अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 18, 2024 / 07:20 PM IST,
    Updated On - February 18, 2024 / 07:20 PM IST

जींद, 18 फरवरी (भाषा) हरियाणा के जींद जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार जुलानी गांव का पवन बीती रात अपने घर लौट रहा था तथा रामराय गांव में पशु अस्पताल के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पवन के बड़े भाई विनोद की शिकायत पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार हथवाला गांव के सत्यवान तथा ओमप्रकाश बीती देर रात जुलाना से स्कूटी से घर लौट रहे थे। जब दोनों एक पुल के पास पहुंचे तो एक गाड़ी ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान सत्यवान की मौत हो गई। जुलाना पुलिस ने घायल ओमप्रकाश की शिकायत पर फरार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक मोरखी गांव के अंकुश ने पुलिस से शिकायत की कि उसके पिता लखपत (52) खेत की रखवाली के लिए घर से निकले थे और सुबह वह सड़क पर घायल हालात में मिले। घायल लखपत को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान लखपत की मौत हो गई।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने लखपत के बेटे की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं राजकुमार