Uncontrolled car collided with tree
बनिहाल/जम्मू: Three people died after two cars fell into the ditch जम्मू कश्मीर में वाहनों के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में बृहस्पतिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंजीत सिंह (32) और उनके रिश्तेदार गुरबक्श सिंह (27) की कार रियासी जिले के चसाना इलाके में हमोसन गांव के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे लगभग 350 फुट गहरी खाई में गिर गई।
Read More: चंद्रबाबू नायडू के रोडशो में बड़ा हादसा, सात लोगों की मौत…
Three people died after two cars fell into the ditch उन्होंने बताया कि उनके शवों को खाई से बाहर निकाला गया और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि रामबन जिले में एक अन्य दुर्घटना में एक कैब जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास केला मोड़ के निकट सुबह करीब सवा सात बजे गहरी खाई में गिर गई।
Read More: 3 करोड़ यात्रियों का डेटा लीक! हैकर ऑनलाइन बेच रहा है नाम, पता और उनके मोबाइल नंबर
अधिकारी ने बताया कि हादसे में श्रीनगर के दलगेट इलाके के निवासी कैब चालक मुदस्सिर अहमद लांगनो (37) की मौत हो गई। लांगनो जम्मू जा रहा था।