नोएडा, चार मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के तिगरी गोल चक्कर के पास आज तड़के एक सड़क हादसे में बैंड बाजा बजाने वाले तीन लोगों को एक डंपर ने कुचल दिया जिससे तीनों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मरने वाले की पहचान सीटू उर्फ भोला (40), भुवनेश (26) तथा जैनुद्दीन (43) के तौर पर की गयी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं रंजन
रंजन