Mahua Moitra and Pinaki Misra: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रचाई शादी!.. उम्र में 15 साल बड़े हैं इनके पति, देखें वायरल तस्वीर
अभी तक महुआ या पिनाकी मिश्रा ने शादी की पुष्टि या खंडन नहीं किया है, और दोनों पार्टियों की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं हुआ है।
TMC MP Mahua Moitra marries former BJD MP Pinaki Misra || Image- The Telegraph X Account
- महुआ मोइत्रा ने पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में गुपचुप तरीके से शादी की।
- दोनों की शादी की तस्वीर टेलीग्राफ इंडिया में छपी, सोशल मीडिया पर हुई वायरल।
- महुआ या पिनाकी ने शादी की न पुष्टि की है, न ही खंडन किया।
TMC MP Mahua Moitra marries former BJD MP Pinaki Misra: कोलकता: तृणमूल कांग्रेस की चर्चित नेत्री और पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद महुआ मोइत्रा ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। यह उनकी दूसरी शादी है जो जर्मनी में सम्पन्न हुई है। इस बार मोइना के जीवनसाथी बने है बीजद के नेता और पुरी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा। पिनाकी मिश्रा मोइना से उम्र में करीब 15 साल बड़े है।
वायरल हुई तस्वीर
TMC MP Mahua Moitra marries former BJD MP Pinaki Misra: दोनों के एक तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पिनाकी मिश्रा और महुआ मोइत्रा एक-दुसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे है। इन तस्वीरों को टेलीग्राफ इंडिया ने प्रकाशित किया, जिसके बाद महुआ और पिनाकी की शादी की खबर ने तूल पकड़ लिया। अभी तक महुआ या पिनाकी मिश्रा ने शादी की पुष्टि या खंडन नहीं किया है, और दोनों पार्टियों की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं हुआ है।
The other Operation Sindoor: Trinamool MP @MahuaMoitra marries in quiet wedding in Germany https://t.co/AALx1OgY5Y pic.twitter.com/Yugc1cWsfV
— The Telegraph (@ttindia) June 5, 2025
🚨 Just IN
TMC MP Mahua Moitra marries former BJD MP Pinaki Misra in Germany. pic.twitter.com/nsv4cvBgqZ
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 5, 2025

Facebook



