। कई स्थानों पर लोग रविवार देर रात दो बजे ही आने लगे।

कोच्चि के पास अलुवा शिव मंदिर, वायनाड जिले के तिरुनेल्ली मंदिर, तिरुवल्लम के परशुराम मंदिर, वर्कला के पापनासम समुद्र तट और तिरुनावाया नवमुकुंद मंदिर ऐसे प्रमुख स्थान हैं, जहां इस दिन हजारों लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने आते हैं।

 ⁠

हिंदू मान्यता के अनुसार, यदि ‘कार्किडका वावु’ दिवस पर अनुष्ठान किया जाता है, तो दिवंगत आत्माओं को ‘मोक्ष’ मिल जाता है।

मंदिर प्राधिकारियों और पुलिस ने इस दिवस को लेकर व्यापक प्रबंध किए हैं, ताकि लोग प्रार्थना कर सकें और राज्य के स्कूल भी आज बंद हैं।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में