हत्या के जुर्म में तीन लोगों को उम्र कैद की सजा

हत्या के जुर्म में तीन लोगों को उम्र कैद की सजा

  •  
  • Publish Date - January 9, 2024 / 10:10 PM IST,
    Updated On - January 9, 2024 / 10:10 PM IST

जींद (हरियाणा) , नौ जनवरी (भाषा) जींद की एक अदालत ने एक व्यक्ति की हत्या के जुर्म में मंगलवार को तीन अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनायी ।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नेहा नौरिया की अदालत ने रंजिशन गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या करने के जुर्म में तीन दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनायी तथा उनमें से दो पर 30-30 हजार रुपये एवं तीसरे पर 33 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

अभियोजन पक्ष के अनुसार करेला गांव के धर्मबीर ने सात नवंबर 2017 को पुलिस से शिकायत की थी कि उसके भाई सतबीर से विकास की रंजिश थी और इसी रंजिश के चलते विकास ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर सतबीर पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई।

जुलाना थाना पुलिस ने धर्मबीर की शिकायत पर विकास, विजय, मुकेश के खिलाफ हत्या एवं अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था।

भाषा सं राजकुमार