फरीदाबाद में 25 लाख रुपये की लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद में 25 लाख रुपये की लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 12:37 AM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 12:37 AM IST

फरीदाबाद, 26 नवंबर (भाषा) फरीदाबाद पुलिस ने यहां 25 लाख रुपये की लूट के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 21 लाख रुपये तथा दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बल्लभगढ़ निवासी और पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) रोहित कंसल ने अपनी शिकायत में बताया था कि सोमवार शाम वह सेक्टर 25 स्थित सोहना रोड से अपने स्कूटर पर घर लौट रहे थे और उनके पास लगभग 25 लाख रुपये थे।

उसने बताया कि सीही गेट स्थित सामुदायिक भवन के पास तीन लोग मोटरसाइकिल पर आए और अपनी गाड़ी उनके स्कूटर के आगे लगा दी। उन्होंने कंसल पर हमला किया, धारदार हथियार के बल पर नकदी लूट ली और फरार हो गए।

बल्लभगढ़ शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान नरियाला गांव के निवासी नवीन, अभिषेक उर्फ अभि और एक अन्य अभिषेक के रूप में हुई है।

भाषा खारी संतोष

संतोष