तेलंगाना में दवा कंपनी में आग लगने से तीन व्यक्तियों की मौत

तेलंगाना में दवा कंपनी में आग लगने से तीन व्यक्तियों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 8, 2023 / 06:46 PM IST,
    Updated On - January 8, 2023 / 06:46 PM IST

संगारेड्डी (तेलंगाना), आठ जनवरी (भाषा) तेलंगाना के संगारेड्डी में स्थित एक दवा कंपनी में रविवार को आग लगने से एक सहायक प्रबंधक सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि जिन्नाराम पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गड्डापोथरम गांव में दवा कंपनी के गोदाम खंड के एक कमरे में आग लग गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब रसायन और अन्य सामग्री ड्रम में डाली जा रही थी। उन्होंने बताया कि तभी अचानक आग लग गई, जिससे सहायक प्रबंधक और दो सहायकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक क्रमश: आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के रहने वाले थे। शवों को अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस एक मामला दर्ज करके घटना के कारणों की जांच कर रही है।

भाषा अमित नरेश

नरेश