गणतंत्र दिवस समारोह के लिए घाटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक

Ads

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए घाटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 04:45 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 04:45 PM IST

श्रीनगर, 24 जनवरी (भाषा) कश्मीर पुलिस प्रमुख वी के बिरदी ने शनिवार को कहा कि घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़ी बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से इस समारोह का हिस्सा बनने की अपील की।

कश्मीर में गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम स्थल बख्शी स्टेडियम में ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ के बाद पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) बिरदी मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की।

बिरदी ने कहा, ‘हमने बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है, जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भागीदारी है।’ उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम के अलावा पूरी घाटी में संबंधित जिला मुख्यालयों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

आईजीपी ने कहा कि शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से समारोह मनाने के लिए घाटी में इसी तरह के कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और उन्होंने लोगों से उत्सव में शामिल होने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘आम लोगों का अपने परिवार के साथ समारोह में शामिल होने के लिए हार्दिक स्वागत है। स्कूली बच्चों को भी इसमें शामिल होना चाहिए। यह कार्यक्रम सभी के लिए खुला है और हर कोई इसमें आ सकता है।’

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर संभागीय आयुक्त अंशुल गर्ग की अध्यक्षता में बख्शी स्टेडियम में ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ आयोजित किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और ‘मार्च पास्ट’ की सलामी ली।

उन्होंने बताया कि गर्ग ने इस अवसर पर परेड का भी निरीक्षण किया।

भाषा

शुभम माधव

माधव