Home » Ibc24 Originals » Yuzvendra Chahal Spotted with Shefali Bagga After Unfollowing RJ Mahvash
Yuzvendra Chahal & Shefali Bagga : RJ महवश को अनफॉलो करते ही इस हसीना के साथ दिखे युजवेंद्र चहल! मुंबई की सड़कों पर कैमरे में कैद हुई ‘सीक्रेट’ मुलाकात, क्या पक रही है नई खिचड़ी?
Publish Date - January 25, 2026 / 06:03 PM IST,
Updated On - January 25, 2026 / 06:17 PM IST
Yuzvendra Chahal & Shefali Bagga / Image Source : x
HIGHLIGHTS
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के बीच दूरियों की खबरों के बीच नई मुलाकात चर्चा में।
मुंबई में शेफाली बग्गा के साथ स्पॉट हुए चहल, वीडियो वायरल।
कपल पोज से बचते दिखे चहल, नेटिज़न्स के बीच बढ़ा सस्पेंस।
एंटरटेनमेंट डेस्क : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि चहल और आरजे महवश के बीच दूरियां आ गई हैं और दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है। RJ Mahvish अभी फैंस इस ‘अनफॉलो गेम’ को समझने की कोशिश ही कर रहे थे कि चहल की एक नई मुलाकात ने इंटरनेट पर आग लगा दी है।
शेफाली बग्गा संग चहल की ‘सीक्रेट’ मुलाकात?
शनिवार, 24 जनवरी की शाम युजवेंद्र चहल को मुंबई में एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट और मशहूर एंकर शेफाली बग्गा के साथ देखा गया। जैसे ही दोनों का वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई। Yuzvendra Chahal नेटिज़ेंस यानी लोग पूछ रहे हैं कि क्या महवश के बाद अब चहल और शेफाली के बीच कोई नई ‘अंडरस्टैंडिंग’ पक रही है? आपको बता दें कि वीडियो में चहल ब्लैक शर्ट और डेनिम जींस में काफी कूल लग रहे थे, वहीं शेफाली बग्गा ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। हालांकि, दोनों ने अलग-अलग पोज दिए। दिलचस्प मोड़ तब आया जब फोटोग्राफर्स ने उन्हें एक साथ (Couple Pose) पोज देने के लिए कहा, लेकिन चहल तुरंत वहां से आगे बढ़ गए। चहल का इस तरह कतराना अब चर्चा का विषय बन गया है।
Is Chahal now dating Shefali Bagga 😭🙏 ? Were those depressing Instagram stories just for attention?pic.twitter.com/QTyXYQlJYy
इस मुलाकात का वीडियो वायरल होते ही फैंस के मिले-जुले रिएक्शंस आ रहे हैं। जहां कुछ लोग इसे प्रोफेशनल मीटिंग बता रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि महवश को अनफॉलो करने के तुरंत बाद शेफाली के साथ दिखना महज इत्तेफाक नहीं हो सकता। Chahal and Shefali Bagga Mumbai फिलहाल यह मुलाकात किसी प्रोजेक्ट को लेकर थी या सिर्फ एक दोस्ती, इस पर सस्पेंस बरकरार है।