दिल्ली में अवैध शराब तस्करी गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार

दिल्ली में अवैध शराब तस्करी गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 30, 2025 / 04:05 PM IST,
    Updated On - January 30, 2025 / 04:05 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) दिल्ली के बाहरी उत्तरी इलाके में अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अवैध शराब से भरे तीन वाहन भी जब्त किये गये हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे दल सुरक्षित विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस दल ने रोहिणी के सेक्टर 25 के पास एक सफेद कार को रोका।

उन्होंने कहा, ‘‘वाहन में 5,000 पव्वा (900 लीटर) देसी शराब मिली।’’

अधिकारी ने बताया कि कार चालक की पहचान विकास उर्फ ​​सोनू बिहारी (29) के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। विकास के खिलाफ 22 मामले दर्ज हैं और उसने शहर में 100 से अधिक अवैध विक्रेताओं को अवैध शराब की आपूर्ति करने की बात स्वीकार की है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य अभियान के दौरान एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने बवाना के डीएसआईआईडीसी के पास दो कार को रोका। इन कार में 3,500 पव्वे और 120 बोतल (750 मिलीलीटर प्रति बोतल) अवैध शराब ले जाई जा रही थी। चालकों रविकांत (35) और पीकू उर्फ ​​नीरज (29) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है।

भाषा

शुभम सिम्मी

सिम्मी