Bihar News: एक एक कर कुएं में उतरे एक ही परिवार के तीन लोग, दम गुटने से तीनों की मौत, पूरे परिवार में मचा कोहराम
Bihar News: एक एक कर कुएं में उतरे एक ही परिवार के तीन लोग, दम गुटने से तीनों की मौत, पूरे परिवार में मचा कोहराम
Raipur Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- दम घुटने से 3 लोगों की मौत
- जहरीली गैस की चपेट में आने की आशंका
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को एक कुएं की सफाई करते समय संदिग्ध रूप से दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना जहांगीरपुरी इलाके में अपराह्न उस वक्त हुई, जब कुएं के अंदर सफाई के दौरान पीड़ित ‘जहरीली गैस’ की चपेट में आ गए।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान बिंदेश्वर राय (50), विकेश कुमार (30) और रोहित कुमार (21) के रूप में हुई है। वैशाली के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन आनंद ने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत सभी शव कुएं से बाहर निकाले।
हो सकता है कि जहरीली गैस की चपेट में आने से वे अंदर बेहोश हो गए हों। तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि इस घटना का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।

Facebook



