तेलंगाना में वकील दंपत्ति की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार,

तेलंगाना में वकील दंपत्ति की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार,

  •  
  • Publish Date - February 18, 2021 / 06:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

हैदराबाद, 18 फरवरी(भाषा) तेलंगाना में एक वकील दंपत्ति की दिनदहाड़े हत्या के मामले में टीआरएस के एक स्थानीय नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या के बाद वकीलों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोपी नेता को निलंबित कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि टीआरएस मंथनी मंडल इकाई के अध्यक्ष कुंता श्रीनिवास ने किसी व्यक्तिगत कारण से एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बुधवार को गट्टू वामन राव और उनकी पत्नी पी वी नागमनी पर कथित रूप से जानलेवा हमला किया। पुलिस ने फिलहाल हत्या के पीछे किसी राजनीतिक कारण से इनकार किया है।

पुलिस के अनुसार, अपराध से कुछ घंटे पहले श्रीनिवास मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के जन्मदिन के जश्न में पेडापल्ली जिले के मंथनी में एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था।

तेलंगाना उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे वामन राव और उनकी पत्नी एक कार में यात्रा कर रहे थे तभी हमलावरों ने वाहन को रोक लिया और पेडापल्ली में सड़क पर उन पर हमला कर दिया।

अपने अंतिम समय में वामन राव ने टीआरएस नेता को हमले के लिए जिम्मेदार बताया । वामन राव के परिवार के सदस्यों ने भी हत्या में टीआरएस के एक स्थानीय नेता का हाथ होने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान श्रीनिवास और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया।

भाषा

शुभांशि प्रशांत

प्रशांत