महाराष्ट्र में गैस लीक के कारण आग लगने से तीन घायल

महाराष्ट्र में गैस लीक के कारण आग लगने से तीन घायल

  •  
  • Publish Date - January 4, 2021 / 12:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नासिक, चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक शहर के एक घर में सोमवार को गैस रिसाव के कारण एलपीजी सिलेंडर में आग लग गई और इसके बाद हुए धमाके में तीन लोग घायल हो गये । पुलिस ने यह जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह साढे सात बजे खुतवादनगर इलाके में स्थित घर में उस वक्त हुयी जब पुष्पावती पगार ने गैस चूल्हा जलाया ।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसा लगता है कि एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक हो रहा थी और यह घर में फैल गई थी। पुष्पावती ने जैसे ही चूल्हा जलाया, गैस ने आग पकड़ ली जिसके बाद जबरदस्त धमाका हुआ ।’’

उन्होंने बताया कि यह धमाका इतना जबरदस्त था कि घर की दीवारें एवं खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गयी । इतना ही नहीं, नीचे पार्किंग में खड़े वाहनों के शीशे भी चटक गये ।

उन्होंने बताया कि हादसे में पुष्पावती के अलावा उसके पति बलिराम पगार और उनका पोता भी झुलस गये हैं । महिला 80 से 85 फीसदी झुलसी है जबकि बलिराम 40 से 45 प्रतिशत जले हैं ।

पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है और दमकल विभाग ने आग पर काबू कर लिया है ।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश