Terrorist attack on Parliament: आज संसद पर आतंकी हमले की 24वीं बरसी.. राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि

24th anniversary of terrorist attack on Parliament: कल शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 13 दिसंबर, 2001 को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए आतंकी हमले में संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 08:38 AM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 08:38 AM IST

24th anniversary of terrorist attack on Parliament || Image- AIR India

HIGHLIGHTS
  • संसद हमले की 24वीं बरसी
  • शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि
  • शीर्ष नेताओं की मौजूदगी

24th anniversary of terrorist attack on Parliament: नई दिल्ली: आज पूरा देश उन सुरक्षाकर्मियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है जिन्होंने 24 वर्ष पहले 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले में संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई।

इस अवसर पर संसद भवन परिसर में सुरक्षाकर्मियों और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

24th anniversary of terrorist attack on Parliament: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री और संसद सदस्य संसद भवन में सुरक्षाकर्मियों और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इससे पहले कल शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 13 दिसंबर, 2001 को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए आतंकी हमले में संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।

इन्हें भी पढ़ें:-