मध्यप्रदेश के खरगोन में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो अन्य घायल

मध्यप्रदेश के खरगोन में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 10:33 AM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 10:33 AM IST

खरगोन, 27 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में सात वर्षीय एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बिस्टान थाना क्षेत्र के महारेल और मोमाड़िया गांवों के बीच शनिवार रात हुई।

उप निरीक्षक एस के कैथवास ने बताया कि दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं, जिससे दो पुरुष और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दो घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी

खारी