सड़क हादसे में थानाधिकारी सहित तीन लोगों की मौत

सड़क हादसे में थानाधिकारी सहित तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 04:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

बीकानेर, एक अक्तूबर (भाषा) राजस्थान में बृहस्पतिवार तड़के एक सड़क हादसे में एक थानाधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और ट्रक की टक्कर में पूगल के थानाधिकारी सहित तीन की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों में थानाधिकारी महावीर प्रसाद, कांस्टेबल काशीराम तथा चंदू स्वामी शामिल हैं। ये सभी किसी मामले के आरोपियों की तलाश में बीकानेर आए थे। जब वे लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

पुलिस ने तीनों घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घेाषित कर दिया। एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि पुलिस परिवार ने एक अधिकारी और एक जवान को खो दिया है। यह जिला पुलिस के लिए यह बड़ी क्षति है।

भाषा सं पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी