केंद्रीय गृह मंत्रालय की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंची टिपरा मोथा की टीम
केंद्रीय गृह मंत्रालय की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंची टिपरा मोथा की टीम
अगरतला, 28 फरवरी (भाषा) टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा के नेतृत्व में उसका तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुधवार शाम नयी दिल्ली पहुंचा। टिपरा मोथा के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।
टिपरा मोथा के नेता अनिमेष देबबर्मा के मुताबिक गृह मंत्रालय की इस बैठक में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के शामिल होने की उम्मीद है।
इससे पहले दिन में त्रिपुरा के प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं ने टिपरासा लोगों के मुद्दे के संवैधानिक समाधान की मांग को लेकर पश्चिम त्रिपुरा जिले के हताई कटार में आमरण अनशन शुरू किया।
अनिमेष देबबर्मा ने कहा कि इस बैठक में प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा, पार्टी अध्यक्ष बी के ह्रांगखाल और पूर्व विधायक राजेश्वर देबबर्मा शामिल होंगे। बैठक के विषय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
भाषा रवि कांत माधव
माधव

Facebook



