नेशनल कांफ्रेंस के तीन सदस्यों ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ

नेशनल कांफ्रेंस के तीन सदस्यों ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 12:36 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 12:36 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) राज्यसभा में सोमवार को जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन सदस्यों को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई।

शीतकालीन सत्र के पहले दिन राष्ट्रगान की धुन के साथ शुरू हुई उच्च सदन की बैठक की कार्यवाही प्रारंभ होते ही सभापति सी पी राधाकृष्णन ने घोषणा कि राज्यसभा के लिए जम्मू कश्मीर से निर्वाचित तीन सदस्य सदन की सदस्यता की शपथ लेंगे।

इसके बाद जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू, गुरविंदर सिंह ओबराय और चौधरी मोहम्मद रमजान ने सदन की सदस्यता की शपथ ली। सदन के सदस्यों ने मेजें थपथपा कर तीनों नए सदस्यों का स्वागत किया।

भाषा

मनीषा माधव

माधव

माधव