24th anniversary of terrorist attack on Parliament || Image- AIR India
24th anniversary of terrorist attack on Parliament: नई दिल्ली: आज पूरा देश उन सुरक्षाकर्मियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है जिन्होंने 24 वर्ष पहले 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले में संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई।
इस अवसर पर संसद भवन परिसर में सुरक्षाकर्मियों और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
24th anniversary of terrorist attack on Parliament: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री और संसद सदस्य संसद भवन में सुरक्षाकर्मियों और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इससे पहले कल शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 13 दिसंबर, 2001 को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए आतंकी हमले में संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।
Members observe silence as a mark of respect for those who lost their lives in the terrorist attack on Parliament on December 13, 2001.
Tomorrow, 13 December 2025, marks the 24th anniversary of the tragic terrorist attack on our Parliament that took place on… pic.twitter.com/h00SXObgTl
— SansadTV (@sansad_tv) December 12, 2025