देश के इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 9.3 फीसदी हुआ संक्रमण दर, एक ही दिन में मिले इतने नए मरीज
देश के इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 9.3 फीसदी हुआ संक्रमण दर!! Today Corona Report: Corona Cases Hike Continue in india
नयी दिल्ली: Today Corona Report दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,263 नए मामलों की पुष्टि हुई और संक्रमण दर बढ़कर 9.35 फीसदी पर जा पहुंची। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोविड के एक हजार से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि संक्रमण दर नौवें दिन पांच प्रतिशत से ऊपर दर्ज की गई है।
Read More: DJ के जनरेटर से पूरी गाड़ी में फैली करंट, 10 कांवरियों की मौत, 16 से अधिक घायल
Today Corona Report पिछले एक हफ्ते में राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में शनिवार को 1,333 मामले दर्ज किए गए थे, जो बीते एक महीने के दौरान सबसे ज्यादा थे, जबकि संक्रमण दर 8.39 फीसदी थी और तीन लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई थी।
Read More: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शेउली को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 1,245 मरीजों में संक्रमण की पष्टि हुई थी और एक संक्रमित ने दम तोड़ा था तथा संक्रमण दर 7.36 प्रतिशत थी। दिल्ली में कुल मामले 19,55,771 पहुंच गए हैं, जबकि मृतक संख्या 26,311 हो गई है। एक दिन पहले 13,511 नमूनों की जांच की गई थी।
सरकार के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 4,509 है, जबकि 2,977 संक्रमित घर में पृथकवास में हैं। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित 9,402 बिस्तरों में से रविवार तक सिर्फ 289 पर ही मरीज भर्ती थे। कोविड देखभाल केंद्र एवं कोविड स्वास्थ्य केंद्रों के बिस्तर भी खाली पड़े हैं। बुलेटि में बताया गया है कि शहर में 169 निषेध क्षेत्र हैं।
Read More: भोलेनाथ का अभिषेक करने से मिलेगा फायदा | मन होगा शांत | उपाय | Sitare Hamare

Facebook



