बोकारो (झारखंड), 23 जनवरी (भाषा) झारखंड के बोकारो जिले में एक स्कूल में बदमाशों द्वारा कथित तौर पर लगाई गई आग में तीन बसें और एक वैन जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
चास के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) प्रवीण कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि शरारती तत्वों ने पिंडराजोरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीझरिया में गुरुकुल पब्लिक स्कूल की चार बसों और एक वैन में आग लगा दी।
उन्होंने कहा, ‘हालांकि, स्कूल के कर्मचारियों ने एक बस को बचा लिया। बदमाशों ने हरकत करने से पहले संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे ताकि घटना का फुटेज रिकॉर्ड न हो सके।’
स्कूल के निदेशक कृष्ण गोपाल पांडे ने बताया कि इस घटना में संस्थान को 1.8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि रोज की तरह बृहस्पतिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद वाहन चालकों ने बच्चों को घर छोड़ दिया और सभी बसों को गैरेज में खड़ा कर दिया।
पांडे ने कहा, “बृहस्पतिवार देर रात स्कूल के सुरक्षा गार्ड देवीलाल महतो गैरेज से सटे कमरे में सो रहे थे। तभी गैरेज से अचानक तेज आवाज आई। जब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो पाया कि वह बाहर से बंद था। इसके बाद उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो गैरेज में खड़ी स्कूल बसें आग की लपटों में घिरी हुई थीं।”
गार्ड ने तुरंत स्कूल निदेशक को फोन कर घटना की जानकारी दी।
निदेशक ने बताया,“मैं भी तुरंत मौके पर पहूंचने की कोशिश कर रहा था लेकिन मेरा दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद मैंने छात्रावास में रहने वाले एक छात्र से दरवाजा खोलने को कहा। छात्र द्वारा दरवाजा खोलने के बाद मैंने सुरक्षा गार्ड का दरवाजा खोला और पुलिस को सूचना दी।”
स्कूल निदेशक ने इस संबंध में पिंडराजोरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
भाषा
राखी माधव
माधव