भुवनेश्वर के पास कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

Ads

भुवनेश्वर के पास कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 02:29 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 02:29 PM IST

भुवनेश्वर, 22 जनवरी (भाषा) ओडिशा के खुर्दा जिले में एनएच-16 पर एक कार के ट्रक से टकराने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार रात को उस समय हुई जब एसयूवी कार ने भुवनेश्वर के पास इंफो वैली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिटापल्ली इलाके में ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया, “एसयूवी के चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करते समय रफ्तार बढ़ा दी और ट्रक से टकरा गया। 20 से 25 वर्ष की आयु के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है।”

उन्होंने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एसयूवी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दमकल कर्मियों को शवों को वाहन से बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।

अधिकारी ने बताया कि उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए खुर्दा सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक भुवनेश्वर के निवासी थे।

भाषा तान्या वैभव

वैभव