CG Murder News | Photo Credit : File Photo
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के अदानी वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का पलटवार
अदानी को परसा कोल ब्लॉक की noc कांग्रेस सरकार में ही मिली
राजस्थान।में उनकी सरकार थी, वहां बिजली के लिए कोयला जरूरी था
फर्जी आमसभा का आयोजन कांग्रेस सरकार में हुआ
मोदी सिर्फ अदानी का ख्याल रखते है - भूपेश बघेल
इस मामले में श्याम बिहारी ने कहा
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी किसी व्यक्ति विशेष का ख्याल नहीं रखते, बल्कि वो देश के हित के लिए जो जरूरी है उसका ख्याल रखते है
गुड गवर्नेंस सम्मेलन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा
सीनियर IAS को सैलरी ज्यादा मिलनी चाहिए
*इससे नीड बेस करप्शन को
जगह नहीं मिलेगी*
देश के विकास में ब्यूरोक्रेट का अहम योगदान है
बढ़ती इकोनॉमी का फायदा ब्यूरोक्रेट को भी मिले: ओपी
छतरपुर- सनातन हिन्दू एकता यात्रा
आज पहले दिन की पदयात्रा हुई पूरी
समर्थकों श्रद्धालुओं के साथ करीब 20km पैदल चले धीरेंद्र शास्त्री
कदारी फार्मेसी कॉलेज पहुंची पदयात्रा
पदयात्रा पहुंचने पर गगनचुंबी आतिशबाजी से किया गया स्वागत
कदारी में आज रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह ओरछा की ओर आगे बढ़ेगी यात्रा
भिलाई-
चाकूबाजी,कटरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने पुलिस की पहल
चाकू,कटर रखने वालों की जानकारी देने पर मिलेगा 1 हजार रुपए का इनाम
जानकारी देने वालों नाम पुलिस रखेगी गोपनीय,SP ने पोस्टर जारी किया पोस्टर
3 CSP, क्राइम DSP, क्राइम ब्रांच प्रभारी और कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी
रायपुर के संतोषी नगर में युवक सज्जाद शेख ने लगाई फांसी....सुसाइडल नोट में टिकरापारा थाने के हवलदार महेश समेत कई लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुई की खुदकुशी....मृतक ने सुसाइडल नोट में कई लोगों पर झूठी FIR करवाने का आरोप लगाकर की खुदकुशी...परिजनों ने किया थाने का घेराव....टिकरापारा थाना इलाके का मामला...
सक्ती-
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत का बयान
शराब को लेकर बोले-
शराब बंद करवाने वाले पहुंचाएंगे एप के माध्यम से शराब
अब घर होटल में भी बिकेगी शराब
शराब के चलते विधानसभा भवन के बगल में हुई थी हत्या
लगातार हत्याएं हो रही है,मारपीट हो रही है
शराब बंद करने के लिए भाजपा कर रहे थे आंदोलन
छोटे से लेकर बड़े जगहों में दारू का ठेका दे रहे हैं
मऊगंज-
जेल में बंद मऊगंज MLA प्रदीप पटेल का बयान
अतिक्रमण करने वाले मेरे वोटर नहीं
हटा कर रहेंगे अतिक्रमण
जेल से छूटने के बाद 500 लोगों के साथ मंदिर जाउंगा
पाकिस्तान का झंडा लगाने और बेचने वालों को दी चेतावनी
नस्तेनाबूद करने विधायक ने दी चेतावनी
दिल्ली: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली प्रदूषण पर कहा, "...जितने भी मंत्रालय हैं वो आपस में समन्वय कर रहे हैं। पिछले 2 महीनों से लगातार निगरानी बैठक की जा रही है और जो GRAP के दिशा निर्देश हैं उसका पूरी तरह सख्ती के साथ कार्यान्वयन किया जा रहा है।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली प्रदूषण पर कहा, "...जितने भी मंत्रालय हैं वो आपस में समन्वय कर रहे हैं। पिछले 2 महीनों से लगातार निगरानी बैठक की जा रही है और जो GRAP के दिशा निर्देश हैं उसका पूरी तरह सख्ती के साथ कार्यान्वयन किया जा रहा है।" pic.twitter.com/z4WzPJAxh7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा और मंदिर मस्जिद में राष्ट्र गान की मांग पर बोले कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा
जयवर्धन सिंह खुद गए हैं उनकी यात्रा में शामिल होने...
दबाव डालकर दूसरे मजहब के लोगो को गीता का पाठ कराना अनाधिकृत कोशिश मानता हूं...
मोदी जी से शास्त्री जी की दोस्ती है,बना दें गीता रामायण पाठ का सरकारी नियम...
गौ माता के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने कभी बोला नहीं,शंकराचार्य मांग लिए देशभर में घूम रहे हैं...
देश के चारों शंकराचार्य से शास्त्री को मिलकर दिशानिर्देश लेना चाहिए...
BJP ने साधु संतों को भी लड़ा दिया है,कब किस संत को अपना प्रवक्ता बनाना है ये BJP तय करती है...
दिल्ली: कांग्रेस नेता टी. एस. सिंहदेव ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत के बयान पर कहा, "आदर्श स्थिति तो ये है कि संयम रखना चाहिए। अभी तो ये भी साफ नहीं है कि सरकार किसकी बन रही है हालांकि मुझे पूरी उम्मीद है कि MVA की सरकार बनेगी... MVA ने सारा काम एक साथ किया, सारे निर्णय एक साथ लिए... चुनाव परिणाम आने के बाद MVA के सभी सहयोगी दलों को साथ बैठना चाहिए और उन्हें आपस में तय करना चाहिए कि कैसे हमें सरकार को चलाना चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता टी. एस. सिंहदेव ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत के बयान पर कहा, "आदर्श स्थिति तो ये है कि संयम रखना चाहिए। अभी तो ये भी साफ नहीं है कि सरकार किसकी बन रही है हालांकि मुझे पूरी उम्मीद है कि MVA की सरकार बनेगी...… pic.twitter.com/Hgmm7q7l5H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
AAP ने 2025 के दिल्ली चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। छतरपुर से AAP उम्मीदवार ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल को पार्टी में शामिल करने और मुझे निर्वाचन क्षेत्र की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं...मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा...अगले 5 सालों में मैं पिछले 10 सालों से ज्यादा काम करूंगा..."
#WATCH AAP ने 2025 के दिल्ली चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
छतरपुर से AAP उम्मीदवार ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल को पार्टी में शामिल करने और मुझे निर्वाचन क्षेत्र की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं...मैं उनकी उम्मीदों पर… pic.twitter.com/ieVx3n9arN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
जालंधर, पंजाब: पराली जलाने पर मुख्य पर्यावरण इंजीनियर डॉ. क्रुनेश गर्ग ने कहा, "इस साल हमारे पास बहुत कम मामले (पराली जलाने के) आए हैं, सिर्फ़ 10,000 के करीब मामले आए हैं। पिछले साल 36,000 से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए थे जो हमें सैटेलाइट से मिले थे। उन 10,000 मामलों में से हमने लगभग 4900 मामलों में मुआवज़ा वसूला है। हमने लगभग 1 करोड़ 84 लाख रुपए का मुआवज़ा लगाया है, जिसमें से हमने 1 करोड़ 13 लाख रुपए वसूल लिए हैं... ज़्यादातर मामले संगरूर या मालवा इलाके और पटियाला की तरफ़ से आए हैं। इस बार ज़िला थाना और पुलिस ने मिलकर पराली जलाने पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई है... हमने इस बार लगभग 9000 नोडल अधिकारी बनाए थे जो सभी ज़िलों में काम कर रहे थे..."
#WATCH जालंधर, पंजाब: पराली जलाने पर मुख्य पर्यावरण इंजीनियर डॉ. क्रुनेश गर्ग ने कहा, "इस साल हमारे पास बहुत कम मामले (पराली जलाने के) आए हैं, सिर्फ़ 10,000 के करीब मामले आए हैं। पिछले साल 36,000 से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए थे जो हमें सैटेलाइट से मिले थे। उन 10,000 मामलों में से… pic.twitter.com/zC4jJB9o9A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
पुंछ: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "चुनाव के बाद जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए आज हम पुंछ आए थे। जम्मू में ये पहला जिला है जहां हमने विकास के हवाले से अधिकारियों की बात सुनी है। यहां लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि भी मौजूद थे। अफसरों से बातचीत हुई, कुछ मुद्दों के लिए वहीं उन्हें जवाबदेह बनाया गया। हमारा फर्ज है कि हम लोगों के साथ तालमेल बनाए रखें। आज लगभग 24 अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों से मैं खुद मिला और यहां जो भी कमियां हैं उसके लिए हिदायत दी गई है।"
#WATCH पुंछ: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "चुनाव के बाद जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए आज हम पुंछ आए थे। जम्मू में ये पहला जिला है जहां हमने विकास के हवाले से अधिकारियों की बात सुनी है। यहां लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि भी मौजूद थे। अफसरों से बातचीत हुई,… https://t.co/gqOPugIPY6 pic.twitter.com/tIvNDmd2kP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
कांग्रेस की बैठक पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह का बयान
जो भी बड़ा नेता गैरहाजिर रहा उसने मुझे स्पष्टीकरण दिया है...
कोई मतभेद नहीं है हमारे नेताओं में,बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई...
जितेंद्र सिंह की MP कांग्रेस से बेरुखी और कम दौरे पर दी सफाई
मैं सिर्फ गाइड कर सकता हूं MP कांग्रेस को,मैं चला नहीं सकता...
BJP दिल्ली से चलाती है प्रदेश की सरकारों और संगठन को हम नहीं - जितेंद्र सिंह...
जीतू पटवारी को सभी नेता सहयोग कर रहे हैं
राजधानी में फिर सामने आया दिन दहाड़े लूट का मामला
रायपुर में दिनदहाड़े दोपहर 3 बजे युवक से हुई 31 हजार रुपए की लूट
अवंती गार्डन निवासी युवक की गर्दन पर चाकू अड़ा कर दो लोगों ने लूट को दिया अंजाम
मंडी गेट रेलवे फाटक के पास दो युवकों ने दोपहिया रोक कर लूटा
परिजनों के साथ शिकायत करने पंडरी थाने पहुंचा पीड़ित युवक
कांग्रेस की बैठक से जुड़ी बड़ी खबर
बैठक से बड़े नेताओं की दूर पर जीतू पटवारी के छलके आंस,जीतू हुए भावुक...
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ मीनाक्षी नटराजन अजय सिंह गोविंद सिंह अरुण यादव उमंग सिंगार की बैठक से दूरी पर जीतू का बैठक में छलका दर्द..
पूर्व सज्जन वर्मा का बयान..बैठक में भावुक हुए थे जीतू पटवारी...
ये आर्टिफिशियल आंसू नहीं थे भावुक हो गए थे जीतू पटवारी..
कठिन समय मे जीतू पटवारी अध्यक्ष बने है बैठक में सबसे मदद मांगी है,बड़े नेताओं का हाथ मेरे सिर पर होना जरूरी...
बाइट - सज्जन सिंह वर्मा,पूर्व मंत्री...
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "पिछला जो एग्जिट पोल दिखाया था वो UPA के पक्ष में था और अब NDA को दिखा रहे हैं। एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत साबित होगा... महाविकास अघाड़ी की सरकार महाराष्ट्र में बनने जा रही है और INDIA गठबंधन की सरकार झारखंड में बनने जा रही है।"
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "पिछला जो एग्जिट पोल दिखाया था वो UPA के पक्ष में था और अब NDA को दिखा रहे हैं। एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत साबित होगा... महाविकास अघाड़ी की सरकार महाराष्ट्र… pic.twitter.com/BHwj3qPsFa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
छतरपुर- सनातन हिन्दू एकता यात्रा में बुंदेलखंड के खली
बुंदेलखंड के खली बद्री महाराज यात्रा में दिखा रहे कमाल
अपनी चोटी से बांधकर बजरंग बली का रथ खींच रहे बद्री महाराज
160 km की पूरी यात्रा में अपनी शिखा से ही खींचेंगे वज़नी रथ
हिंदुओं की एकजुटता का पं. धीरेंद्र शास्त्री का संकल्प पूरा करने का दे रहे संदेश।
दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...वैसे तो कोई एग्जिट पोल ये दिखा नहीं रहा कि महाराष्ट्र या झारखंड में इनकी(INDIA गठबंधन) सरकार बनने जा रही है... इससे पहले ही MVA 'महाविभाजन अघाड़ी' है इसका प्रमाण मिल चुका है... नाना पटोले बोलते हैं कि हम मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन संजय राउत कहते हैं कि तुम कैसे मुख्यमंत्री बनोगे? ये झगड़ा पूरे चुनाव में भी चला और INDI गठबंधन में तो हर जगह ये झगड़ा चलता है... इसलिए जनता ने इन्हें पहले ही नकार दिया है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...वैसे तो कोई एग्जिट पोल ये दिखा नहीं रहा कि महाराष्ट्र या झारखंड में इनकी(INDIA गठबंधन) सरकार बनने जा रही है... इससे पहले ही MVA 'महाविभाजन अघाड़ी' है इसका प्रमाण मिल चुका है... नाना पटोले बोलते हैं कि हम मुख्यमंत्री बनेंगे… pic.twitter.com/RlWxQm55US
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर बोले कांग्रेस सांसद विवेक तंखा
शास्त्री जी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं...
हर व्यक्ति को अपने कार्यक्रम करने का हक है,वो यात्रा कर रहे हैं...अच्छी बात है - विवेक तंखा,राज्यसभा सांसद...
भोपाल
राहुल गांधी पर साधा निशाना-
गुरु जी की यात्रा सिंबॉलिक पदयात्रा है
नई पीढ़ी को संस्कृति, सनातन, संस्कृति, धर्म के प्रति जोड़ने का प्रयास है
राहुल गांधी को अपने पूर्वजों के किए पर भरोसा नहीं
इसलिए आज राहुल गांधी देश जोड़ने के प्रयास की बात कह रहे हैं
बाइट---मंत्री उदय प्रताप सिंह स्कूल शिक्षा -परिवहन मंत्री
भोपाल
राज्य परिवहन निगम को लेकर बड़ी खबर
आदिवासी अंचलों के साथ बड़े शहरों में भी दौड़ेगी सरकारी बसें
परिवहन विभाग ने अपडेट की प्लानिंग
शुरुआत में कुछ आदिवासी जिले और कुछ बड़े जिलों में शुरू होगी सरकारी बसें
परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का बयान
पहले हमारा छोटे स्तर पर ट्राइबल एरिया में बस चलने के प्लानिंग थी..
लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा है कि भले संख्या कम हो लेकिन प्रदेश में एक साथ शुरू करें.
लखनऊ: फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" देखने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...मैं "द साबरमती रिपोर्ट" की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है... हर भारतवासी को "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को देखना चाहिए और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। उन चेहरों को जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं... उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है... इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए, लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें इस दृष्टि से राज्य सरकार की ओर से हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे..."
#WATCH लखनऊ: फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" देखने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...मैं "द साबरमती रिपोर्ट" की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने… pic.twitter.com/TOkPQlJyPt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
कवर्धा-
लोहारीडीह हत्याकांड मामला
न्यायिक जांच का आज आखिरी दिन
20 नवंबर तक प्रस्तुत करना था जांच रिपोर्ट
दोबारा पोस्टमार्टम में लेट लतीफी के चलते जांच रिपोर्ट अटका
8 नवंबर को जबलपुर HC ने दोबारा पोस्टमार्टम के दिए थे निर्देश
15 सितंबर को हुआ था लोहारीडीह कांड
रेंगाखार थाना क्षेत्र का मामला
बिटकॉइन घोटाले पर बीजेपी का आरोप
बिटकॉइन घोटाले के तार छत्तीसगढ़ से जुड़े
कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता नज़र आ रही
पिछले 5 वर्षों में भूपेश के करीबी और रिश्तेदार जेल में
गौरव मेहता के भूपेश बघेल से संबंध का आरोप
हर आरोपी से भूपेश बघेल का कनेक्शन क्यों
हर बड़े घोटाले में कांग्रेस का नाम क्यों?
कांग्रेस नेताओं को जवाब देना चाहिए
रायपुर
बिटकॉइन मामले में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने लगाया बड़ा आरोप
आरोपी गौरव मेहता छत्तीसगढ़ का निवासी
पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी जुड़े होने का आरोप
बीजेपी ने पूछा - हर भ्रष्टाचार और अपराध में कांग्रेस नेताओं का नाम क्यों?
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का भी बिटकॉइन मामले में नाम शामिल
रायपुर के गीतांजलि नगर में बुजुर्ग महिला के साथ घर में लूटपाट करने मामले में घर में काम करने वाली बाई गिरफ्तार
अपने पति के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
आरोपी पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस
खम्हारडीह थाना इलाके का मामला
जशपुर के हिंदू गांव में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए: रेणुका सिंह
मामले में पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू ने कहा
आखिर BJP सरकार धर्मांतरण को रोक क्यों नहीं रही है
केंद्र-राज्य में BJP सरकार है, फिर भी नहीं रोक रहे है
गांवों में बहुसंख्यक हिंदू अल्पसंख्यक हो रहे हैं
राज्य की BJP सरकार को सोचना चाहिए वह क्या कर रही है
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चल रही कार्यकारिणी की बैठक के दौरान PCC के बाहर हंगामा
कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमीनी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर किया हंगामा
जमीनी कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दी गई कार्यकारिणी में
जीतू पटवारी की कार्यकारिणी का विरोध बैठक के दिन भी देखने को मिला
Today News and Live Update 21 November 2024: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जिले के कुर्रम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने कुर्रम के ओचट क्षेत्र में कई सवारी वाहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसकी जद में अकार करीब 32 लोगों के मौत की खबर है। वहीं इन हमलों में 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। इससे मरने वालों की तादाद और ज्यादा बढ़ सकती है।
नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर..
लखनऊ: फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” देखने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “…मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है… हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखना चाहिए और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। उन चेहरों को जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं… उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है… इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए, लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें इस दृष्टि से राज्य सरकार की ओर से हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे…”
#WATCH लखनऊ: फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” देखने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “…मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने… pic.twitter.com/TOkPQlJyPt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां चल रही हैं। अभी चुनाव होने में 2-3 महीने बाकी हैं। भारतीय चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव और मतदान की तारीखों का ऐलान भी नहीं किया है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। आज 21 नवंबर को जारी की गई सूची में 90 में से 11 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
पीएम मोदी को गुयाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मानः Today News and Live Update गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने जॉर्जटाउन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है। यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है। जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
धुंध की चादर में लिपटी दिल्लीः Today News and Live Update मौसमी दशाओं के बदलने से लोगों को कोहरा और स्मॉग की मार झेलनी पड़ रही है। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने के कारण राजधानी में धुंध की एक परत छाई हुई है। दिल्ली के कई हिस्सों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। राजधानी गैस चैंबर बनी हुई है। इससे लोगों की सांस उखड़ रही है। आलम यह है कि सीने में जलन और ज्यादा देर तक खुले में रहने से आंखों में चुभन हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के अनुसार, आज सुबह आठ बजे आनंद विहार में एक्यूआई 405, मुंडका में 413, बवाना में 418, अशोक विहार 414, आईटीओ 355, जहांगीरपुरी 435, रोहिणी 407, नजफगढ़ 366, आरकेपुरम 387, पंजाबी बाग 407, सोनिया विहार 394, द्वारका सेक्टर 8 में 401 दर्ज किया गया है।
सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीटः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार रात 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट जारी कर दी। आमतौर पर बोर्ड नवंबर के महीने के अंत तक, या फिर दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक परीक्षा तिथियां घोषित करता है। लेकिन इस बार अचानक डेट शीट जारी कर बोर्ड ने सभी को चौंका दिया। बोर्ड परीक्षा इस बार 15 फरवरी से शुरू होंगे और चार अप्रैल को अंतिम परीक्षा होगी।
महाराष्ट्र और झारखंड में मतदानः महाराष्ट्र की सभी 288 और झारखंड की 38 विधानसभा सीटों समेत 4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव की बुधवार को वोटिंग हुई। महाराष्ट्र में 65.11% वोटिंग हुई। यह पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब 4% ज्यादा है। 2019 के चुनाव में यहां 61.4% वोटिंग हुई थी। झारखंड में दूसरे फेज में 68.45% वोट डाले गए। पहले फेज में यहां 66.65% वोटिंग हुई। 2019 के चुनाव में झारखंड में 67.04% वोटिंग हुई थी।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के अदानी वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का पलटवार
अदानी को परसा कोल ब्लॉक की noc कांग्रेस सरकार में ही मिली
राजस्थान।में उनकी सरकार थी, वहां बिजली के लिए कोयला जरूरी था
फर्जी आमसभा का आयोजन कांग्रेस सरकार में हुआ
मोदी सिर्फ अदानी का ख्याल रखते है - भूपेश बघेल
इस मामले में श्याम बिहारी ने कहा
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी किसी व्यक्ति विशेष का ख्याल नहीं रखते, बल्कि वो देश के हित के लिए जो जरूरी है उसका ख्याल रखते है
गुड गवर्नेंस सम्मेलन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा
सीनियर IAS को सैलरी ज्यादा मिलनी चाहिए
*इससे नीड बेस करप्शन को
जगह नहीं मिलेगी*
देश के विकास में ब्यूरोक्रेट का अहम योगदान है
बढ़ती इकोनॉमी का फायदा ब्यूरोक्रेट को भी मिले: ओपी
छतरपुर- सनातन हिन्दू एकता यात्रा
आज पहले दिन की पदयात्रा हुई पूरी
समर्थकों श्रद्धालुओं के साथ करीब 20km पैदल चले धीरेंद्र शास्त्री
कदारी फार्मेसी कॉलेज पहुंची पदयात्रा
पदयात्रा पहुंचने पर गगनचुंबी आतिशबाजी से किया गया स्वागत
कदारी में आज रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह ओरछा की ओर आगे बढ़ेगी यात्रा
भिलाई-
चाकूबाजी,कटरबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने पुलिस की पहल
चाकू,कटर रखने वालों की जानकारी देने पर मिलेगा 1 हजार रुपए का इनाम
जानकारी देने वालों नाम पुलिस रखेगी गोपनीय,SP ने पोस्टर जारी किया पोस्टर
3 CSP, क्राइम DSP, क्राइम ब्रांच प्रभारी और कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी
रायपुर के संतोषी नगर में युवक सज्जाद शेख ने लगाई फांसी....सुसाइडल नोट में टिकरापारा थाने के हवलदार महेश समेत कई लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुई की खुदकुशी....मृतक ने सुसाइडल नोट में कई लोगों पर झूठी FIR करवाने का आरोप लगाकर की खुदकुशी...परिजनों ने किया थाने का घेराव....टिकरापारा थाना इलाके का मामला...
सक्ती-
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत का बयान
शराब को लेकर बोले-
शराब बंद करवाने वाले पहुंचाएंगे एप के माध्यम से शराब
अब घर होटल में भी बिकेगी शराब
शराब के चलते विधानसभा भवन के बगल में हुई थी हत्या
लगातार हत्याएं हो रही है,मारपीट हो रही है
शराब बंद करने के लिए भाजपा कर रहे थे आंदोलन
छोटे से लेकर बड़े जगहों में दारू का ठेका दे रहे हैं
मऊगंज-
जेल में बंद मऊगंज MLA प्रदीप पटेल का बयान
अतिक्रमण करने वाले मेरे वोटर नहीं
हटा कर रहेंगे अतिक्रमण
जेल से छूटने के बाद 500 लोगों के साथ मंदिर जाउंगा
पाकिस्तान का झंडा लगाने और बेचने वालों को दी चेतावनी
नस्तेनाबूद करने विधायक ने दी चेतावनी
दिल्ली: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली प्रदूषण पर कहा, "...जितने भी मंत्रालय हैं वो आपस में समन्वय कर रहे हैं। पिछले 2 महीनों से लगातार निगरानी बैठक की जा रही है और जो GRAP के दिशा निर्देश हैं उसका पूरी तरह सख्ती के साथ कार्यान्वयन किया जा रहा है।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली प्रदूषण पर कहा, "...जितने भी मंत्रालय हैं वो आपस में समन्वय कर रहे हैं। पिछले 2 महीनों से लगातार निगरानी बैठक की जा रही है और जो GRAP के दिशा निर्देश हैं उसका पूरी तरह सख्ती के साथ कार्यान्वयन किया जा रहा है।" pic.twitter.com/z4WzPJAxh7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा और मंदिर मस्जिद में राष्ट्र गान की मांग पर बोले कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा
जयवर्धन सिंह खुद गए हैं उनकी यात्रा में शामिल होने...
दबाव डालकर दूसरे मजहब के लोगो को गीता का पाठ कराना अनाधिकृत कोशिश मानता हूं...
मोदी जी से शास्त्री जी की दोस्ती है,बना दें गीता रामायण पाठ का सरकारी नियम...
गौ माता के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने कभी बोला नहीं,शंकराचार्य मांग लिए देशभर में घूम रहे हैं...
देश के चारों शंकराचार्य से शास्त्री को मिलकर दिशानिर्देश लेना चाहिए...
BJP ने साधु संतों को भी लड़ा दिया है,कब किस संत को अपना प्रवक्ता बनाना है ये BJP तय करती है...
दिल्ली: कांग्रेस नेता टी. एस. सिंहदेव ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत के बयान पर कहा, "आदर्श स्थिति तो ये है कि संयम रखना चाहिए। अभी तो ये भी साफ नहीं है कि सरकार किसकी बन रही है हालांकि मुझे पूरी उम्मीद है कि MVA की सरकार बनेगी... MVA ने सारा काम एक साथ किया, सारे निर्णय एक साथ लिए... चुनाव परिणाम आने के बाद MVA के सभी सहयोगी दलों को साथ बैठना चाहिए और उन्हें आपस में तय करना चाहिए कि कैसे हमें सरकार को चलाना चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता टी. एस. सिंहदेव ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत के बयान पर कहा, "आदर्श स्थिति तो ये है कि संयम रखना चाहिए। अभी तो ये भी साफ नहीं है कि सरकार किसकी बन रही है हालांकि मुझे पूरी उम्मीद है कि MVA की सरकार बनेगी...… pic.twitter.com/Hgmm7q7l5H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
AAP ने 2025 के दिल्ली चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। छतरपुर से AAP उम्मीदवार ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल को पार्टी में शामिल करने और मुझे निर्वाचन क्षेत्र की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं...मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा...अगले 5 सालों में मैं पिछले 10 सालों से ज्यादा काम करूंगा..."
#WATCH AAP ने 2025 के दिल्ली चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
छतरपुर से AAP उम्मीदवार ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल को पार्टी में शामिल करने और मुझे निर्वाचन क्षेत्र की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं...मैं उनकी उम्मीदों पर… pic.twitter.com/ieVx3n9arN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
जालंधर, पंजाब: पराली जलाने पर मुख्य पर्यावरण इंजीनियर डॉ. क्रुनेश गर्ग ने कहा, "इस साल हमारे पास बहुत कम मामले (पराली जलाने के) आए हैं, सिर्फ़ 10,000 के करीब मामले आए हैं। पिछले साल 36,000 से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए थे जो हमें सैटेलाइट से मिले थे। उन 10,000 मामलों में से हमने लगभग 4900 मामलों में मुआवज़ा वसूला है। हमने लगभग 1 करोड़ 84 लाख रुपए का मुआवज़ा लगाया है, जिसमें से हमने 1 करोड़ 13 लाख रुपए वसूल लिए हैं... ज़्यादातर मामले संगरूर या मालवा इलाके और पटियाला की तरफ़ से आए हैं। इस बार ज़िला थाना और पुलिस ने मिलकर पराली जलाने पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई है... हमने इस बार लगभग 9000 नोडल अधिकारी बनाए थे जो सभी ज़िलों में काम कर रहे थे..."
#WATCH जालंधर, पंजाब: पराली जलाने पर मुख्य पर्यावरण इंजीनियर डॉ. क्रुनेश गर्ग ने कहा, "इस साल हमारे पास बहुत कम मामले (पराली जलाने के) आए हैं, सिर्फ़ 10,000 के करीब मामले आए हैं। पिछले साल 36,000 से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए थे जो हमें सैटेलाइट से मिले थे। उन 10,000 मामलों में से… pic.twitter.com/zC4jJB9o9A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
पुंछ: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "चुनाव के बाद जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए आज हम पुंछ आए थे। जम्मू में ये पहला जिला है जहां हमने विकास के हवाले से अधिकारियों की बात सुनी है। यहां लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि भी मौजूद थे। अफसरों से बातचीत हुई, कुछ मुद्दों के लिए वहीं उन्हें जवाबदेह बनाया गया। हमारा फर्ज है कि हम लोगों के साथ तालमेल बनाए रखें। आज लगभग 24 अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों से मैं खुद मिला और यहां जो भी कमियां हैं उसके लिए हिदायत दी गई है।"
#WATCH पुंछ: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "चुनाव के बाद जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए आज हम पुंछ आए थे। जम्मू में ये पहला जिला है जहां हमने विकास के हवाले से अधिकारियों की बात सुनी है। यहां लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि भी मौजूद थे। अफसरों से बातचीत हुई,… https://t.co/gqOPugIPY6 pic.twitter.com/tIvNDmd2kP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
कांग्रेस की बैठक पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह का बयान
जो भी बड़ा नेता गैरहाजिर रहा उसने मुझे स्पष्टीकरण दिया है...
कोई मतभेद नहीं है हमारे नेताओं में,बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई...
जितेंद्र सिंह की MP कांग्रेस से बेरुखी और कम दौरे पर दी सफाई
मैं सिर्फ गाइड कर सकता हूं MP कांग्रेस को,मैं चला नहीं सकता...
BJP दिल्ली से चलाती है प्रदेश की सरकारों और संगठन को हम नहीं - जितेंद्र सिंह...
जीतू पटवारी को सभी नेता सहयोग कर रहे हैं
राजधानी में फिर सामने आया दिन दहाड़े लूट का मामला
रायपुर में दिनदहाड़े दोपहर 3 बजे युवक से हुई 31 हजार रुपए की लूट
अवंती गार्डन निवासी युवक की गर्दन पर चाकू अड़ा कर दो लोगों ने लूट को दिया अंजाम
मंडी गेट रेलवे फाटक के पास दो युवकों ने दोपहिया रोक कर लूटा
परिजनों के साथ शिकायत करने पंडरी थाने पहुंचा पीड़ित युवक
कांग्रेस की बैठक से जुड़ी बड़ी खबर
बैठक से बड़े नेताओं की दूर पर जीतू पटवारी के छलके आंस,जीतू हुए भावुक...
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ मीनाक्षी नटराजन अजय सिंह गोविंद सिंह अरुण यादव उमंग सिंगार की बैठक से दूरी पर जीतू का बैठक में छलका दर्द..
पूर्व सज्जन वर्मा का बयान..बैठक में भावुक हुए थे जीतू पटवारी...
ये आर्टिफिशियल आंसू नहीं थे भावुक हो गए थे जीतू पटवारी..
कठिन समय मे जीतू पटवारी अध्यक्ष बने है बैठक में सबसे मदद मांगी है,बड़े नेताओं का हाथ मेरे सिर पर होना जरूरी...
बाइट - सज्जन सिंह वर्मा,पूर्व मंत्री...
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "पिछला जो एग्जिट पोल दिखाया था वो UPA के पक्ष में था और अब NDA को दिखा रहे हैं। एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत साबित होगा... महाविकास अघाड़ी की सरकार महाराष्ट्र में बनने जा रही है और INDIA गठबंधन की सरकार झारखंड में बनने जा रही है।"
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "पिछला जो एग्जिट पोल दिखाया था वो UPA के पक्ष में था और अब NDA को दिखा रहे हैं। एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत साबित होगा... महाविकास अघाड़ी की सरकार महाराष्ट्र… pic.twitter.com/BHwj3qPsFa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
छतरपुर- सनातन हिन्दू एकता यात्रा में बुंदेलखंड के खली
बुंदेलखंड के खली बद्री महाराज यात्रा में दिखा रहे कमाल
अपनी चोटी से बांधकर बजरंग बली का रथ खींच रहे बद्री महाराज
160 km की पूरी यात्रा में अपनी शिखा से ही खींचेंगे वज़नी रथ
हिंदुओं की एकजुटता का पं. धीरेंद्र शास्त्री का संकल्प पूरा करने का दे रहे संदेश।
दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...वैसे तो कोई एग्जिट पोल ये दिखा नहीं रहा कि महाराष्ट्र या झारखंड में इनकी(INDIA गठबंधन) सरकार बनने जा रही है... इससे पहले ही MVA 'महाविभाजन अघाड़ी' है इसका प्रमाण मिल चुका है... नाना पटोले बोलते हैं कि हम मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन संजय राउत कहते हैं कि तुम कैसे मुख्यमंत्री बनोगे? ये झगड़ा पूरे चुनाव में भी चला और INDI गठबंधन में तो हर जगह ये झगड़ा चलता है... इसलिए जनता ने इन्हें पहले ही नकार दिया है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...वैसे तो कोई एग्जिट पोल ये दिखा नहीं रहा कि महाराष्ट्र या झारखंड में इनकी(INDIA गठबंधन) सरकार बनने जा रही है... इससे पहले ही MVA 'महाविभाजन अघाड़ी' है इसका प्रमाण मिल चुका है... नाना पटोले बोलते हैं कि हम मुख्यमंत्री बनेंगे… pic.twitter.com/RlWxQm55US
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर बोले कांग्रेस सांसद विवेक तंखा
शास्त्री जी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं...
हर व्यक्ति को अपने कार्यक्रम करने का हक है,वो यात्रा कर रहे हैं...अच्छी बात है - विवेक तंखा,राज्यसभा सांसद...
भोपाल
राहुल गांधी पर साधा निशाना-
गुरु जी की यात्रा सिंबॉलिक पदयात्रा है
नई पीढ़ी को संस्कृति, सनातन, संस्कृति, धर्म के प्रति जोड़ने का प्रयास है
राहुल गांधी को अपने पूर्वजों के किए पर भरोसा नहीं
इसलिए आज राहुल गांधी देश जोड़ने के प्रयास की बात कह रहे हैं
बाइट---मंत्री उदय प्रताप सिंह स्कूल शिक्षा -परिवहन मंत्री
भोपाल
राज्य परिवहन निगम को लेकर बड़ी खबर
आदिवासी अंचलों के साथ बड़े शहरों में भी दौड़ेगी सरकारी बसें
परिवहन विभाग ने अपडेट की प्लानिंग
शुरुआत में कुछ आदिवासी जिले और कुछ बड़े जिलों में शुरू होगी सरकारी बसें
परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का बयान
पहले हमारा छोटे स्तर पर ट्राइबल एरिया में बस चलने के प्लानिंग थी..
लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा है कि भले संख्या कम हो लेकिन प्रदेश में एक साथ शुरू करें.
लखनऊ: फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" देखने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...मैं "द साबरमती रिपोर्ट" की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है... हर भारतवासी को "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को देखना चाहिए और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। उन चेहरों को जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं... उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है... इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए, लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें इस दृष्टि से राज्य सरकार की ओर से हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे..."
#WATCH लखनऊ: फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" देखने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...मैं "द साबरमती रिपोर्ट" की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने… pic.twitter.com/TOkPQlJyPt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
कवर्धा-
लोहारीडीह हत्याकांड मामला
न्यायिक जांच का आज आखिरी दिन
20 नवंबर तक प्रस्तुत करना था जांच रिपोर्ट
दोबारा पोस्टमार्टम में लेट लतीफी के चलते जांच रिपोर्ट अटका
8 नवंबर को जबलपुर HC ने दोबारा पोस्टमार्टम के दिए थे निर्देश
15 सितंबर को हुआ था लोहारीडीह कांड
रेंगाखार थाना क्षेत्र का मामला
बिटकॉइन घोटाले पर बीजेपी का आरोप
बिटकॉइन घोटाले के तार छत्तीसगढ़ से जुड़े
कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता नज़र आ रही
पिछले 5 वर्षों में भूपेश के करीबी और रिश्तेदार जेल में
गौरव मेहता के भूपेश बघेल से संबंध का आरोप
हर आरोपी से भूपेश बघेल का कनेक्शन क्यों
हर बड़े घोटाले में कांग्रेस का नाम क्यों?
कांग्रेस नेताओं को जवाब देना चाहिए
रायपुर
बिटकॉइन मामले में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने लगाया बड़ा आरोप
आरोपी गौरव मेहता छत्तीसगढ़ का निवासी
पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी जुड़े होने का आरोप
बीजेपी ने पूछा - हर भ्रष्टाचार और अपराध में कांग्रेस नेताओं का नाम क्यों?
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का भी बिटकॉइन मामले में नाम शामिल
रायपुर के गीतांजलि नगर में बुजुर्ग महिला के साथ घर में लूटपाट करने मामले में घर में काम करने वाली बाई गिरफ्तार
अपने पति के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
आरोपी पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस
खम्हारडीह थाना इलाके का मामला
जशपुर के हिंदू गांव में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए: रेणुका सिंह
मामले में पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू ने कहा
आखिर BJP सरकार धर्मांतरण को रोक क्यों नहीं रही है
केंद्र-राज्य में BJP सरकार है, फिर भी नहीं रोक रहे है
गांवों में बहुसंख्यक हिंदू अल्पसंख्यक हो रहे हैं
राज्य की BJP सरकार को सोचना चाहिए वह क्या कर रही है
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चल रही कार्यकारिणी की बैठक के दौरान PCC के बाहर हंगामा
कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमीनी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर किया हंगामा
जमीनी कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दी गई कार्यकारिणी में
जीतू पटवारी की कार्यकारिणी का विरोध बैठक के दिन भी देखने को मिला