Swachhata Pakhwada 2024
बिलासपुर
फिलिस्तीन झंडा विवाद मामला
समुदाय विशेष ने कलेक्ट्रेट के सामने किया चक्काजाम
आरोपियों के पक्ष में किया चक्काजाम
न्याय की मांग को लेकर कर रहे नारेबाजी
जमानत के बाद भी आरोपियों को रिहा न करने का कर रहे विरोध
मामले में कल 5 आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
ईद मिलाद उन नबी पर आरोपियों ने लगाया था फिलिस्तीन का झंडा
कवर्धा अपडेट-
लोहारिडीह अग्निकांड के एक आरोपी की जेल में मौत
न्यायिक हिरासत में जेल में आरोपी प्रशांत साहू की मौत
बड़ी संख्या में कांग्रेस और साहू समाज के लोग धरने पर बैठे
जिला अस्पताल के मरच्यूरी के सामने धरने पर बैठे
परिजनों ने पंचनामा रिपोर्ट में हस्ताक्षर करने से किया इंकार
1 करोड़ रु और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग
बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद
कुछ देर में डिप्टी CM विजय शर्मा समाज के लोगों से करेंगे मुलाकात
रायगढ़
तमनार रायगढ़ मार्ग में केसलापाट पर बना पुल का एक हिस्सा गिरा। भारी वाहनों का आवागमन हुआ बाधित। डायवर्ट रूट से रवाना की जा रही बड़ी गाड़ियां। कार और बाइक सवारों का आवागमन जारी । तमनार पुलिस ने भारी गाड़ियों का आवागमन कराया बंद। काफी पुराना था पुल।
जबलपुर- हाईवा ट्रक और मज़दूरों से भरे लोडिंग ऑटो में टक्कर का मामला
हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7
हादसे में 10 गम्भीर घायलों का इलाज जारी
CM मोहन यादव ने मृतकों को स्वीकृत की 4-4 लाख रु की आर्थिक सहायता
सिहोरा-मझगंवा रोड पर हुआ है भीषण सड़क हादसा
खमरिया गांव से मजदूरी कर प्रतापपुर गांव लौट रहे थे मजदूर।
भोपाल....
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान..
केंद्र सरकार ने अपने घोषणा पत्र में वन नेशन वन इलेक्शन का वादा किया था..
अपने इस वादे को केंद्रीय कैबिनेट ने फैसला लेकर पूरा किया है..
100 दिन के तीसरे कार्यकाल का बड़ा निर्णय..
रामनाथ कोविद की अध्यक्षता में समिति गठित की थी उनकी सिफारिश को स्वीकार किया..
1951 से लेकर 1967 तक लोकसभा विधानसभा के चुनाव एक साथ होते रहे थे..
1999 में सिफारिश की थी एक साथ चुनाव होने चाहिए..
अनावश्यक खर्चों को रोकने के लिए बड़ा निर्णय..
इंदौर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मृगनैनी शोरूम से खरीदी दो साड़ियां
डिजिटल पेमेंट मोड़ को राष्ट्रपति ने दिया बढ़ावा
यूपीआई से राष्ट्रपति ने किया पेमेंट
माहेश्वरी और चंदेरी प्रिंट की दो साड़ियां महामहिम ने खरीदी,
दोनों साड़ियों की कीमत तकरीबन 22,000 रुपए,
पीएम मोदी ने भी डिजिटल पे यूपीआई को बढ़ावा दिया है
कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "यह खुशी की बात है, हमारी मुख्यमंत्री भी कहती थीं कि हर दिन चुनाव हो रहे हैं, विकास और काम नहीं हो रहा है। अब सारे चुनाव एक साथ एक बार में होंगे और पांच साल काम करें। हर चुनाव में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं, यह किसका पैसा है? हमारा और आपका पैसा ही है। यह अच्छा निर्णय है और विरोधियों को भी इसका समर्थन करना चाहिए।"
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "यह खुशी की बात है, हमारी मुख्यमंत्री भी कहती थीं कि हर दिन चुनाव हो रहे हैं, विकास और काम नहीं हो रहा है। अब सारे चुनाव एक साथ एक बार में होंगे और पांच साल काम करें। हर चुनाव में करोड़ों रुपए खर्च होते… pic.twitter.com/k2mO6BYLyE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
इंदौर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मृगनैनी शोरूम से खरीदी दो साड़ियां
डिजिटल पेमेंट मोड़ को राष्ट्रपति ने दिया बढ़ावा
यूपीआई से राष्ट्रपति ने किया पेमेंट
माहेश्वरी और चंदेरी प्रिंट की दो साड़ियां महामहिम ने खरीदी,
दोनों साड़ियों की कीमत तकरीबन 22,000 रुपए,
पीएम मोदी ने भी डिजिटल पे यूपीआई को बढ़ावा दिया है
भिलाई: महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
गणेश विसर्जन से देर से लौटाने पर पति से हुआ था विवाद
सुसाइड करने से पहले वाट्सएप में लगाई स्टेटस
मृतका ने वाट्सएप स्टेटस में लिखा
मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं
मेरे परिवार वालों को परेशान नहीं किया जाए
स्मृतिनगर थाना क्षेत्र की घटना
दिल्ली: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "हमने महिलाओं, युवाओं, किसानों के लिए गारंटी दी है...बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है.."
#WATCH दिल्ली: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "हमने महिलाओं, युवाओं, किसानों के लिए गारंटी दी है...बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है.." pic.twitter.com/ewu0R4zkCf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
जबलपुर- राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयानों का विरोध
युवक कांग्रेस ने गधों पर लगाए नेताओं के मुख़ौटे
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, यूपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह, शिंदे शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ के मुख़ौटे
गधों को तीनों नेताओं के मुख़ौटे लगाकर निकाली रैली
आधारताल में किया विरोध प्रदर्शन।
दिल्ली....
वन नेशन वन इलेक्शन के फैसले पर देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने आज ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 'एक देश-एक चुनाव' के प्रस्ताव को मंजूरी दी है......
विकास की क्रमिक निरंतरता सुनिश्चित करने, चुनावी व्यय को घटाने और देश के संसाधनों का राष्ट्रहित में उपयोग बढ़ाने की दिशा में यह निर्णय महती भूमिका निभाएगा....
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर होने वाले चुनावों के कारण विकास कार्यों में बाधा आती है और साथ ही राष्ट्रीय कोष पर भी अतिरिक्त भार आता है.....
वन नेशन वन इलेक्शन से भारी चुनाव खर्च में कमी आएगी और सरकारी खजाने पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा...
साथ ही विकास को भी नई गति मिलेगी....
इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन!......
मुरैना: तेज बारिश के कारण कई जगहों पर मकान गिरे
मकानों में रखे सामान भी पूरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त
मकान गिरने से लाखों रुपए का हुआ नुकसान
अधिकारियों ने सर्वे कराकर जल्ग मुआवजा दिलाने दिया आश्वासन
पोरसा थाने के शहर और ग्रामीण क्षेत्र का मामला
मछेड़ी, कठुआ (जम्मू-कश्मीर): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "इस बार जम्मू-कश्मीर में जो चुनाव हो रहा है उसमें जिस प्रकार का जोश और उत्साह मैं आपके में देख रहा हूं निश्चित रूप से मेरे मन संदेह नहीं है मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि इस बार जम्मू-कश्मीर की जनता एक नया इतिहास रचने जा रही है। यहां पर कमल खिलाने जा रही है। आज पहले चरण का मतदान हो रहा है पहले चरण के मतदान में आज लोगों में जो जोश है ये बताता है कि लोग अमन-शांति और विकास चाहते हैं..."
#WATCH मछेड़ी, कठुआ (जम्मू-कश्मीर): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "इस बार जम्मू-कश्मीर में जो चुनाव हो रहा है उसमें जिस प्रकार का जोश और उत्साह मैं आपके में देख रहा हूं निश्चित रूप से मेरे मन संदेह नहीं है मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि इस बार जम्मू-कश्मीर की… pic.twitter.com/ISwvLiu53V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
देहरादून (उत्तराखंड): केंद्रीय मंत्रिमंडल में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "ये निर्णय केवल गिमिक है, उन्हें हार दिखाई दे रही है वह जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में पूरी तरह से हार रहे हैं। जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर भी बीजेपी को हार दिखाई दे रही है और महाराष्ट्र तथा झारखंड में भी हार दिखाई दे रही है। हार से ध्यान हटाने के लिए वह इस तरीके का प्रपंच रच रहे हैं।"
#WATCH देहरादून (उत्तराखंड): केंद्रीय मंत्रिमंडल में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "ये निर्णय केवल गिमिक है, उन्हें हार दिखाई दे रही है वह जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में पूरी तरह से हार रहे हैं। जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर भी बीजेपी को… pic.twitter.com/nvxVWqoiGV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
अपडेट
जांजगीर: सलखना गांव के युवक की हत्या का मामला
परिजन ने ज्यादा आरोपियों के शामिल होने की कही बात
शिवरीनारायण थाना पहुंचे परिजन
पुलिस की कार्रवाई पर जताई नाराजगी
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
महानदी के पास बोरे में मिली थी युवक की लाश
बैकुंठपुर
ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
शासकीय महाविद्यालय के सामने किया प्रदर्शन
महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी
अतिथि व्याख्याता शिक्षक की नियुक्ति में मनमानी करने का लगाया आरोप
प्राचार्य की मनमानी को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "इस देश में वन नेशन वन इलेक्शन था, मोदी जी कोई नायाब हीरा नहीं ला रहे हैं। 1962 के बाद वह क्यों हटा क्योंकि एकल पार्टी का प्रभुत्व खत्म होने लगे... मैं पहले इसका मसौदा देखूंगा। मान लीजिए- चुनाव होते हैं, उत्तर प्रदेश में बनी हुई सरकार गिर जाती है तो फिर क्या होगा? क्या आप राष्ट्रपति शासन लगाएंगे? क्या राज्यपाल के माध्यम से अगले चुनाव तक व्यवस्था होगी या फिर से चुनाव होंगे?... ये(भाजपा) लोग ध्यान भटकाने में माहिर हो गए हैं कि कैसे मौलिक चीज़ों से ध्यान हटाया जाए। आज देश को रोजगार चाहिए... क्या वन नेशन वन इलेक्शन रोजगार की करोड़ों संभावनाएं बना देगा?... आप खत्म हो जाएंगे लेकिन विविधता बरकरार रहेगी।"
#WATCH दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "इस देश में वन नेशन वन इलेक्शन था, मोदी जी कोई नायाब हीरा नहीं ला रहे हैं। 1962 के बाद वह क्यों हटा क्योंकि एकल पार्टी का प्रभुत्व खत्म होने लगे... मैं पहले इसका मसौदा देखूंगा। मान लीजिए- चुनाव होते हैं, उत्तर… pic.twitter.com/0a7G2hqTz9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
ग्वालियर
मुस्लिम समाज ने घेरा माधवगंज थाना,
इष्टा पर धार्मिक पोस्ट और कमेंट करने के मामले में घेरा,
आरोपी पर कार्यवाही की मांग को लेकर जुलूस बनाकर थाने पहुंचे,
आपागंज के मुस्लिम समाज के लोग,
मनीष बाथम पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप,
पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर कराया शांत,
आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर रही पुलिस
फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में
तनाव को देखते हुए पुलिस ने आपागंज ईलाके में निकाला फ्लैग मार्च
जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे लोगों को वापस उनके घरों में भेजा
भोपाल....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान...
भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है....
मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं....
साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा....
यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है....
ग्वालियर
मेमू ट्रेन उद्घाटन स्थागित,
जौरा अलापुर से कैलारस के बीच 19 सितंबर से चलने वाली थी ट्रेन,
ट्रेन को जौरा अलापुर से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर सांसद शिव मंगल सिंह तोमर को हरी झंडी दिखाकर करना था रवाना,
उत्तर मध्य रेलवे जारी की सूचना,
अलापुर-कैलारस के रेलवे ट्रेक की ओएचई क्षतिग्रस्त हुई,
बारिश के कारण हुई क्षतिग्रस्त,
ट्रेन ग्वालियर से जौरा जाएंगी,
अलापुर से कैलारस तक के लिए स्थागित।
दौर राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट,
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कि करेंगे अगवानी
अब से कुछ देर बाद जयपुर से इंदौर पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,
एयरपोर्ट से सीधे एमजी रोड मृगनयनी शोरूम आएंगे राष्ट्रपति
पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी मिलने पर जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "ये बदल रहे भारत की तस्वीर और बेहतर बनेगी। चुनाव के खर्च का जो भीमकाय आकार है उसको काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा। मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग कतार में लगेंगे...समय पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी और बेहतर तरीके से होगी। कैबिनेट के इस फैसले से अब यह मार्ग प्रशस्त हो गया है कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव भविष्य में जब होंगे तो एक साथ कराए जाने का रास्ता तय हो गया है..'
#WATCH पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी मिलने पर जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "ये बदल रहे भारत की तस्वीर और बेहतर बनेगी। चुनाव के खर्च का जो भीमकाय आकार है उसको काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा। मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या… pic.twitter.com/S4Ce0rSjKk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, "...आज के समय और संविधान के अंतर्गत यह संभव नहीं है... मान लीजिए-जनवरी 2025 से वन नेशन वन इलेक्शन लागू हो गया है, अब पूरे देश की विधानसभाओं और लोकसभा के एक साथ चुनाव होंगे। किसी राज्य या केंद्र की सरकार दो साल बाद गिर जाती है और यह सरकार पांच साल तक के लिए चुनी जाती है, यानि उसका अगला चुनाव 2032(जहां की सरकार गिरी हो) में आएगा और बाकी जगहों पर चुनाव 2030 में होंगे, तो इस स्थिति में वन नेशन वन इलेक्शन का क्या होगा? यह संभव ही नहीं है... संविधान के उन प्रावधान का क्या होगा जिसमें कहा गया है ऐसी खाली जगहें जो 6 महीने तक खाली रही हैं वहां पर चुनाव कराना अनिवार्य है। इस प्रावधान में भी फिर संशोधन करना पड़ेगा।"
#WATCH दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, "...आज के समय और संविधान के अंतर्गत यह संभव नहीं है... मान लीजिए-जनवरी 2025 से वन नेशन वन इलेक्शन लागू हो गया है, अब पूरे देश की विधानसभाओं और लोकसभा के एक साथ चुनाव… pic.twitter.com/XklEpflVIA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
रायपुर
पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बयान पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार
संघ सामाजिक संगठन है, देश के विकास के लिए सामाजिक समरसता के लिए, आपसी सामंजस बैठने के लिए काम करता है
इसलिए इस तरह की बैठकें होते रहती है
आतंक कौन फैलता है, धर्म जाति के नाम पर कौन लड़ा रहा है, बलौदा बाजार का कलेक्ट्रेड किसने जलाया, अमेरिका में देश के खिलाफ बात कौन कर रहा है ये पूरा देश जानता हैं
रायपुर
मोदी कैबिनेट के वन नेशन वन इलेक्शन के फैसले पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बयान
कहा कि इससे विकास के कार्यों में तेजी आएगी
समय के साथ-साथ अलग-अलग चुनाव होने से जो खर्चा होता था उसमें भी बचत होगी
ये मोदी कैबिनेट का अभूतपूर्व फैसला है
विदिशा: जबलपुर तहसील पर FIR दर्ज होने का मामला
जिले के सभी तहसीलदार हुए लामबंद
आज से सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार अवकाश पर रहेंगे
डिप्टी कलेक्टर प्रदेश व्यापी आव्हान को लेकर अवकाश पर रहेंगे
FIR वापसी को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट की मंजूरी
मामले पर MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा
वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस की लाइन आएगी
BJP लोकतांत्रिक विचारों को कभी स्वीकार करती नहीं
भाजपा की मातृ संस्था में कभी चुनाव नहीं होती
रायपुर
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, मोदी कैबिनेट का यह अभूतपूर्व फैसला है
अलग-अलग समय पर चुनाव होने से समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था, लोगों के काम प्रभावित होते थे
बार आचार संहिता लगने से विकास के काम प्रभावित नहीं होंगे
अब एक साथ चुनाव होने से इससे मुक्ति मिलेगी
निश्चित रूप से विपक्ष इससे सहमत होगा
बलरामपुर: गणेश विसर्जन में पथराव करने वाले आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पथराव करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीते कल पथराव में लड़की के सिर में आई थी चोट
पथराव करने वालों में 1 शिक्षक भी है शामिल
बरियो और राजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
बालासोर: ओडिशा CM मोहन चरण माझी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
#WATCH बालासोर: ओडिशा CM मोहन चरण माझी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
(सौजन्य: I&PR) pic.twitter.com/SY0MfOyQtA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा, 'हरियाणा में कांग्रेस सरकार 18 साल से ऊपर की हर महिला को सशक्त बनाने के लिए 2000 रुपये प्रति माह देगी...हम सभी महिलाओं को 500 रुपये में LPG गैस सिलेंडर देंगे....हम बुजुर्गों को 6,000 रुपये पेंशन देंगे... पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी...राज्य में 2 लाख खाली सरकारी नौकरियों को भरा जाएगा...कांग्रेस हरियाणा को नशा मुक्त बनाएगी। चिरंजीवी योजना की तर्ज पर 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा। 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी..."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान भी मौजूद रहे।
#WATCH कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस… pic.twitter.com/jrlRrqCQ4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
बलौदाबाजार: आदिवासी विकास विभाग के कर्मचारी बैठे धरने पर
करीब 70 कर्मचारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे
बीते 4 सालों से नियमित वेतनमान की कर रहे मांग
छग के 19 जिलों में नियमित किए जा चुके है कर्मचारी
श्रम सम्मान राशि भी बीते 1 साल से नही मिला
कर्मचारियों ने सहायक आयुक्त पर भेदभाव का लगाया आरोप
कर्मचारियों ने सहायक आयुक्त को दी चेतावनी
15 दिन के भीतर नियमित नहीं होने पर दी चेतावनी
परिवार सहित ऑफिस के बाहर हड़ताल पर बैठने दी चेतावन
अंबिकापुर
भुताही कैम्प में आरक्षक द्वारा गोली बारी करने का मामला
आईजी ने दी घटना क्रम की जानकारी
आरक्षक अजय सिदार ने चलाई गोली
4 साथी आरक्षकों पर चलाई गोली
2 आरक्षकों की हुई मौत 2 घायल
आज सुबह सीएफ कैम्प में हुई थी गोलीबारी
घायलो को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बलरामपुर एसपी मौके पर पहुंचे
घटना का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
#JammuKashmirAssemblyElections2024 चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 41.17% मतदान हुआ। अनंतनाग-37.90% डोडा-50.81% किश्तवाड़-56.86% कुलगाम-39.91% पुलवामा-29.84% रामबन-49.68% शोपियां-38.72%
पखांजूर: शिक्षा के नाम पर अश्लील हरकत
ट्यूशन पढ़ने आई बच्ची से शिक्षक ने की छेड़छाड़
अश्लील वीडियो दिखा कर किया छेड़छाड़
बच्ची ने घर जाकर परिजनों को बताई घटना
गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत मे लिया
बांदे थाना क्षेत्र की घटना
जबलपुर- चाकुओं से गोदकर युवक की नृशंस हत्या,
गणेश विसर्जन कर लौट रहे युवक को उतारा मौत के घाट,
विसर्जन के दौरान मृतक का आरोपियों का हुआ था विवाद,
23 वर्षीय विकास बंजारा बताया जा रहा मृतक युवक का नाम,
3 आरोपी गिरफ्तार
माढ़ोताल थाना क्षेत्र के रेगवा की घटना।
लखनऊ: बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सरकार स्वागत करती है। किसी की निजी संपत्ति पर सरकार कार्रवाई नहीं करती। सरकारी ज़मीन पर कोई कब्ज़ा कर रहा है, अपराध से संपत्ति अर्जित करके निर्माण कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।"
#WATCH लखनऊ: बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सरकार स्वागत करती है। किसी की निजी संपत्ति पर सरकार कार्रवाई नहीं करती। सरकारी ज़मीन पर कोई कब्ज़ा कर रहा है, अपराध से संपत्ति अर्जित… pic.twitter.com/Y5rxE8vGJ9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
PM Modi Tweeted on One Nation One Election: नई दिल्ली: लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की दिशा में एक कदम उठाते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। इस प्रस्ताव पर देशभर में चर्चाएं शुरू हो गई है। विपक्ष ने जहां इस कदम को देश के संघवाद के लिए खतरा बताया हैं तो सत्ता दल के नेता इस कदम को ऐतिहासिक और लोकतंत्र के जरूरी बताने में जुटे हुए है।
वही अब इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। अपने पोस्ट में मोदी ने लिखा कि कैबिनेट ने एक साथ चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। मैं इस प्रयास का नेतृत्व करने और हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला से परामर्श करने के लिए हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी को बधाई देता हूं। यह हमारे लोकतंत्र को और भी अधिक जीवंत और सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
The Cabinet has accepted the recommendations of the High-Level Committee on Simultaneous Elections. I compliment our former President, Shri Ram Nath Kovind Ji for spearheading this effort and consulting a wide range of stakeholders.
This is an important step towards making our…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2024
PM Modi Tweeted on One Nation One Election: इस प्रस्ताव के विरोध में बयान देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव’ का लगातार विरोध किया, क्योंकि इससे संघवाद समाप्त हो जाएगा और लोकतंत्र से समझौता होगा।
दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की ओर से ‘एक देश, एक चुनाव’ के संबंध में की गई सिफारिश को मंजूर किए जाने के कुछ ही मिनट बाद हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा कि समय-समय पर चुनाव कराने से लोकतांत्रिक जवाबदेही में सुधार आता है।
PM Modi Tweeted on One Nation One Election: ओवैसी ने कहा, ‘‘मैंने ‘एक देश, एक चुनाव’ का लगातार विरोध किया है, क्योंकि यह समाधान नहीं, बल्कि एक समस्या है। यह संघवाद को नष्ट कर देगा और लोकतंत्र से समझौता करेगा, जो हमारे संविधान के मूलभूत ढांचे का हिस्सा है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कई चुनाव किसी के लिए समस्या नहीं हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी अमित शाह के लिए हैं, क्योंकि उनके सामने यहां तक कि नगर निगम और स्थानीय निकाय चुनाव में भी प्रचार करने की मजबूरी है।
#WATCH | Hyderabad | On One Nation One Election, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “…You can’t do things based on your convenience. The constitution will function based on constitutional principles. It has always been the ideology of BJP and RSS – they don’t want regional… pic.twitter.com/U6EuCfE7K9
— ANI (@ANI) September 18, 2024
बिलासपुर
फिलिस्तीन झंडा विवाद मामला
समुदाय विशेष ने कलेक्ट्रेट के सामने किया चक्काजाम
आरोपियों के पक्ष में किया चक्काजाम
न्याय की मांग को लेकर कर रहे नारेबाजी
जमानत के बाद भी आरोपियों को रिहा न करने का कर रहे विरोध
मामले में कल 5 आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
ईद मिलाद उन नबी पर आरोपियों ने लगाया था फिलिस्तीन का झंडा
कवर्धा अपडेट-
लोहारिडीह अग्निकांड के एक आरोपी की जेल में मौत
न्यायिक हिरासत में जेल में आरोपी प्रशांत साहू की मौत
बड़ी संख्या में कांग्रेस और साहू समाज के लोग धरने पर बैठे
जिला अस्पताल के मरच्यूरी के सामने धरने पर बैठे
परिजनों ने पंचनामा रिपोर्ट में हस्ताक्षर करने से किया इंकार
1 करोड़ रु और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग
बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद
कुछ देर में डिप्टी CM विजय शर्मा समाज के लोगों से करेंगे मुलाकात
रायगढ़
तमनार रायगढ़ मार्ग में केसलापाट पर बना पुल का एक हिस्सा गिरा। भारी वाहनों का आवागमन हुआ बाधित। डायवर्ट रूट से रवाना की जा रही बड़ी गाड़ियां। कार और बाइक सवारों का आवागमन जारी । तमनार पुलिस ने भारी गाड़ियों का आवागमन कराया बंद। काफी पुराना था पुल।
जबलपुर- हाईवा ट्रक और मज़दूरों से भरे लोडिंग ऑटो में टक्कर का मामला
हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7
हादसे में 10 गम्भीर घायलों का इलाज जारी
CM मोहन यादव ने मृतकों को स्वीकृत की 4-4 लाख रु की आर्थिक सहायता
सिहोरा-मझगंवा रोड पर हुआ है भीषण सड़क हादसा
खमरिया गांव से मजदूरी कर प्रतापपुर गांव लौट रहे थे मजदूर।
भोपाल....
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान..
केंद्र सरकार ने अपने घोषणा पत्र में वन नेशन वन इलेक्शन का वादा किया था..
अपने इस वादे को केंद्रीय कैबिनेट ने फैसला लेकर पूरा किया है..
100 दिन के तीसरे कार्यकाल का बड़ा निर्णय..
रामनाथ कोविद की अध्यक्षता में समिति गठित की थी उनकी सिफारिश को स्वीकार किया..
1951 से लेकर 1967 तक लोकसभा विधानसभा के चुनाव एक साथ होते रहे थे..
1999 में सिफारिश की थी एक साथ चुनाव होने चाहिए..
अनावश्यक खर्चों को रोकने के लिए बड़ा निर्णय..
इंदौर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मृगनैनी शोरूम से खरीदी दो साड़ियां
डिजिटल पेमेंट मोड़ को राष्ट्रपति ने दिया बढ़ावा
यूपीआई से राष्ट्रपति ने किया पेमेंट
माहेश्वरी और चंदेरी प्रिंट की दो साड़ियां महामहिम ने खरीदी,
दोनों साड़ियों की कीमत तकरीबन 22,000 रुपए,
पीएम मोदी ने भी डिजिटल पे यूपीआई को बढ़ावा दिया है
कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "यह खुशी की बात है, हमारी मुख्यमंत्री भी कहती थीं कि हर दिन चुनाव हो रहे हैं, विकास और काम नहीं हो रहा है। अब सारे चुनाव एक साथ एक बार में होंगे और पांच साल काम करें। हर चुनाव में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं, यह किसका पैसा है? हमारा और आपका पैसा ही है। यह अच्छा निर्णय है और विरोधियों को भी इसका समर्थन करना चाहिए।"
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "यह खुशी की बात है, हमारी मुख्यमंत्री भी कहती थीं कि हर दिन चुनाव हो रहे हैं, विकास और काम नहीं हो रहा है। अब सारे चुनाव एक साथ एक बार में होंगे और पांच साल काम करें। हर चुनाव में करोड़ों रुपए खर्च होते… pic.twitter.com/k2mO6BYLyE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
इंदौर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मृगनैनी शोरूम से खरीदी दो साड़ियां
डिजिटल पेमेंट मोड़ को राष्ट्रपति ने दिया बढ़ावा
यूपीआई से राष्ट्रपति ने किया पेमेंट
माहेश्वरी और चंदेरी प्रिंट की दो साड़ियां महामहिम ने खरीदी,
दोनों साड़ियों की कीमत तकरीबन 22,000 रुपए,
पीएम मोदी ने भी डिजिटल पे यूपीआई को बढ़ावा दिया है
भिलाई: महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
गणेश विसर्जन से देर से लौटाने पर पति से हुआ था विवाद
सुसाइड करने से पहले वाट्सएप में लगाई स्टेटस
मृतका ने वाट्सएप स्टेटस में लिखा
मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं
मेरे परिवार वालों को परेशान नहीं किया जाए
स्मृतिनगर थाना क्षेत्र की घटना
दिल्ली: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "हमने महिलाओं, युवाओं, किसानों के लिए गारंटी दी है...बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है.."
#WATCH दिल्ली: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "हमने महिलाओं, युवाओं, किसानों के लिए गारंटी दी है...बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है.." pic.twitter.com/ewu0R4zkCf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
जबलपुर- राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयानों का विरोध
युवक कांग्रेस ने गधों पर लगाए नेताओं के मुख़ौटे
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, यूपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह, शिंदे शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ के मुख़ौटे
गधों को तीनों नेताओं के मुख़ौटे लगाकर निकाली रैली
आधारताल में किया विरोध प्रदर्शन।
दिल्ली....
वन नेशन वन इलेक्शन के फैसले पर देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने आज ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 'एक देश-एक चुनाव' के प्रस्ताव को मंजूरी दी है......
विकास की क्रमिक निरंतरता सुनिश्चित करने, चुनावी व्यय को घटाने और देश के संसाधनों का राष्ट्रहित में उपयोग बढ़ाने की दिशा में यह निर्णय महती भूमिका निभाएगा....
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर होने वाले चुनावों के कारण विकास कार्यों में बाधा आती है और साथ ही राष्ट्रीय कोष पर भी अतिरिक्त भार आता है.....
वन नेशन वन इलेक्शन से भारी चुनाव खर्च में कमी आएगी और सरकारी खजाने पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा...
साथ ही विकास को भी नई गति मिलेगी....
इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन!......
मुरैना: तेज बारिश के कारण कई जगहों पर मकान गिरे
मकानों में रखे सामान भी पूरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त
मकान गिरने से लाखों रुपए का हुआ नुकसान
अधिकारियों ने सर्वे कराकर जल्ग मुआवजा दिलाने दिया आश्वासन
पोरसा थाने के शहर और ग्रामीण क्षेत्र का मामला
मछेड़ी, कठुआ (जम्मू-कश्मीर): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "इस बार जम्मू-कश्मीर में जो चुनाव हो रहा है उसमें जिस प्रकार का जोश और उत्साह मैं आपके में देख रहा हूं निश्चित रूप से मेरे मन संदेह नहीं है मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि इस बार जम्मू-कश्मीर की जनता एक नया इतिहास रचने जा रही है। यहां पर कमल खिलाने जा रही है। आज पहले चरण का मतदान हो रहा है पहले चरण के मतदान में आज लोगों में जो जोश है ये बताता है कि लोग अमन-शांति और विकास चाहते हैं..."
#WATCH मछेड़ी, कठुआ (जम्मू-कश्मीर): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "इस बार जम्मू-कश्मीर में जो चुनाव हो रहा है उसमें जिस प्रकार का जोश और उत्साह मैं आपके में देख रहा हूं निश्चित रूप से मेरे मन संदेह नहीं है मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि इस बार जम्मू-कश्मीर की… pic.twitter.com/ISwvLiu53V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
देहरादून (उत्तराखंड): केंद्रीय मंत्रिमंडल में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "ये निर्णय केवल गिमिक है, उन्हें हार दिखाई दे रही है वह जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में पूरी तरह से हार रहे हैं। जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर भी बीजेपी को हार दिखाई दे रही है और महाराष्ट्र तथा झारखंड में भी हार दिखाई दे रही है। हार से ध्यान हटाने के लिए वह इस तरीके का प्रपंच रच रहे हैं।"
#WATCH देहरादून (उत्तराखंड): केंद्रीय मंत्रिमंडल में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "ये निर्णय केवल गिमिक है, उन्हें हार दिखाई दे रही है वह जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में पूरी तरह से हार रहे हैं। जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर भी बीजेपी को… pic.twitter.com/nvxVWqoiGV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
अपडेट
जांजगीर: सलखना गांव के युवक की हत्या का मामला
परिजन ने ज्यादा आरोपियों के शामिल होने की कही बात
शिवरीनारायण थाना पहुंचे परिजन
पुलिस की कार्रवाई पर जताई नाराजगी
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
महानदी के पास बोरे में मिली थी युवक की लाश
बैकुंठपुर
ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
शासकीय महाविद्यालय के सामने किया प्रदर्शन
महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी
अतिथि व्याख्याता शिक्षक की नियुक्ति में मनमानी करने का लगाया आरोप
प्राचार्य की मनमानी को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "इस देश में वन नेशन वन इलेक्शन था, मोदी जी कोई नायाब हीरा नहीं ला रहे हैं। 1962 के बाद वह क्यों हटा क्योंकि एकल पार्टी का प्रभुत्व खत्म होने लगे... मैं पहले इसका मसौदा देखूंगा। मान लीजिए- चुनाव होते हैं, उत्तर प्रदेश में बनी हुई सरकार गिर जाती है तो फिर क्या होगा? क्या आप राष्ट्रपति शासन लगाएंगे? क्या राज्यपाल के माध्यम से अगले चुनाव तक व्यवस्था होगी या फिर से चुनाव होंगे?... ये(भाजपा) लोग ध्यान भटकाने में माहिर हो गए हैं कि कैसे मौलिक चीज़ों से ध्यान हटाया जाए। आज देश को रोजगार चाहिए... क्या वन नेशन वन इलेक्शन रोजगार की करोड़ों संभावनाएं बना देगा?... आप खत्म हो जाएंगे लेकिन विविधता बरकरार रहेगी।"
#WATCH दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "इस देश में वन नेशन वन इलेक्शन था, मोदी जी कोई नायाब हीरा नहीं ला रहे हैं। 1962 के बाद वह क्यों हटा क्योंकि एकल पार्टी का प्रभुत्व खत्म होने लगे... मैं पहले इसका मसौदा देखूंगा। मान लीजिए- चुनाव होते हैं, उत्तर… pic.twitter.com/0a7G2hqTz9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
ग्वालियर
मुस्लिम समाज ने घेरा माधवगंज थाना,
इष्टा पर धार्मिक पोस्ट और कमेंट करने के मामले में घेरा,
आरोपी पर कार्यवाही की मांग को लेकर जुलूस बनाकर थाने पहुंचे,
आपागंज के मुस्लिम समाज के लोग,
मनीष बाथम पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप,
पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर कराया शांत,
आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर रही पुलिस
फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में
तनाव को देखते हुए पुलिस ने आपागंज ईलाके में निकाला फ्लैग मार्च
जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे लोगों को वापस उनके घरों में भेजा
भोपाल....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान...
भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है....
मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं....
साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा....
यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है....
ग्वालियर
मेमू ट्रेन उद्घाटन स्थागित,
जौरा अलापुर से कैलारस के बीच 19 सितंबर से चलने वाली थी ट्रेन,
ट्रेन को जौरा अलापुर से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर सांसद शिव मंगल सिंह तोमर को हरी झंडी दिखाकर करना था रवाना,
उत्तर मध्य रेलवे जारी की सूचना,
अलापुर-कैलारस के रेलवे ट्रेक की ओएचई क्षतिग्रस्त हुई,
बारिश के कारण हुई क्षतिग्रस्त,
ट्रेन ग्वालियर से जौरा जाएंगी,
अलापुर से कैलारस तक के लिए स्थागित।
दौर राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट,
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कि करेंगे अगवानी
अब से कुछ देर बाद जयपुर से इंदौर पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,
एयरपोर्ट से सीधे एमजी रोड मृगनयनी शोरूम आएंगे राष्ट्रपति
पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी मिलने पर जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "ये बदल रहे भारत की तस्वीर और बेहतर बनेगी। चुनाव के खर्च का जो भीमकाय आकार है उसको काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा। मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग कतार में लगेंगे...समय पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी और बेहतर तरीके से होगी। कैबिनेट के इस फैसले से अब यह मार्ग प्रशस्त हो गया है कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव भविष्य में जब होंगे तो एक साथ कराए जाने का रास्ता तय हो गया है..'
#WATCH पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी मिलने पर जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "ये बदल रहे भारत की तस्वीर और बेहतर बनेगी। चुनाव के खर्च का जो भीमकाय आकार है उसको काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा। मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या… pic.twitter.com/S4Ce0rSjKk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, "...आज के समय और संविधान के अंतर्गत यह संभव नहीं है... मान लीजिए-जनवरी 2025 से वन नेशन वन इलेक्शन लागू हो गया है, अब पूरे देश की विधानसभाओं और लोकसभा के एक साथ चुनाव होंगे। किसी राज्य या केंद्र की सरकार दो साल बाद गिर जाती है और यह सरकार पांच साल तक के लिए चुनी जाती है, यानि उसका अगला चुनाव 2032(जहां की सरकार गिरी हो) में आएगा और बाकी जगहों पर चुनाव 2030 में होंगे, तो इस स्थिति में वन नेशन वन इलेक्शन का क्या होगा? यह संभव ही नहीं है... संविधान के उन प्रावधान का क्या होगा जिसमें कहा गया है ऐसी खाली जगहें जो 6 महीने तक खाली रही हैं वहां पर चुनाव कराना अनिवार्य है। इस प्रावधान में भी फिर संशोधन करना पड़ेगा।"
#WATCH दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, "...आज के समय और संविधान के अंतर्गत यह संभव नहीं है... मान लीजिए-जनवरी 2025 से वन नेशन वन इलेक्शन लागू हो गया है, अब पूरे देश की विधानसभाओं और लोकसभा के एक साथ चुनाव… pic.twitter.com/XklEpflVIA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
रायपुर
पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बयान पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार
संघ सामाजिक संगठन है, देश के विकास के लिए सामाजिक समरसता के लिए, आपसी सामंजस बैठने के लिए काम करता है
इसलिए इस तरह की बैठकें होते रहती है
आतंक कौन फैलता है, धर्म जाति के नाम पर कौन लड़ा रहा है, बलौदा बाजार का कलेक्ट्रेड किसने जलाया, अमेरिका में देश के खिलाफ बात कौन कर रहा है ये पूरा देश जानता हैं
रायपुर
मोदी कैबिनेट के वन नेशन वन इलेक्शन के फैसले पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बयान
कहा कि इससे विकास के कार्यों में तेजी आएगी
समय के साथ-साथ अलग-अलग चुनाव होने से जो खर्चा होता था उसमें भी बचत होगी
ये मोदी कैबिनेट का अभूतपूर्व फैसला है
विदिशा: जबलपुर तहसील पर FIR दर्ज होने का मामला
जिले के सभी तहसीलदार हुए लामबंद
आज से सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार अवकाश पर रहेंगे
डिप्टी कलेक्टर प्रदेश व्यापी आव्हान को लेकर अवकाश पर रहेंगे
FIR वापसी को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट की मंजूरी
मामले पर MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा
वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस की लाइन आएगी
BJP लोकतांत्रिक विचारों को कभी स्वीकार करती नहीं
भाजपा की मातृ संस्था में कभी चुनाव नहीं होती
रायपुर
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, मोदी कैबिनेट का यह अभूतपूर्व फैसला है
अलग-अलग समय पर चुनाव होने से समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था, लोगों के काम प्रभावित होते थे
बार आचार संहिता लगने से विकास के काम प्रभावित नहीं होंगे
अब एक साथ चुनाव होने से इससे मुक्ति मिलेगी
निश्चित रूप से विपक्ष इससे सहमत होगा
बलरामपुर: गणेश विसर्जन में पथराव करने वाले आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पथराव करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीते कल पथराव में लड़की के सिर में आई थी चोट
पथराव करने वालों में 1 शिक्षक भी है शामिल
बरियो और राजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
बालासोर: ओडिशा CM मोहन चरण माझी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
#WATCH बालासोर: ओडिशा CM मोहन चरण माझी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
(सौजन्य: I&PR) pic.twitter.com/SY0MfOyQtA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा, 'हरियाणा में कांग्रेस सरकार 18 साल से ऊपर की हर महिला को सशक्त बनाने के लिए 2000 रुपये प्रति माह देगी...हम सभी महिलाओं को 500 रुपये में LPG गैस सिलेंडर देंगे....हम बुजुर्गों को 6,000 रुपये पेंशन देंगे... पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी...राज्य में 2 लाख खाली सरकारी नौकरियों को भरा जाएगा...कांग्रेस हरियाणा को नशा मुक्त बनाएगी। चिरंजीवी योजना की तर्ज पर 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा। 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी..."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान भी मौजूद रहे।
#WATCH कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस… pic.twitter.com/jrlRrqCQ4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
बलौदाबाजार: आदिवासी विकास विभाग के कर्मचारी बैठे धरने पर
करीब 70 कर्मचारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे
बीते 4 सालों से नियमित वेतनमान की कर रहे मांग
छग के 19 जिलों में नियमित किए जा चुके है कर्मचारी
श्रम सम्मान राशि भी बीते 1 साल से नही मिला
कर्मचारियों ने सहायक आयुक्त पर भेदभाव का लगाया आरोप
कर्मचारियों ने सहायक आयुक्त को दी चेतावनी
15 दिन के भीतर नियमित नहीं होने पर दी चेतावनी
परिवार सहित ऑफिस के बाहर हड़ताल पर बैठने दी चेतावन
अंबिकापुर
भुताही कैम्प में आरक्षक द्वारा गोली बारी करने का मामला
आईजी ने दी घटना क्रम की जानकारी
आरक्षक अजय सिदार ने चलाई गोली
4 साथी आरक्षकों पर चलाई गोली
2 आरक्षकों की हुई मौत 2 घायल
आज सुबह सीएफ कैम्प में हुई थी गोलीबारी
घायलो को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बलरामपुर एसपी मौके पर पहुंचे
घटना का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
#JammuKashmirAssemblyElections2024 चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 41.17% मतदान हुआ। अनंतनाग-37.90% डोडा-50.81% किश्तवाड़-56.86% कुलगाम-39.91% पुलवामा-29.84% रामबन-49.68% शोपियां-38.72%
पखांजूर: शिक्षा के नाम पर अश्लील हरकत
ट्यूशन पढ़ने आई बच्ची से शिक्षक ने की छेड़छाड़
अश्लील वीडियो दिखा कर किया छेड़छाड़
बच्ची ने घर जाकर परिजनों को बताई घटना
गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत मे लिया
बांदे थाना क्षेत्र की घटना
जबलपुर- चाकुओं से गोदकर युवक की नृशंस हत्या,
गणेश विसर्जन कर लौट रहे युवक को उतारा मौत के घाट,
विसर्जन के दौरान मृतक का आरोपियों का हुआ था विवाद,
23 वर्षीय विकास बंजारा बताया जा रहा मृतक युवक का नाम,
3 आरोपी गिरफ्तार
माढ़ोताल थाना क्षेत्र के रेगवा की घटना।
लखनऊ: बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सरकार स्वागत करती है। किसी की निजी संपत्ति पर सरकार कार्रवाई नहीं करती। सरकारी ज़मीन पर कोई कब्ज़ा कर रहा है, अपराध से संपत्ति अर्जित करके निर्माण कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।"
#WATCH लखनऊ: बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सरकार स्वागत करती है। किसी की निजी संपत्ति पर सरकार कार्रवाई नहीं करती। सरकारी ज़मीन पर कोई कब्ज़ा कर रहा है, अपराध से संपत्ति अर्जित… pic.twitter.com/Y5rxE8vGJ9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024