नोएडा में अनियंत्रित कार खंभे से टकराई, तीन लोगों की मौत

नोएडा में अनियंत्रित कार खंभे से टकराई, तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 12:08 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 12:08 PM IST

नोएडा, 12 अगस्त (भाषा) नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के पास एक अनियंत्रित कार के सड़क किनारे लगे एक खंभे से टकरा जाने से उसमें सवार दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 126 पुलिस को एक कार के एमिटी विश्वविद्यालय के पास एक खंभे से टकरा जाने की सोमवार सुबह साढ़े सात बजे सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने कार में सवार तीनों लोगों को बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मृतकों में दो सगे भाई हैं और उनकी पहचान ईशान (18) तथा आर्यन (21) के रूप में की गई है तथा तीसरे मृतक की पहचान विनय के रूप में हुई है।

भाषा मनीषा सिम्मी

सिम्मी