द्वारका में डीडीए के निर्माण स्थल पर लिफ्ट गिरने से तीन लोगों की मौत, एक घायल

द्वारका में डीडीए के निर्माण स्थल पर लिफ्ट गिरने से तीन लोगों की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - June 29, 2021 / 08:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) द्वारका के सेक्टर-14 इलाके में मंगलवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के निर्माण स्थल पर एक खुली लिफ्ट के ऊंचाई से गिरने के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इस घटना की सूचना शाम करीब पांच बजे मिली। उन्होंने बताया कि तीन घायलों को सेक्टर-12 के एक अस्पताल ले जाया गया जबकि एक अन्य को द्वारका मोड़ पर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया।

द्वारका के पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने कहा कि मृतकों की पहचान पन्ना लाल यादव, बसंत और मंगल प्रसाद सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि एक अन्य घायल सुरेंद्र राय का उपचार जारी है।

पुलिस ने कहा कि एक मामला दर्ज करके इसकी जांच की जा रही है।

संपर्क करने पर डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

भाषा शफीक अमित

अमित