कोलकाता, 26 अगस्त (भाषा) दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके में तीन व्यक्तियों की रहस्यमय तरीके से मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पहली घटना में, एक ‘बार डांसर’ ‘ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास’ के पास स्थित एक अतिथि गृह में बेहोश मिली और उसके साथ आए व्यक्ति ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सोमवार को उसे मृत घोषित कर दिया।
अतिथि गृह के कर्मचारियों ने बताया कि दोनों रविवार शाम को आए थे। पुलिस इसे नशा संबंधी मामला मानकर इसकी जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
दूसरी घटना में, लगभग 50 वर्ष के एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव सोमवार को आनंदपुर के एक पिकनिक स्थल पर पेड़ से लटका हुआ मिला। स्थानीय मछुआरों ने दुर्गंध आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया आत्महत्या का संदेह है लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
तीसरी घटना में, नोनाडांगा क्षेत्र के आदर्शनगर स्थित एक घर से एक महिला का शव बरामद हुआ। यह इलाका आनंदपुर थाने के अंतर्गत आता है। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है लेकिन जांच जारी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आनंदपुर थाना क्षेत्र में दर्ज तीनों रहस्यमयी मौतों की जांच की जा रही है। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा
मनीषा सिम्मी
सिम्मी