तीन लापता किशोरियां बरामद, आरोपी गिरफ्तार

तीन लापता किशोरियां बरामद, आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 17, 2021 / 08:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नोएडा, 17 जून (भाषा) नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के खैरपुर गांव से लापता हुई एक किशोरी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को बरामद किया। पुलिस ने किशोरी को अगवा करने वाले आशीष खारी नामक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है और पुलिस किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण करवा रही है। उन्होंने बताया कि खैरपुर गांव से लापता हुई दो नाबालिग बहनों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोरियों को अगवा करने वाले दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं मनीषा मानसी

मानसी