Today News and Live Updates 09 June 2025/ Image Credit: IBC24
भोपाल
सीएम डॉ मोहन यादव की X पर पोस्ट...
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कटनी सीएसपी के पारिवारिक मामले में डीएसपी और महिला पुलिस इंस्पेक्टर के विरुद्ध लिया सख्त एक्शन
कवरेज पर पत्रकारों से भी किया गया था दुर्व्यवहार
DSP प्रभात कुमार, महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा दोनों को हटाया, DIG कार्यालय में किया सम्बद्ध
रायपुर ब्रेकिंग
मोदी जी के प्रधानमंत्री के 11 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार से पूछे सवाल
पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि पूरे देश में अराजकता माहौल है बद से बदतर स्थिति निर्मित हुई है ,
अपने दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था कितने को नौकरी मिली ,
नोटबंदी से क्या फायदा हुआ ? क्या काला धन वापस आया ? , महंगाई कितनी कम हुई ?
रायपुर ब्रेकिंग ,
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने नक्सली आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की दी श्रद्धांजलि ,
कहा कि नक्सलियों की ये अमानवीय नापाक हरकत है,
शहीद आकाश राव की वीरता, बहादुरी और शहादत का प्रदेश सदैव ऋणी रहेगा ....
इंदौर : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशांक सिंह के बगलें पर आरोपियों को किया पेश ,
इंदौर : राजा सोनम केस अपडेट
तीनो आरोपी राज कुशवाह , विशाल चौहान और आकाश राजपूत को रेजिडेंसी क्षेत्र में न्यायधीश के घर पर किया पेश ,
सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट में नहीं किया पेश ,
ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय लेकर जाएगी पुलिस
सम्भवत फ्लाइट से आरोपियो को ले जाएंगे शिलांग
इंदौर : राज कुशवाह को लेकर पड़ोसियों का बड़ा खुलासा..
सोनम के घर आता जाता था राज
राजा रघुवंशी की डेड बॉडी जिस दिन आई थी इंदौर उस दिन राज कुशवाह भी था मौके पर मौजूद
अंतिम संस्कार में भी हुआ था शामिल
सोनम के पड़ोसियों के मुताबिक, पड़ोसियों को गाड़ी में लेकर पहुँचा था अंतिम संस्कार में
इंदौर : राजा सोनम केस अपडेट
आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पेशी
तीनो आरोपी राज कुशवाह , विशाल चौहान और आकाश राजपूत को वीसी से पेश करेगी पुलिस
क्राइम ब्रांच थाने पर है फिलहाल तीनो आरोपी
पेशी के बाद मेघालय लेकर जाएगी पुलिस ।
भोपाल
भोपाल से जयपुर खाटू श्याम मन्दिर दर्शन के लिए गए परिवार के बेटे के अपहरण का मामला....
अब तक नहीं मिला 03 साल के मासूम का सुराग..
पीड़ित परिवार के सभी लोग भोपाल से पहुंचे सीकर...
06 जून को एक अंजान युवक ले गया था गोदी में उठाकर...
भोपाल में जहां रहता है परिवार, उस कालोनी के लोग कर रहे प्रार्थना....
DGP, सेकेट्री होम, SDG नक्सल समेत पुलिस के आलाधिकारी RKCH पहुंचे....
CM विष्णुदेव साय घायल TI और SDOP का हालचाल जानने पहुंचेंगे RKCH....
सुकमा में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए है TI सोनल ग्वाला और SDOP भानु चंद्राकर....
रायपुर ब्रेकिंग ,
नक्सली हमले में शहीद ASP आकाश गिरपुंजे का पार्थिव शरीर उनके कुशालपुर स्थित घर पहुंचा ,
घरवालों और मौहल्ले वालों की आंखें हुई नम ,
घर के सामने उमड़ी लोगों की भीड़ ,
काफी संख्या में पुलिस के अफसर और जवान मौजूद ,
जबलपुर- नवनिर्मित दमोहनाका फ्लाईओवर का लोकार्पण करने की मांग
कांग्रेस ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी
4 दिन में नहीं खोला फ्लाईओवर तो कांग्रेस जनता से करवा देगी लोकार्पण
करीब 1 हज़ार करोड़ रु की लागत से हुआ है फ्लाईओवर का निर्माण
मदनमहल से दमोहनाका के बीच बना है प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर
इंदौर : राजा रघुवंशी हत्या मामले के बाद सोनम के घर पर पुलिस तैनात
सोनम रघुवंशी के घर पर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई
सोनम के परिजन ने घटना का खुलासा होने के बाद से बंद कर रखे है दरवाजे
घर पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए बल तैनात
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश- राजा रघुवंशी हत्याकांड
सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा
जब उसने मुझे फोन किया, तो मैं भावुक हो गया
बाद में पुलिस को सूचित किया- गोविंद
जब तक मैं सोनम से नहीं मिल जाता, कुछ नहीं कह सकता
पिछले 72 घंटों से मैं जाग रहा हूं- गोविंद
भोपाल......
19 जून को मध्यप्रदेश आयेंगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू......
विश्व सिकल सेल दिवस पर
बड़वानी में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम....
बड़वानी जिले के तलून गांव में होगा कार्यक्रम....
सिकल सेल उन्मूलन प्रयासों को किया जायेगा सशक्त....
उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतें होंगी सम्मानित....
सिकल सेल रोगियों के लिए प्रभावित 33 जिलें में लगाये जाएँगे विशेष शिविर....
बिग ब्रेकिंग...
ग्वालियर
हिंदू धर्म त्यागने की शपथ,
तीन दिवसीय बुद्ध गाथा सम्मेलन में दिलाई,
बौद्धचार्य सूरज राही ने दिलाई शपथ,
शपथ..... मैं ब्रह्मा-विष्णु-महेश को इश्वर नहीं मानूंगा,
उनकी पूजा भी नही करूंगा,
हिंदू देवी देवताओं को नही मानूंगा,
भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार है, ये गलत है,
मैं बौद्ध धर्म के विरूद्ध कोई भी नही करूंगा,
ब्राहम्णों के हाथों से कोई कार्य नही करवाउंगा,
बौद्ध धर्म के रास्ते पर काम करूंगा,
अपने पुराने धर्म को त्यागता हूं, बौद्ध को अपनता हूं,
मेरा अब नया जन्म हो रहा है- बौद्धचार्य सूरज राही
भितरवार के धाकड़ खिरिया के बुद्ध विहार में हुआ था तीन दिवसीय सम्मेलन,
सम्मेलन में दिलाई गयी शपथ।
इंदौर : राजा रघुवंशी की माँ का बड़ा बयान
राजा को कुंवारा रखती तो अच्छा होता
राजा ने कहा था कि सौनम मुझ में इंट्रेस्ट नही लेती है मुझे शादी नहीं करना
सौनम ने घूमने जाने कि टिकट करवाई थी
राजा ने माँ को घूमने जाने के लिए मना किया था ,
राजा ने सौनम को घूमने जाने के लिए मना किया लेकिन उसने टिकट करवॉ ली थी
सौनम ने सिर्फ जाने की टिकट करवाई थी आने की नही
जाने के दिन पहले की थी शॉपिंग
सौनम को तो एक खरोच नही आई वो तो वैसी है
उसके घर वाले रिश्ता पक्का होने पर भी मिलने नहीं देते थे
राजा बाहर घूमने जाने मूवी देखने का कहता तो घर वाले मना कर देते थे
जबलपुर- शराब दुकान में बदमाशों ने किया पथराव
फ्री में शराब ना देने पर जमकर पत्थरबाजी
कल रात हुई पत्थरबाजी के वीडियो आए सामने
8 से 10 आरोपियों ने फेंकी ईंट,पत्थर और शराब की बोतलें
पथराव में शराब दुकान का मैनेजर गम्भीर रूप से घायल
ISBT के पास स्थित शराब दुकान की घटना
विजयनगर थाना पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश।
सुकमा IED ब्लास्ट ASP आकाश राव शहीद
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
जवान को विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं
इस घटना की हम निंदा करते हैं
नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है
जवान की शहादत बेकार नहीं जाएगी
बौखलाहट में नक्सली घटना कर रहे हैं
जबलपुर- शराब दुकान में बदमाशों ने किया पथराव
फ्री में शराब ना देने पर जमकर पत्थरबाजी
कल रात हुई पत्थरबाजी के वीडियो आए सामने
8 से 10 आरोपियों ने फेंकी ईंट,पत्थर और शराब की बोतलें
पथराव में शराब दुकान का मैनेजर गम्भीर रूप से घायल
ISBT के पास स्थित शराब दुकान की घटना
विजयनगर थाना पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश।
जबलपुर- शराब दुकान में बदमाशों ने किया पथराव
फ्री में शराब ना देने पर जमकर पत्थरबाजी
कल रात हुई पत्थरबाजी के वीडियो आए सामने
8 से 10 आरोपियों ने फेंकी ईंट और शराब की बोतलें
पथराव में शराब दुकान का मैनेजर गम्भीर रूप से घायल
ISBT के पास स्थित शराब दुकान की घटना
विजयनगर थाना पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश।
दिल्ली: MCD अधिकारियों के साथ अपनी बैठक के बारे में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "दिल्ली एक बहुत ही ऐतिहासिक, बड़ा और नियोजित शहर है। यहां की आबादी बैंगलुरु से दोगुनी है। दिल्ली में तीन चुनौतियां हैं: नगर नियोजन, अपशिष्ट प्रबंधन और निर्माण उपनियम। हालांकि मैंने हैदराबाद और चेन्नई का भी दौरा किया, लेकिन दिल्ली में नई नीतियों के बारे में जानना बहुत महत्वपूर्ण था। अगर कोई शहर योजनाबद्ध नहीं है, तो वह काम नहीं कर सकता... मैंने एक संक्षिप्त बैठक की और उन्होंने नए कानूनों और आने वाले 25-30 वर्षों के लिए अपनी योजनाओं का हवाला देते हुए अपनी प्रस्तुति दी... मैं ओखला साइट का भी दौरा करूंगा ताकि देख सकूं कि अपशिष्ट प्रबंधन कैसे किया जाता है। बेंगलुरु में, हम अपशिष्ट से ऊर्जा बनाने में विफल रहे हैं, लेकिन यहां उन्होंने बायोगैस संयंत्र स्थापित किया है..."
#WATCH दिल्ली: MCD अधिकारियों के साथ अपनी बैठक के बारे में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "दिल्ली एक बहुत ही ऐतिहासिक, बड़ा और नियोजित शहर है। यहां की आबादी बैंगलुरु से दोगुनी है। दिल्ली में तीन चुनौतियां हैं: नगर नियोजन, अपशिष्ट प्रबंधन और निर्माण उपनियम।… pic.twitter.com/QqudKP7DUT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
मुरैना - IBC24 न्यूज़ चैनल की खबर का बड़ा असर
SP की गाड़ी के सामने रेप पीड़िता के हंगामे का मामला
SP ने सुमावली थाना प्रभारी को हटाया
TI पर लगाए थे आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप
सुमावली थाना इलाके में एक माह पहले महिला के साथ हुआ था गैंगरेप
दिल्ली: दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आज दिल्ली के दयालपुर इलाके में कथित रूप से बलात्कार और हत्या की शिकार हुई नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "यहां बच्चों में डर है और वे स्कूल नहीं जाना चाहते। आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को यहां आकर परिवार से मिलना चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आज दिल्ली के दयालपुर इलाके में कथित रूप से बलात्कार और हत्या की शिकार हुई नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, "यहां बच्चों में डर है और वे स्कूल नहीं जाना चाहते। आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। दिल्ली की… pic.twitter.com/miCscmgA5w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
इंदौर : IBC 24 सबसे पहले तीनों आरोपी,
तीनों आरोपियों से पूछा आखिर क्यों मारा था राजा रघुवंशी को
इंदौर क्राइम ब्रांच में लाया गया है सभी आरोपियों को
तीनों आरोपी नीचे मुंह करते हुए क्राइम ब्रांच में पहुंचे
क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा तीनों आरोपियों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गए थे
कई सारे टेक्निकल एविडेंस मिले जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है
सुकमा में ASP आकाश राव गिरिपूंजे शहीद
कुछ देर बाद पार्थिव शरीर पहुंचेगा रायपुर एयरपोर्ट
कलेक्टर, एसपी, ननि कमिश्नर पहुंचे एयरपोर्ट
शहीद ASP आकाश राव के परिजन पहुंचे एयरपोर्ट
शहीद ASP आकाश राव का कल अंतिम संस्कार होगा
शहीद ASP आकाश राव की पार्थिव शरीर का होगा PM
एयरपोर्ट से सीधा मेकाहारा ले जाया जाएगा
महादेव घाट में कल सुबह 9 बजे होगा अंतिम संस्कार
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, " 1995 में नरसिम्हा राव जी के समय में चिनाब ब्रिज का शिलान्यास हुआ था, अटल जी ने इसे 'राष्ट्रीय महत्व की परियोजना' घोषित की और पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम किया। उन्होंने 6 जून 2025 को देश को समर्पित किया। समस्याओं को टालते रहना इस सरकार की न नीति रही और न रीति रही। सरकार ने समाज के सभी वर्गों की चिंता करते हुए कोशिश की कि उनके जीवन में सुधार हो और आज हम पूरी ताकत के साथ विकसित भारत की ओर छलांग लेने को तैयार हुए हैं।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, " 1995 में नरसिम्हा राव जी के समय में चिनाब ब्रिज का शिलान्यास हुआ था, अटल जी ने इसे 'राष्ट्रीय महत्व की परियोजना' घोषित की और पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम किया। उन्होंने 6 जून 2025… pic.twitter.com/V8tnNvv8cR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
भोपाल.....
राजा हत्याकांड सोनम मामले से जुड़ी खबर....
रघुवंशी समाज के पदाधिकारी संदीप रघुवंशी ने समाज की तरफ से मीडिया से की बात....
संदीप ने कहा इसमें बांग्लादेश का हाथ है,सोनम हत्या में शामिल नहीं हो सकती है....
रात 2 बजे सोनम का फोन उसके भाई के पास आया था अभी वह सुरक्षित है....
पूरे मामले की CBI से जांच होना चाहिए जब ही दूध का दूध पानी का पानी होगा.....
सोनम ने हत्या की इसका कोई प्रमाण अभी नहीं है,सच्चाई जानना चाहते है.....
हत्या नहीं की गई है यह साजिश है.....
क्योंकि राजा की बॉडी बांग्लादेश के नजदीक से मिली....
बीकानेर (राजस्थान): केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा," यह मामला तब का है जब मुख्यमंत्री यहां आए थे अभी प्रधानमंत्री के बात हुई है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो बार आए थे। उनके सामने भी इस विषय पर चर्चा हुई थी, जो जनता की मांग है कि रेट थोड़ा कम होना चाहिए, राशि कम होनी चाहिए। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री इस दिशा में सकारात्मक सोच रहे हैं। इस मामले पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।'
#WATCH बीकानेर (राजस्थान): केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा," यह मामला तब का है जब मुख्यमंत्री यहां आए थे अभी प्रधानमंत्री के बात हुई है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो बार आए थे। उनके सामने भी इस विषय पर चर्चा हुई थी, जो जनता की मांग है कि रेट थोड़ा कम होना चाहिए, राशि कम… pic.twitter.com/gS5KCUIr3T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
सुकमा-
SP किरण चव्हाण ने कहा
नक्सलियों ने कोंटा के पास पोकलेन को आग लगाई थी
सर्चिंग के दौरान ASP आकाश IED की चपेट में आए
पोकलेन को रिस्पांड करने के लिए ASP गिरिपुंजे गए थे
DSP भानूप्रताप चंद्राकर, TI सुंदर ग्वाला गए थे
कायराना करतूत करने वाले नक्सलियों का पता लगाया जा रहा
ASP आकाश गिरिपुंजे की शहादत को नमन
शहीद जवानों के परिजन अचानक पहुंचे गृहमंत्री निवास
पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर मनाने पहुंचे
शहीद जवानों के परिजनों की 5 प्रमुख मांगे है
शहीद जवानों के परिजन को जल्द मिले अनुकम्पा
पुलिस भर्ती में सीट आरक्षित करने की मांग
शहीद परिवारों के लिए संचालित नियमों में बदलाव की मांग
Today News and Live Updates 09 June 2025: रायपुर: सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए साहसी पुलिस अधिकारी, एएसपी आकाश राव गिरपुंजे का पार्थिव शरीर रायपुर लाया गया। रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल की मर्चुरी में तीन डॉक्टरों की टीम उनके शव का पोस्टमार्टम कर रही है। मर्चुरी के बाहर कलेक्टर, SSP रायपुर, SDM, DIG नक्सल ऑपरेशन सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। सभी की आंखें नम हैं और माहौल बेहद गमगीन है। पोस्टमार्टम के बाद शहीद आकाश राव गिरपुंजे का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान ले जाया जाएगा जहां परिजनों और शुभचिंतकों को अंतिम दर्शन का अवसर मिलेगा। कल 10 जून को सुबह 9 बजे, रायपुर के 4थी बटालियन परेड ग्राउंड में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी जाएगी। इसके बाद, महादेव घाट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस विभाग, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।
Today News and Live Updates 09 June 2025: इंदौरः मध्यप्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के बाद लापता उनकी पत्नी सोनम 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिलीं। बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही अपने बॉयफ्रेंड से करवाई थी। पुलिस ने इसे लेकर 4 आरोपियों को गिफ्तार किया है। इस मामले में अब मृतक राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि सोनम ने घूमने जाने के लिए टिकट करवाई थी, लेकिन राजा ने मां और सोनम को घूमने जाने से मना किया था। उन्होंने कहा कि अगर राजा को कुंवारा रखती तो अच्छा होता। राजा ने कहा था कि सोनम मुझमें इंट्रेस्ट नहीं लेती है वह शादी नहीं करना चाहता था। सोनम को इस घटना में एक खरोच भी नहीं आई है। उन्होंने यह भी कहा कि राजा बाहर घूमने जाने मूवी देखने का कहता तो सोनम के घर वाले रिश्ता पक्का होने के बावजूद भी मिलने नहीं देते थे उसे मना कर देते थे।
भोपाल
सीएम डॉ मोहन यादव की X पर पोस्ट...
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कटनी सीएसपी के पारिवारिक मामले में डीएसपी और महिला पुलिस इंस्पेक्टर के विरुद्ध लिया सख्त एक्शन
कवरेज पर पत्रकारों से भी किया गया था दुर्व्यवहार
DSP प्रभात कुमार, महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा दोनों को हटाया, DIG कार्यालय में किया सम्बद्ध
रायपुर ब्रेकिंग
मोदी जी के प्रधानमंत्री के 11 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार से पूछे सवाल
पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि पूरे देश में अराजकता माहौल है बद से बदतर स्थिति निर्मित हुई है ,
अपने दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था कितने को नौकरी मिली ,
नोटबंदी से क्या फायदा हुआ ? क्या काला धन वापस आया ? , महंगाई कितनी कम हुई ?
रायपुर ब्रेकिंग ,
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने नक्सली आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की दी श्रद्धांजलि ,
कहा कि नक्सलियों की ये अमानवीय नापाक हरकत है,
शहीद आकाश राव की वीरता, बहादुरी और शहादत का प्रदेश सदैव ऋणी रहेगा ....
इंदौर : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशांक सिंह के बगलें पर आरोपियों को किया पेश ,
इंदौर : राजा सोनम केस अपडेट
तीनो आरोपी राज कुशवाह , विशाल चौहान और आकाश राजपूत को रेजिडेंसी क्षेत्र में न्यायधीश के घर पर किया पेश ,
सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट में नहीं किया पेश ,
ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय लेकर जाएगी पुलिस
सम्भवत फ्लाइट से आरोपियो को ले जाएंगे शिलांग
इंदौर : राज कुशवाह को लेकर पड़ोसियों का बड़ा खुलासा..
सोनम के घर आता जाता था राज
राजा रघुवंशी की डेड बॉडी जिस दिन आई थी इंदौर उस दिन राज कुशवाह भी था मौके पर मौजूद
अंतिम संस्कार में भी हुआ था शामिल
सोनम के पड़ोसियों के मुताबिक, पड़ोसियों को गाड़ी में लेकर पहुँचा था अंतिम संस्कार में
इंदौर : राजा सोनम केस अपडेट
आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पेशी
तीनो आरोपी राज कुशवाह , विशाल चौहान और आकाश राजपूत को वीसी से पेश करेगी पुलिस
क्राइम ब्रांच थाने पर है फिलहाल तीनो आरोपी
पेशी के बाद मेघालय लेकर जाएगी पुलिस ।
भोपाल
भोपाल से जयपुर खाटू श्याम मन्दिर दर्शन के लिए गए परिवार के बेटे के अपहरण का मामला....
अब तक नहीं मिला 03 साल के मासूम का सुराग..
पीड़ित परिवार के सभी लोग भोपाल से पहुंचे सीकर...
06 जून को एक अंजान युवक ले गया था गोदी में उठाकर...
भोपाल में जहां रहता है परिवार, उस कालोनी के लोग कर रहे प्रार्थना....
DGP, सेकेट्री होम, SDG नक्सल समेत पुलिस के आलाधिकारी RKCH पहुंचे....
CM विष्णुदेव साय घायल TI और SDOP का हालचाल जानने पहुंचेंगे RKCH....
सुकमा में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए है TI सोनल ग्वाला और SDOP भानु चंद्राकर....
रायपुर ब्रेकिंग ,
नक्सली हमले में शहीद ASP आकाश गिरपुंजे का पार्थिव शरीर उनके कुशालपुर स्थित घर पहुंचा ,
घरवालों और मौहल्ले वालों की आंखें हुई नम ,
घर के सामने उमड़ी लोगों की भीड़ ,
काफी संख्या में पुलिस के अफसर और जवान मौजूद ,
जबलपुर- नवनिर्मित दमोहनाका फ्लाईओवर का लोकार्पण करने की मांग
कांग्रेस ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी
4 दिन में नहीं खोला फ्लाईओवर तो कांग्रेस जनता से करवा देगी लोकार्पण
करीब 1 हज़ार करोड़ रु की लागत से हुआ है फ्लाईओवर का निर्माण
मदनमहल से दमोहनाका के बीच बना है प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर
इंदौर : राजा रघुवंशी हत्या मामले के बाद सोनम के घर पर पुलिस तैनात
सोनम रघुवंशी के घर पर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई
सोनम के परिजन ने घटना का खुलासा होने के बाद से बंद कर रखे है दरवाजे
घर पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए बल तैनात
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश- राजा रघुवंशी हत्याकांड
सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा
जब उसने मुझे फोन किया, तो मैं भावुक हो गया
बाद में पुलिस को सूचित किया- गोविंद
जब तक मैं सोनम से नहीं मिल जाता, कुछ नहीं कह सकता
पिछले 72 घंटों से मैं जाग रहा हूं- गोविंद
भोपाल......
19 जून को मध्यप्रदेश आयेंगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू......
विश्व सिकल सेल दिवस पर
बड़वानी में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम....
बड़वानी जिले के तलून गांव में होगा कार्यक्रम....
सिकल सेल उन्मूलन प्रयासों को किया जायेगा सशक्त....
उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतें होंगी सम्मानित....
सिकल सेल रोगियों के लिए प्रभावित 33 जिलें में लगाये जाएँगे विशेष शिविर....
बिग ब्रेकिंग...
ग्वालियर
हिंदू धर्म त्यागने की शपथ,
तीन दिवसीय बुद्ध गाथा सम्मेलन में दिलाई,
बौद्धचार्य सूरज राही ने दिलाई शपथ,
शपथ..... मैं ब्रह्मा-विष्णु-महेश को इश्वर नहीं मानूंगा,
उनकी पूजा भी नही करूंगा,
हिंदू देवी देवताओं को नही मानूंगा,
भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार है, ये गलत है,
मैं बौद्ध धर्म के विरूद्ध कोई भी नही करूंगा,
ब्राहम्णों के हाथों से कोई कार्य नही करवाउंगा,
बौद्ध धर्म के रास्ते पर काम करूंगा,
अपने पुराने धर्म को त्यागता हूं, बौद्ध को अपनता हूं,
मेरा अब नया जन्म हो रहा है- बौद्धचार्य सूरज राही
भितरवार के धाकड़ खिरिया के बुद्ध विहार में हुआ था तीन दिवसीय सम्मेलन,
सम्मेलन में दिलाई गयी शपथ।
इंदौर : राजा रघुवंशी की माँ का बड़ा बयान
राजा को कुंवारा रखती तो अच्छा होता
राजा ने कहा था कि सौनम मुझ में इंट्रेस्ट नही लेती है मुझे शादी नहीं करना
सौनम ने घूमने जाने कि टिकट करवाई थी
राजा ने माँ को घूमने जाने के लिए मना किया था ,
राजा ने सौनम को घूमने जाने के लिए मना किया लेकिन उसने टिकट करवॉ ली थी
सौनम ने सिर्फ जाने की टिकट करवाई थी आने की नही
जाने के दिन पहले की थी शॉपिंग
सौनम को तो एक खरोच नही आई वो तो वैसी है
उसके घर वाले रिश्ता पक्का होने पर भी मिलने नहीं देते थे
राजा बाहर घूमने जाने मूवी देखने का कहता तो घर वाले मना कर देते थे
जबलपुर- शराब दुकान में बदमाशों ने किया पथराव
फ्री में शराब ना देने पर जमकर पत्थरबाजी
कल रात हुई पत्थरबाजी के वीडियो आए सामने
8 से 10 आरोपियों ने फेंकी ईंट,पत्थर और शराब की बोतलें
पथराव में शराब दुकान का मैनेजर गम्भीर रूप से घायल
ISBT के पास स्थित शराब दुकान की घटना
विजयनगर थाना पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश।
सुकमा IED ब्लास्ट ASP आकाश राव शहीद
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
जवान को विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं
इस घटना की हम निंदा करते हैं
नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है
जवान की शहादत बेकार नहीं जाएगी
बौखलाहट में नक्सली घटना कर रहे हैं
जबलपुर- शराब दुकान में बदमाशों ने किया पथराव
फ्री में शराब ना देने पर जमकर पत्थरबाजी
कल रात हुई पत्थरबाजी के वीडियो आए सामने
8 से 10 आरोपियों ने फेंकी ईंट,पत्थर और शराब की बोतलें
पथराव में शराब दुकान का मैनेजर गम्भीर रूप से घायल
ISBT के पास स्थित शराब दुकान की घटना
विजयनगर थाना पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश।
जबलपुर- शराब दुकान में बदमाशों ने किया पथराव
फ्री में शराब ना देने पर जमकर पत्थरबाजी
कल रात हुई पत्थरबाजी के वीडियो आए सामने
8 से 10 आरोपियों ने फेंकी ईंट और शराब की बोतलें
पथराव में शराब दुकान का मैनेजर गम्भीर रूप से घायल
ISBT के पास स्थित शराब दुकान की घटना
विजयनगर थाना पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश।
दिल्ली: MCD अधिकारियों के साथ अपनी बैठक के बारे में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "दिल्ली एक बहुत ही ऐतिहासिक, बड़ा और नियोजित शहर है। यहां की आबादी बैंगलुरु से दोगुनी है। दिल्ली में तीन चुनौतियां हैं: नगर नियोजन, अपशिष्ट प्रबंधन और निर्माण उपनियम। हालांकि मैंने हैदराबाद और चेन्नई का भी दौरा किया, लेकिन दिल्ली में नई नीतियों के बारे में जानना बहुत महत्वपूर्ण था। अगर कोई शहर योजनाबद्ध नहीं है, तो वह काम नहीं कर सकता... मैंने एक संक्षिप्त बैठक की और उन्होंने नए कानूनों और आने वाले 25-30 वर्षों के लिए अपनी योजनाओं का हवाला देते हुए अपनी प्रस्तुति दी... मैं ओखला साइट का भी दौरा करूंगा ताकि देख सकूं कि अपशिष्ट प्रबंधन कैसे किया जाता है। बेंगलुरु में, हम अपशिष्ट से ऊर्जा बनाने में विफल रहे हैं, लेकिन यहां उन्होंने बायोगैस संयंत्र स्थापित किया है..."
#WATCH दिल्ली: MCD अधिकारियों के साथ अपनी बैठक के बारे में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "दिल्ली एक बहुत ही ऐतिहासिक, बड़ा और नियोजित शहर है। यहां की आबादी बैंगलुरु से दोगुनी है। दिल्ली में तीन चुनौतियां हैं: नगर नियोजन, अपशिष्ट प्रबंधन और निर्माण उपनियम।… pic.twitter.com/QqudKP7DUT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
मुरैना - IBC24 न्यूज़ चैनल की खबर का बड़ा असर
SP की गाड़ी के सामने रेप पीड़िता के हंगामे का मामला
SP ने सुमावली थाना प्रभारी को हटाया
TI पर लगाए थे आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप
सुमावली थाना इलाके में एक माह पहले महिला के साथ हुआ था गैंगरेप
दिल्ली: दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आज दिल्ली के दयालपुर इलाके में कथित रूप से बलात्कार और हत्या की शिकार हुई नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "यहां बच्चों में डर है और वे स्कूल नहीं जाना चाहते। आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को यहां आकर परिवार से मिलना चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आज दिल्ली के दयालपुर इलाके में कथित रूप से बलात्कार और हत्या की शिकार हुई नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, "यहां बच्चों में डर है और वे स्कूल नहीं जाना चाहते। आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। दिल्ली की… pic.twitter.com/miCscmgA5w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
इंदौर : IBC 24 सबसे पहले तीनों आरोपी,
तीनों आरोपियों से पूछा आखिर क्यों मारा था राजा रघुवंशी को
इंदौर क्राइम ब्रांच में लाया गया है सभी आरोपियों को
तीनों आरोपी नीचे मुंह करते हुए क्राइम ब्रांच में पहुंचे
क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा तीनों आरोपियों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गए थे
कई सारे टेक्निकल एविडेंस मिले जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है
सुकमा में ASP आकाश राव गिरिपूंजे शहीद
कुछ देर बाद पार्थिव शरीर पहुंचेगा रायपुर एयरपोर्ट
कलेक्टर, एसपी, ननि कमिश्नर पहुंचे एयरपोर्ट
शहीद ASP आकाश राव के परिजन पहुंचे एयरपोर्ट
शहीद ASP आकाश राव का कल अंतिम संस्कार होगा
शहीद ASP आकाश राव की पार्थिव शरीर का होगा PM
एयरपोर्ट से सीधा मेकाहारा ले जाया जाएगा
महादेव घाट में कल सुबह 9 बजे होगा अंतिम संस्कार
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, " 1995 में नरसिम्हा राव जी के समय में चिनाब ब्रिज का शिलान्यास हुआ था, अटल जी ने इसे 'राष्ट्रीय महत्व की परियोजना' घोषित की और पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम किया। उन्होंने 6 जून 2025 को देश को समर्पित किया। समस्याओं को टालते रहना इस सरकार की न नीति रही और न रीति रही। सरकार ने समाज के सभी वर्गों की चिंता करते हुए कोशिश की कि उनके जीवन में सुधार हो और आज हम पूरी ताकत के साथ विकसित भारत की ओर छलांग लेने को तैयार हुए हैं।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, " 1995 में नरसिम्हा राव जी के समय में चिनाब ब्रिज का शिलान्यास हुआ था, अटल जी ने इसे 'राष्ट्रीय महत्व की परियोजना' घोषित की और पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम किया। उन्होंने 6 जून 2025… pic.twitter.com/V8tnNvv8cR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
भोपाल.....
राजा हत्याकांड सोनम मामले से जुड़ी खबर....
रघुवंशी समाज के पदाधिकारी संदीप रघुवंशी ने समाज की तरफ से मीडिया से की बात....
संदीप ने कहा इसमें बांग्लादेश का हाथ है,सोनम हत्या में शामिल नहीं हो सकती है....
रात 2 बजे सोनम का फोन उसके भाई के पास आया था अभी वह सुरक्षित है....
पूरे मामले की CBI से जांच होना चाहिए जब ही दूध का दूध पानी का पानी होगा.....
सोनम ने हत्या की इसका कोई प्रमाण अभी नहीं है,सच्चाई जानना चाहते है.....
हत्या नहीं की गई है यह साजिश है.....
क्योंकि राजा की बॉडी बांग्लादेश के नजदीक से मिली....
बीकानेर (राजस्थान): केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा," यह मामला तब का है जब मुख्यमंत्री यहां आए थे अभी प्रधानमंत्री के बात हुई है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो बार आए थे। उनके सामने भी इस विषय पर चर्चा हुई थी, जो जनता की मांग है कि रेट थोड़ा कम होना चाहिए, राशि कम होनी चाहिए। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री इस दिशा में सकारात्मक सोच रहे हैं। इस मामले पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।'
#WATCH बीकानेर (राजस्थान): केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा," यह मामला तब का है जब मुख्यमंत्री यहां आए थे अभी प्रधानमंत्री के बात हुई है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो बार आए थे। उनके सामने भी इस विषय पर चर्चा हुई थी, जो जनता की मांग है कि रेट थोड़ा कम होना चाहिए, राशि कम… pic.twitter.com/gS5KCUIr3T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
सुकमा-
SP किरण चव्हाण ने कहा
नक्सलियों ने कोंटा के पास पोकलेन को आग लगाई थी
सर्चिंग के दौरान ASP आकाश IED की चपेट में आए
पोकलेन को रिस्पांड करने के लिए ASP गिरिपुंजे गए थे
DSP भानूप्रताप चंद्राकर, TI सुंदर ग्वाला गए थे
कायराना करतूत करने वाले नक्सलियों का पता लगाया जा रहा
ASP आकाश गिरिपुंजे की शहादत को नमन
शहीद जवानों के परिजन अचानक पहुंचे गृहमंत्री निवास
पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर मनाने पहुंचे
शहीद जवानों के परिजनों की 5 प्रमुख मांगे है
शहीद जवानों के परिजन को जल्द मिले अनुकम्पा
पुलिस भर्ती में सीट आरक्षित करने की मांग
शहीद परिवारों के लिए संचालित नियमों में बदलाव की मांग