बस्ती में पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, दो को गोली लगी

बस्ती में पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, दो को गोली लगी

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 12:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

बस्ती (उप्र) 18 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की स्वाट, एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और पुरानी बस्ती थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को अलसुबह एक मुठभेड़ के बाद बोलेरो जीप लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है जबकि दो सिपाही भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाशों का नाम अभिमन्‍यु कुमार साहू (बिहार) सोनू पांडेय (कोतवाली देहात, गोंडा) और करन पांडेय है । उन्होंने बताया कि अभिमन्‍यु साहू और सोनू पांडेय को पुलिस की गोली लगी है।

बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना के चैनपुरवा ओवर ब्रिज के पास हुई इस मुठभेड़ में स्‍वाट टीम के सिपाही देवेंद्र निषाद और एसओजी टीम के आदित्‍य पांडेय भी घायल हुए हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई एक बोलेरो, 315 और 12 बोर के दो तमंचे तथा चार कारतूस बरामद किया है।

बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में 16 जून की सुबह एक बोलेरो जीप की लूट हुई थी और वाहन स्वामी की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि बोलेरो लूट की घटना के राजफाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई थी और इस बीच पता चला कि लुटेरे बोलेरो लेकर निकल रहे हैं तो पुलिस टीम ने शुक्रवार को भोर में उनकी घेराबंदी कर दी और इस घेराबंदी के दौरान हुई मुठभेड़ में दो लुटेरों को पुलिस की गोली लगी है।

उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में दो आरक्षी (सिपाही) भी घायल हुए हैं। श्रीवास्तव के मुताबिक इन तीनों अपराधियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन