जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आईईडी की समय पर बरामदगी से बड़ा हादसा टला

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आईईडी की समय पर बरामदगी से बड़ा हादसा टला

  •  
  • Publish Date - January 8, 2023 / 08:57 PM IST,
    Updated On - January 8, 2023 / 08:57 PM IST

राजौरी/जम्मू, आठ जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक विस्फोटक उपकरण आईईडी का समय पर पता चलने से एक बड़ा हादसा टल गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बुढाल इलाके के दंडोटे गांव में तलाशी अभियान के दौरान एक आईईडी बरामद किया गया।

धंगरी गांव में हाल में हुए आतंकवादी हमले के बाद राजौरी में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाये जा रहे हैं। हमले में सात नागरिकों की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे।

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद असलम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आईईडी बरामद होने की पुष्टि की और कहा कि बाद में बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों द्वारा इसे नष्ट कर दिया गया।

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप