महबूबाबाद (तेलंगाना), 18 मार्च (भाषा) तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के केसमुद्रम कस्बे में शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
केसुमुद्रम थाना के उप निरीक्षक सी. रमेश के मुताबिक, चार लोग एक दुपहिया वाहन पर सवार होकर उप्पारापल्ली गांव की ओर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी भिड़त हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे महबूबाबाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश