Publish Date - October 20, 2024 / 08:59 AM IST,
Updated On - February 7, 2025 / 09:17 AM IST
Today News and Live Updates 20 October 2024
The liveblog has ended.
20 Oct 2024 08:57 PM (IST)
बीजापुर- कोरचोली गांव के जंगलों में IED बम बरामद
बीजापुर-
कोरचोली गांव के जंगलों में IED बम बरामद
जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाया था IED
जवानों ने IED बम को किया डिफ्यूज
20 Oct 2024 08:39 PM (IST)
ग्वालियर अमृत हॉस्पिटल में लगी आग,
शॉर्ट सर्किट से लगी आग,
गोला का मंदिर इलाके की घटना,
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ,
आग पर पाया काबू,
किसी तरह की कोई जनहानि नहीं।
20 Oct 2024 08:28 PM (IST)
बागपत: रिसाइकिल प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में आग
बागपत, उत्तर प्रदेश: सराय रोड बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक रिसाइकिल प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
20 Oct 2024 08:16 PM (IST)
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर राजद की नाराजगी
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर राजद की नाराजगी पर भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, "झारखंड में कांग्रेस-राजद-JMM इन तीनों का संबंध स्वार्थों का संबंध है, मलाई खाने का संबंध है और सत्ता के माध्यम से पैसे कमाने का संबंध है। उनकी किसी योजना में जनता को केंद्र बिंदु बनाकर काम नहीं किया जाता। यही उनका संकल्प है... इसलिए जब सीटों के बंटवारे का समय आता है तो राजद नाराज दिखती है। ये वही राजद है जिसने झारखंड के अलग राज्य बनने पर सबसे ज्यादा विरोध जताया था... कांग्रेस तो आंदोलन को खरीदने वाली पार्टी थी और JMM झारखंड आंदोलन को बेचने वाली पार्टी थी...स्वार्थों का गठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है... सब तितर-बितर हो जाएंगे चुनाव के बाद।"
20 Oct 2024 08:03 PM (IST)
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में करवा चौथ पर्व पर चांद देख कर महिलाओं ने अपना व्रत पूर्ण किया।
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में करवा चौथ पर्व पर चांद देख कर महिलाओं ने अपना व्रत पूर्ण किया।
20 Oct 2024 07:58 PM (IST)
रायपुर ब्रेकिंग कांग्रेस।चुनाव समिति की बैठक समाप्त
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस।चुनाव समिति की बैठक समाप्त
छत्तीसगढ़ पीसीसी ने दो नामों का पैनल aicc को भेजा
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए नामो का पैनल भेजा
आज रात या कल।सुबह तक जारी।हो सकते है नाम
20 Oct 2024 07:45 PM (IST)
महासमुंद- दो व्यक्ति से 22 लाख 52 हजार रुपए जब्त
महासमुंद-
दो व्यक्ति से 22 लाख 52 हजार रुपए जब्त
जब्त रुपए का नहीं मिला कोई दस्तावेज
पुलिस ने रुपए जब्त कर आयकर विभाग को दी सूचना
सिघोड़ा पुलिस जांच में जुटी
20 Oct 2024 07:39 PM (IST)
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक और गिरफ्तारी
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड | मुंबई क्राइम ब्रांच ने बेलापुर से एक और आरोपी भगवंत सिंह को गिरफ्तार किया है। उसने शूटरों को रहने की जगह और हथियार उपलब्ध करवाने में मदद की थी। वह राजस्थान से हथियार लेकर मुंबई आया था। उसे 26 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया गया है।
#WATCH बाबा सिद्दीकी हत्याकांड | मुंबई क्राइम ब्रांच ने बेलापुर से एक और आरोपी भगवंत सिंह को गिरफ्तार किया है। उसने शूटरों को रहने की जगह और हथियार उपलब्ध करवाने में मदद की थी। वह राजस्थान से हथियार लेकर मुंबई आया था। उसे 26 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया… pic.twitter.com/P7H2ml9lBJ
मैं सभी नागरिकों का भी धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे प्रेम और सम्मान दिया : भाजपा नेता सीमा महेश हिरय
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | नासिक: नासिक पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर भाजपा नेता सीमा महेश हिरय ने कहा, "...मैं बहुत-बहुत आभारी हूं। मैं तो एक सामान्य कार्यकर्ता हूं लेकिन उन्होंने फिर भी मेरे ऊपर विश्वास जताया और मैं इस विश्वास को विफल नहीं होने दूंगी... मैं सभी नागरिकों का भी धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे प्रेम और सम्मान दिया..."
20 Oct 2024 06:58 PM (IST)
कवर्धा- अवैध गांजा की परिवहन करते 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
कवर्धा-
अवैध गांजा की परिवहन करते 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
आरोपियों से 54 किलो गांजा बरामद
वाहन में चेम्बर बनाकर छुपाकर रखे थे गांजा
जब्त गांजे की कीमत लगभग 13 लाख
दोनों तस्कर ओडिशा के रहने वाले
ओडिसा से जबलपुर लेकर जा रहे थे
बोड़ला थाना पुलिस ने की कार्रवाई
20 Oct 2024 06:55 PM (IST)
ग्वालियर- पुलिस और प्रशासन की छापामार कार्रवाई
ग्वालियर-
पुलिस और प्रशासन की छापामार कार्रवाई
विनय नगर सेक्टर नंबर 4 में बने संगम गोयल के मकान पर मारा छापा
कमरे के अंदर भारी मात्रा में मिले अवैध पटाखे
अवैध पटाखों से भरा 40 कार्टून किए बरामद
बिना लाइसेंस अवैध पटाखों का किया था भंडारण
मकान मालिक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का मामला
20 Oct 2024 06:39 PM (IST)
भिंड- जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार
भिंड-
जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश
पुलिस ने 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार
11 लाख 12 हजार रुपए किए जब्त
मौके से 1 कार भी किए बरामद
सुकांड गांव में खेला जा रहा था जुआ
गोरमी थाना क्षेत्र का मामला
20 Oct 2024 06:27 PM (IST)
रायपुर : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय दिल्ली रवाना
रायपुर ब्रेकिंग
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय दिल्ली रवाना ,
कल दिल्ली में संगठन चुनाव को लेकर होने वाली बैठक में होंगे शामिल ,
प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी बैठक में रहेंगे मौजूद ,
सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे ,
सदस्यता अभियान बैठक में अभियान प्रभारी अनुराग सिंह,देव सह प्रभारी रूप कुमारी चौधरी , नवीन मारकंडे भी शामिल होंगे ,
20 Oct 2024 06:25 PM (IST)
ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर रायपुर से हुई रवाना
ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर रायपुर से हुई रवाना....रवाना होने से पूर्व एयरपोर्ट पर आईबीसी 24 से खास बातचीत में कहा कि छग में मेरा पहली बार आना हुआ बहुत अच्छा लगा और स्पोर्ट्स मीट भी बहुत बेहतरीन थी...
20 Oct 2024 06:16 PM (IST)
केशकाल- केशकाल घाट में सुबह से लगा है जाम
केशकाल- केशकाल घाट में सुबह से लगा है जाम
ट्रक खराब होने से रुक रुककर लग रहा जाम
घाट के दोनों और गाड़ियों की लगी लंबी कतार
वनवे कर यातायात बहाल करने में जुटी केशकाल पुलिस
कल से सभी मॉल वाहक गाड़ियों के प्रवेश में लगाया रोक
मरम्मत कार्य के लिए 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर रहेगा बंद
मालवाहक गाड़ियों के लिए बनाया गया डायवर्ट रूट
कोंडागांव कलेक्टर ने PC कर दी जानकारी
20 Oct 2024 06:14 PM (IST)
भोपाल : राजधानी फिर हुई शर्मशार...
भोपाल
राजधानी फिर हुई शर्मशार...
युवक का पेशाब करते वीडियो हुआ वायरल...
वीआईपी रोड पर नगर निगम के गमले में की पेशाब...
कल देर का बताया जा रहा वायरल वीडियो...
सोशल मीडिया वायरल हो रहा वीडियो...
इससे पहले भी एक युवक ने की इसी तरह की हरकत...
कोहेफिजा पुलिस ने मामले पर संज्ञान...
वाहन नंबर के आधार पर युवक की तलाश जारी...
20 Oct 2024 06:14 PM (IST)
मैं उनके विश्वास को हमेशा बरकरार रखूंगा: नेता राजेश पाडवी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | नंदुरबार: शहादा-तलोदा से विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर भाजपा नेता राजेश पाडवी ने कहा, "मैं सबसे पहले भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं कि मुझ पर विश्वास दिखाकर यहां से दोबारा मुझे उम्मीदवारी दी गई है। मैं उनके विश्वास को हमेशा बरकरार रखूंगा और मेरे विधानसभा क्षेत्र में मैं केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा..."
#WATCH महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | नंदुरबार: शहादा-तलोदा से विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर भाजपा नेता राजेश पाडवी ने कहा, "मैं सबसे पहले भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं कि मुझ पर विश्वास दिखाकर यहां से दोबारा मुझे उम्मीदवारी दी गई है। मैं उनके विश्वास को हमेशा… pic.twitter.com/AMnYcx8FmB
मंत्री विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे विधायक गोलू शुक्ला के साथ बस में किया सफर
बस में सफर के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने IBC से की खास चर्चा
करवा चौथ के अवसर पर इंदौर की महिलाओं को दिया है यह तोहफा - कैलाश
1 महीने का ट्रायल लगी यह डबल डेकर बस
बस का ट्रायल पूरा होने के बाद इंदौर में आएगी तीन और बसें
प्राथमिक तौर पर इंदौर में चलेगी कर डबल डेकर बस
चार में से एक होगी पिंक बस
20 Oct 2024 05:46 PM (IST)
जुआ फड़ में दबिश देने पहुंचे आरक्षक कुएं में गिरा
छतरपुर-
जुआ फड़ में दबिश देने पहुंचे आरक्षक कुएं में गिरा
आरक्षक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
आरोपियों की धर पकड़ के दौरान हुआ हादसा
गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के शिवपुरा गांव की घटना
20 Oct 2024 05:43 PM (IST)
कुछ समय पहले हमने कुछ भाषाओं को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता दी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ समय पहले हमने कुछ भाषाओं को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता दी। उसमें पाली और प्राकृत भाषा भी है। पाली भाषा का सारनाथ से विशेष नाता है, काशी से भी विशेष नाता है। प्राकृत भाषा का भी विशेष नाता है और इसलिए इन भाषाओं को शास्त्रीय भाषा के रूप में गौरव प्राप्त होना, ये हम सभी के लिए गौरव का विषय है।"
#WATCH वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ समय पहले हमने कुछ भाषाओं को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता दी। उसमें पाली और प्राकृत भाषा भी है। पाली भाषा का सारनाथ से विशेष नाता है, काशी से भी विशेष नाता है। प्राकृत भाषा का भी विशेष नाता है और इसलिए इन भाषाओं को… pic.twitter.com/IXtuL0KTht
मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करता हूं: भाजपा नेता राम कदम
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | घाटकोपर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा, "मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करता हूं... मैं यहां कई विकास कार्य कर रहा हूं और यहां के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा..."
#WATCH महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | घाटकोपर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा, "मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करता हूं... मैं यहां कई विकास कार्य कर रहा हूं और यहां के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा..." pic.twitter.com/QJUnY3WzBb
खरगोन-
मादा लकड़बग्घा बच्चे समेत कुएं में गिरी
वन विभाग टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला
भगवानपुरा वन क्षेत्र के बनहुर गांव की घटना
20 Oct 2024 05:39 PM (IST)
इस वर्ष राज्योत्सव 1 की बजाय 4 नवंबर से होगा
इस वर्ष राज्योत्सव 1 की बजाय 4 नवंबर से होगा
नवा रायपुर में राज्योत्सव 4 से 6 नवंबर तक होगा
दिवाली के कारण राज्योत्सव की तारीख बढ़ी
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़ हो सकते है
20 Oct 2024 05:38 PM (IST)
धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
कटनी-
धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
फर्जी आधारकार्ड बनाकर किया था धोखाधड़ी
सेंटर प्रभारी शैलेंद्र प्रताप समेत 4 लोग गिरफ्तार
4 मोबाइल, एक लैपटॉप, फर्जी आधारकार्ड जब्त
एन के जे थाना पुलिस की कार्रवाई
20 Oct 2024 05:25 PM (IST)
मैं कड़ी मेहनत करूंगी और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करूंगी: मंदा विजय म्हात्रे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | बेलापुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर भाजपा नेता मंदा विजय म्हात्रे ने कहा, "...मैं हाईकमान और राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को तीसरी बार लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं... मैं कड़ी मेहनत करूंगी और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करूंगी..."
#WATCH महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | बेलापुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर भाजपा नेता मंदा विजय म्हात्रे ने कहा, "...मैं हाईकमान और राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को तीसरी बार लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं... मैं कड़ी मेहनत करूंगी और अपनी… pic.twitter.com/m8JVFlOcQ5
भिलाई-
मौसम ने ली करवट
आधे घंटे से हो रही बारिश
बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी
20 Oct 2024 05:13 PM (IST)
दूध से भरा टैंकर पलटा
राजगढ़-
दूध से भरा टैंकर पलटा
दूध लूटने मच रही होड़
नरसिंहगढ़ से देवास आ रहा था
बोड़ा के पास हुआ हादसा
ड्राइवर, क्लीनर दोनों सुरक्षित
स्टेरिंग फेल होना बताया जा रहा कारण
20 Oct 2024 05:06 PM (IST)
राणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे हैं। यहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे हैं। यहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। pic.twitter.com/0M5N2wPsiB
अभी तक मध्य अंडमान सागर पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है: डॉ. मनोरमा मोहंती
IMD भुवनेश्वर की निदेशक डॉ. मनोरमा मोहंती ने कहा, "अभी तक मध्य अंडमान सागर पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और इसके प्रभाव में, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान सागर से सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और तीव्र होकर एक निम्न दबाव क्षेत्र में बदलने की बहुत संभावना है।"
#WATCH IMD भुवनेश्वर की निदेशक डॉ. मनोरमा मोहंती ने कहा, "अभी तक मध्य अंडमान सागर पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और इसके प्रभाव में, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान सागर से सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके… pic.twitter.com/lz6cXQK8wC
अंबिकापुर-
सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीण परेशान
गर्भवती महिला को कांवड़ में ले जाने ग्रामीण मजबूर
गर्भवती महिला को कांवड़ के जरिये पहुंचाया अस्पताल
उदयपुर ब्लॉक के मरेया गांव का बताया जा रहा वीडियो
20 Oct 2024 04:54 PM (IST)
लव जिहाद के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन
सागर
लव जिहाद के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन
लगातार हो रही घटनाओं के विरोध में किया चक्काजाम
हिंदू संगठन के युवाओं ने कैंट क्षेत्र में किया चक्काजाम
पुलिस पर लगाया कार्रवाई में लापरवाही का आरोप
20 Oct 2024 04:38 PM (IST)
अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई
मनेंद्रगढ़-
अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई
जेल बिल्डिंग रोड में किया था अतिक्रमण
JCB से मकान को किया जा रहा जमींदोज
अलग-अलग इलाकों में लगातार चल रही कार्रवाई
प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर
20 Oct 2024 04:31 PM (IST)
बंदूक से फायर करने का वीडियो वायरल
कटनी-
बंदूक से फायर करने का वीडियो वायरल
वीडियो में युवक फायरिंग करते आ रहे नजर
रील बनाकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
कटनी पुलिस युवक की तलाश में जुटी
20 Oct 2024 04:24 PM (IST)
यहां बड़ी संख्या में गरीबों को इलाज मिलेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं इस नेत्र अस्पताल को देखकर आया हूं। एक प्रकार से यह आध्यात्मिक और आधुनिकता का संगम है। यहां बड़ी संख्या में गरीबों को इलाज मिलेगा। यह अस्पताल यहां के युवाओं के लिए भी नए अवसर लेकर आया है। यहां के अनेकों लोगों को काम मिलेगा... यहां मेडिकल छात्रा इंटर्नशिप और प्रैक्टिस कर पाएंगे। सपोर्ट स्टाफ के रूप में भी यहां के अनेको लोगों को काम मिलेगा..."
#WATCH वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं इस नेत्र अस्पताल को देखकर आया हूं। एक प्रकार से यह आध्यात्मिक और आधुनिकता का संगम है। यहां बड़ी संख्या में गरीबों को इलाज मिलेगा। यह अस्पताल यहां के युवाओं के लिए भी नए अवसर लेकर आया है। यहां के अनेकों लोगों को काम मिलेगा...… https://t.co/qKizmJ5UzVpic.twitter.com/Q1mL7kVN9B
लेह-लद्दाख में आर्मी के जवान का निधन, आज दोपहर तक दुर्ग लाया जाएगा पार्थिव शरीर..- आर्मी में पोस्टेड जवान का नाम उमेश साहू.. दुर्ग के कोड़िया गांव का रहने वाला था जवान उमेश साहू...10 वर्षों से आर्मी में पोस्टेड थे उमेश...ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से निधन की सूचना...20 अक्टूबर यानि आज दोपहर के आसपास गांव में होगा अंतिम संस्कार...
निधन की सूचना से गांव में शोक की लहर...
20 Oct 2024 04:09 PM (IST)
राज्यपाल रमेन डेका का संबोधन
अंबिकापुर-
राज्यपाल रमेन डेका का संबोधन
मेरे प्रिय सरगुजा वासियों मैं आप सभी का स्वागत करता हूं
ये हमारे विकास को मजबूत करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम होगा
जब गति होगा तब उन्नति होगा
इस अंचल के प्रगति में मजबूत कदम होगा
बस्तर के बाद सरगुजा प्रमुख आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है
मुख्य धारा से जोड़ने में मिल का पत्थर साबित होगा
सरगुजा में ये सुविधा देश में इसे बेहतर पहचान देगा
20 Oct 2024 04:04 PM (IST)
आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन में मैं आप सभी का स्वागत करता हूं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वाराणसी में आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन में मैं आप सभी का स्वागत करता हूं... काशी हर दिन बढ़ रही है। यहां कई विकास कार्य हुए हैं...
#WATCH वाराणसी में आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन में मैं आप सभी का स्वागत करता हूं... काशी हर दिन बढ़ रही है। यहां कई विकास कार्य हुए हैं... pic.twitter.com/pGNIDCORRw
सूरजपुर-
प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या का मामला
आजाद जनता पार्टी और संयुक्त पुलिस परिवार ने रखा प्रतीकात्मक फांसी का कार्यक्रम
पुराना बस स्टैंड में चल रही है आम सभा
मुख्य आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की
फांसी की कार्रवाई की भी कर रहे हैं मांग
20 Oct 2024 04:00 PM (IST)
मैं आशा करता हूं कि हमारी सरकार बनेगी और सबको मैं शुभकामनाएं देता हूं: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
गुवाहाटी: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली उम्मीदवार सूची जारी होने पर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "चुनाव की लिस्ट जारी हुई है। मैं आशा करता हूं कि हमारी सरकार बनेगी और सबको मैं शुभकामनाएं देता हूं... मैंने जनता का जो मूड देखा है उससे मुझे लगता है कि भाजपा और NDA की सरकार बनेगी।"
#WATCH गुवाहाटी: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली उम्मीदवार सूची जारी होने पर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "चुनाव की लिस्ट जारी हुई है। मैं आशा करता हूं कि हमारी सरकार बनेगी और सबको मैं शुभकामनाएं देता हूं...… pic.twitter.com/vfpzNqAg19
सिंगरौली
नव विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत
नव विवाहिता मायके वाले ने ससुराल वाले पर आरोप
आए दिन दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित
नव विवाहिता मायके वाले ने दर्ज कराया मामला
परिजन पीएम करने की बात को लेकर अड़े
पुलिस कर रही समझाने का प्रयास
कोतवाली इलाके के शासन गांव की घटना
20 Oct 2024 03:46 PM (IST)
बाघ ने ग्रामीणों पर किया हमला
शहडोल-
बाघ ने ग्रामीणों पर किया हमला
बाघ के हमले से तीन ग्रामीण घायल
घायलों का अस्पताल में किया भर्ती
पिछले कई दिनों से रिहायशी इलाके में है बाघ का मूवमेंट
बाघ के मूवमेंट से दहशत में है ग्रामीण
जैतपुर-गोहपारू वन परिक्षेत्र का मामल
20 Oct 2024 03:41 PM (IST)
लोहारीडीह हत्याकांड मामला
कवर्धा- लोहारीडीह हत्याकांड मामला
उप सरपंच रघुनाथ साहू का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
आग में जलने से पहले हो चुका थी रघुनाथ साहू की मौत
मारपीट से हुई थी रघुनाथ साहू का मौत
जिला दंडाधिकारी ने जांच के लिए 1 माह की अवधि बढ़ाई
न्यायिक जांच का था आज आखिरी दिन
अब 20 नवंबर तक प्रस्तुत करना होगा जांच की रिपोर्ट
जांच समिति के प्रमुख अतिरिक्त कलेक्टर निर्भय साहू ने की पुष्टि
20 Oct 2024 03:34 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की।
श्योपुर अपडेट-
लाइनमैन की करंट लगने से मौत
श्योपुर-मुरैना हाइवे पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
ग्रामीण और परिजनों ने की FIR की मांग
परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग
बिजली खंभे पर चढ़कर कर रहा था काम
बिना सूचना पॉवर ऑन करने से हुआ हादसा
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का मामला
20 Oct 2024 03:22 PM (IST)
बजरंग दल ने SP कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन
मुरैना -
मकान में ब्लास्टिंग का मामला
बजरंग दल ने SP कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन
SP के नाम SDOP को सौंपा ज्ञापन
बजरंग दल ने निष्पक्ष जांच किए जाने की की मांग
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आवेदन में लिखा
यह घटना किसी विस्फोटक सामग्री से होना दिखा रही
घटना को सिलेंडर फटने की घटना में परिवर्तित किया जा रहा है
20 Oct 2024 03:20 PM (IST)
राहुल गांधी को राजनीति की ABCD नहीं मालूम: रमन सिंह
राहुल गांधी को राजनीति की ABCD नहीं मालूम: रमन सिंह
पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
अब रमन सिंह के बयान पर क्या कहें
रमन सिंह के बयान से लगता है उम्र दराज हो गए हैं
राहुल गांधी के कारण INDIA गठबंधन बनी
आज विपक्ष में मजबूती से जनता की बात रखते हैं
20 Oct 2024 02:50 PM (IST)
मकान में ब्लास्टिंग का मामला, बजरंग दल ने SP कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन
मुरैना -
मकान में ब्लास्टिंग का मामला
बजरंग दल ने SP कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन
SP के नाम CDOP को सौंपा ज्ञापन
बजरंग दल ने निष्पक्ष जांच किए जाने की की मांग
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आवेदन में लिखा
यह घटना किसी विस्फोटक सामग्री से होना दिखा रही
घटना को सिलेंडर फटने की घटना में परिवर्तित किया जा रहा है
20 Oct 2024 02:50 PM (IST)
पत्थलगांव: CM विष्णुदेव साय आज आएंगे बगिया
पत्थलगांव: CM विष्णुदेव साय आज आएंगे बगिया
अपने निवास पर मनाएंगे करवाचौथ का त्यौहार
शाम 5.30 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे बगिया
CM की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने रखा है करवाचौथ का व्रत
रात में बगिया में ही रूकेंगे CM विष्णुदेव साय
20 Oct 2024 02:37 PM (IST)
बेंगलुरु : भारत में 36 साल बाद जीता न्यूजीलैंड
बेंगलुरु :
भारत में 36 साल बाद जीता न्यूजीलैंड
8 विकेट से नाम किया बेंगलुरु टेस्ट
3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त
बेंगलुरु टेस्ट में भारत की करारी शिकस्त
WTC की प्वॉइंट्स टेबल में भारत को बड़ा झटका
20 Oct 2024 02:36 PM (IST)
बलरामपुर-कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम पर हमला
बलरामपुर-कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम पर हमला
देर रात अज्ञात लोगों ने गाड़ी में किया पथराव
गाड़ी में पूर्व विधायक के साथ अन्य लोग थे मौजूद
पूर्व विधायक ने बलरामपुर एसपी एवं सूरजपुर एसपी को लिखा पत्र
चुनाव हारने के बाद पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम की सुरक्षा हटा ली गई है
नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों पर
Today News and Live Updates 20 October 2024 : दिल्ली प्रदूषण | दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, “… सिर्फ वायु प्रदूषण ही नहीं, बल्कि पिछले कुछ दिनों में यमुना नदी में भी प्रदूषण बढ़ रहा है… दिल्ली के वायु और जल प्रदूषण में वृद्धि का मुख्य कारण भाजपा की सस्ती राजनीति है… पंजाब में आप सरकार ने पराली जलाने की घटनाओं को कम करने के लिए दो साल तक अथक प्रयास किए हैं… पिछले साल पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं घटकर आधी रह गई… हरियाणा के आंकड़ों पर नजर डालें तो खेतों में आग लगने की घटनाओं में 23% की वृद्धि हुई है। यूपी में खेतों में आग लगने की घटनाओं में 70% की वृद्धि हुई है… भाजपा दिल्ली के लोगों के साथ सस्ती राजनीति कर रही है… अगर हम आनंद विहार की बसों को देखें, जहां सबसे ज्यादा AQI दर्ज किया गया है, तो दिल्ली की सभी बसें CNG या बिजली से चलती हैं। लेकिन अगर हम यूपी और हरियाणा से आने वाली बसों को देखें, तो वे डीजल से चलती हैं। आनंद विहार क्षेत्र में प्रदूषण का एक महत्वपूर्ण कारण यूपी से आने वाली हजारों डीजल से चलने वाली बसें हैं… हरियाणा और यूपी सरकारें अपने बेड़े में CNG और इलेक्ट्रिक बसें क्यों नहीं शामिल कर सकतीं?… NCR में 3800 ईंट भट्टे हैं, जो दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में बहुत बड़ा योगदान देते हैं…”
#WATCH | Delhi Pollution | Delhi CM Atishi says, “… Not just air pollution, but pollution in Yamuna river is also increasing over the last few days… The main reason for the rise in Delhi’s air and water pollution is BJP’s cheap politics… The AAP government in Punjab has… pic.twitter.com/b42RunFenj
वाराणसी दौरे पर पीएम मोदीः Today News and Live Updates 20 October 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब दोपहर 1:45 बजे काशी पहुंचेंगे। यहीं से काशी और देश को 6,611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें काशी की 380.13 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 2874.17 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी होगा। इस स्टेडियम में 27 में से 22 ओलंपिक खेलों के लिए तैयारी, प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के आयोजन की सुविधा है। पीएम मोदी रविवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे। साथ ही कांचीकामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती की मौजूदगी में प्रधानमंत्री प्रबुद्धजनाें से संवाद भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री अपराह्न चार बजे सिगरा स्टेडियम पहुंचेंगे। स्टेडियम से ही देश की 23 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
विमानों को धमकी, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगीः Today News and Live Updates 20 October 2024 देशभर में 24 घंटे के भीतर भारतीय विमानन कंपनियों की 30 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इनमें विस्तारा, एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर की घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। लगातार बढ़ रहे धमकियों को देखते हुए केंद्र सरकार इस मामले में शक्त होती हुई दिख रही है। हालांकि इन झूठी धमकियों से एयरलाइंस को भी करोड़ो के नुकसान का सामना करना पड़ता है। बता दें कि लगातार मिल रहे धमकियों के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने हवाईअड्डों पर एहतियातन सतर्कता बढ़ा दी है। इसके साथ ही इन झूठी धमकियों की रिपोर्ट मांगी है।
राजस्थान में दर्दनाक हादसाः धौलपुर में नेशनल हाईवे-11बी पर तेज रफ्तार बस ने टेंपो को टक्कर मार दी है। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि बस का ड्राइवर घायल हो गया। उसे धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। मरने वालों में 8 बच्चे बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी डेड बॉडी को बाड़ी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे बाड़ी उपखंड में हुआ।
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट का आखिरी दिनः भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन है। फिलहाल, बेंगलुरु में बारिश हो रही है और मैदान को कवर किया गया है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन बनाने हैं, जबकि टीम इंडिया को 10 विकेट की जरूरत है। ऐसे में भारतीय टीम की उम्मीदें गेंदबाजों पर टिकी हैं। शनिवार को मैच के चौथे दिन भारत दूसरी पारी में 462 रन पर ऑलआउट हो गया। इस दिन का खेल बारिश के कारण तय समय से 20 मिनट पहले समाप्त कर दिया गया। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में केवल 4 बॉल फेंके गए थे, तभी खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया। इसके कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई और स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। कीवी टीम का स्कोर 0/0 है।
मौसम का हालः शभर में सर्दी का मौसम आगे बढ़ने लगा है। दक्षिण पश्चिम मानसून विदा हो चुका है और उत्तर पूर्वी मानसून एक्टिव हो चुका है। मौसम की दोनों परिस्थतियों में देश में मिला जुला मौसम देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश हो रही है, तूफानी हवाएं चल रही हैं। वहीं उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। सुबह-शाम की गुलाबी ठंड बढ़ने लगी है। वहीं राजधानी दिल्ली में स्मॉग बढ़ने लगा है, जिससे लोगों को ठंड के साथ उमस भी परेशान कर रही है। राजधानी में जहां सुबह-शाम ठंड है, वहीं दिन में धूप निकलने से तापमान बढ़ जाता है। मौसम विभाग ने आज भी 7 राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट दिया है। वहीं उत्तर भारत में इस हफ्ते दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है।
The liveblog has ended.
20 Oct 2024 08:57 PM (IST)
बीजापुर- कोरचोली गांव के जंगलों में IED बम बरामद
बीजापुर-
कोरचोली गांव के जंगलों में IED बम बरामद
जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाया था IED
जवानों ने IED बम को किया डिफ्यूज
20 Oct 2024 08:39 PM (IST)
ग्वालियर अमृत हॉस्पिटल में लगी आग,
शॉर्ट सर्किट से लगी आग,
गोला का मंदिर इलाके की घटना,
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ,
आग पर पाया काबू,
किसी तरह की कोई जनहानि नहीं।
20 Oct 2024 08:28 PM (IST)
बागपत: रिसाइकिल प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में आग
बागपत, उत्तर प्रदेश: सराय रोड बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक रिसाइकिल प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
20 Oct 2024 08:16 PM (IST)
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर राजद की नाराजगी
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर राजद की नाराजगी पर भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, "झारखंड में कांग्रेस-राजद-JMM इन तीनों का संबंध स्वार्थों का संबंध है, मलाई खाने का संबंध है और सत्ता के माध्यम से पैसे कमाने का संबंध है। उनकी किसी योजना में जनता को केंद्र बिंदु बनाकर काम नहीं किया जाता। यही उनका संकल्प है... इसलिए जब सीटों के बंटवारे का समय आता है तो राजद नाराज दिखती है। ये वही राजद है जिसने झारखंड के अलग राज्य बनने पर सबसे ज्यादा विरोध जताया था... कांग्रेस तो आंदोलन को खरीदने वाली पार्टी थी और JMM झारखंड आंदोलन को बेचने वाली पार्टी थी...स्वार्थों का गठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है... सब तितर-बितर हो जाएंगे चुनाव के बाद।"
20 Oct 2024 08:03 PM (IST)
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में करवा चौथ पर्व पर चांद देख कर महिलाओं ने अपना व्रत पूर्ण किया।
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में करवा चौथ पर्व पर चांद देख कर महिलाओं ने अपना व्रत पूर्ण किया।
20 Oct 2024 07:58 PM (IST)
रायपुर ब्रेकिंग कांग्रेस।चुनाव समिति की बैठक समाप्त
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस।चुनाव समिति की बैठक समाप्त
छत्तीसगढ़ पीसीसी ने दो नामों का पैनल aicc को भेजा
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए नामो का पैनल भेजा
आज रात या कल।सुबह तक जारी।हो सकते है नाम
20 Oct 2024 07:45 PM (IST)
महासमुंद- दो व्यक्ति से 22 लाख 52 हजार रुपए जब्त
महासमुंद-
दो व्यक्ति से 22 लाख 52 हजार रुपए जब्त
जब्त रुपए का नहीं मिला कोई दस्तावेज
पुलिस ने रुपए जब्त कर आयकर विभाग को दी सूचना
सिघोड़ा पुलिस जांच में जुटी
20 Oct 2024 07:39 PM (IST)
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक और गिरफ्तारी
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड | मुंबई क्राइम ब्रांच ने बेलापुर से एक और आरोपी भगवंत सिंह को गिरफ्तार किया है। उसने शूटरों को रहने की जगह और हथियार उपलब्ध करवाने में मदद की थी। वह राजस्थान से हथियार लेकर मुंबई आया था। उसे 26 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया गया है।
#WATCH बाबा सिद्दीकी हत्याकांड | मुंबई क्राइम ब्रांच ने बेलापुर से एक और आरोपी भगवंत सिंह को गिरफ्तार किया है। उसने शूटरों को रहने की जगह और हथियार उपलब्ध करवाने में मदद की थी। वह राजस्थान से हथियार लेकर मुंबई आया था। उसे 26 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया… pic.twitter.com/P7H2ml9lBJ
मैं सभी नागरिकों का भी धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे प्रेम और सम्मान दिया : भाजपा नेता सीमा महेश हिरय
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | नासिक: नासिक पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर भाजपा नेता सीमा महेश हिरय ने कहा, "...मैं बहुत-बहुत आभारी हूं। मैं तो एक सामान्य कार्यकर्ता हूं लेकिन उन्होंने फिर भी मेरे ऊपर विश्वास जताया और मैं इस विश्वास को विफल नहीं होने दूंगी... मैं सभी नागरिकों का भी धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे प्रेम और सम्मान दिया..."
20 Oct 2024 06:58 PM (IST)
कवर्धा- अवैध गांजा की परिवहन करते 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
कवर्धा-
अवैध गांजा की परिवहन करते 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
आरोपियों से 54 किलो गांजा बरामद
वाहन में चेम्बर बनाकर छुपाकर रखे थे गांजा
जब्त गांजे की कीमत लगभग 13 लाख
दोनों तस्कर ओडिशा के रहने वाले
ओडिसा से जबलपुर लेकर जा रहे थे
बोड़ला थाना पुलिस ने की कार्रवाई
20 Oct 2024 06:55 PM (IST)
ग्वालियर- पुलिस और प्रशासन की छापामार कार्रवाई
ग्वालियर-
पुलिस और प्रशासन की छापामार कार्रवाई
विनय नगर सेक्टर नंबर 4 में बने संगम गोयल के मकान पर मारा छापा
कमरे के अंदर भारी मात्रा में मिले अवैध पटाखे
अवैध पटाखों से भरा 40 कार्टून किए बरामद
बिना लाइसेंस अवैध पटाखों का किया था भंडारण
मकान मालिक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का मामला
20 Oct 2024 06:39 PM (IST)
भिंड- जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार
भिंड-
जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश
पुलिस ने 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार
11 लाख 12 हजार रुपए किए जब्त
मौके से 1 कार भी किए बरामद
सुकांड गांव में खेला जा रहा था जुआ
गोरमी थाना क्षेत्र का मामला
20 Oct 2024 06:27 PM (IST)
रायपुर : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय दिल्ली रवाना
रायपुर ब्रेकिंग
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय दिल्ली रवाना ,
कल दिल्ली में संगठन चुनाव को लेकर होने वाली बैठक में होंगे शामिल ,
प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी बैठक में रहेंगे मौजूद ,
सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे ,
सदस्यता अभियान बैठक में अभियान प्रभारी अनुराग सिंह,देव सह प्रभारी रूप कुमारी चौधरी , नवीन मारकंडे भी शामिल होंगे ,
20 Oct 2024 06:25 PM (IST)
ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर रायपुर से हुई रवाना
ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर रायपुर से हुई रवाना....रवाना होने से पूर्व एयरपोर्ट पर आईबीसी 24 से खास बातचीत में कहा कि छग में मेरा पहली बार आना हुआ बहुत अच्छा लगा और स्पोर्ट्स मीट भी बहुत बेहतरीन थी...
20 Oct 2024 06:16 PM (IST)
केशकाल- केशकाल घाट में सुबह से लगा है जाम
केशकाल- केशकाल घाट में सुबह से लगा है जाम
ट्रक खराब होने से रुक रुककर लग रहा जाम
घाट के दोनों और गाड़ियों की लगी लंबी कतार
वनवे कर यातायात बहाल करने में जुटी केशकाल पुलिस
कल से सभी मॉल वाहक गाड़ियों के प्रवेश में लगाया रोक
मरम्मत कार्य के लिए 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर रहेगा बंद
मालवाहक गाड़ियों के लिए बनाया गया डायवर्ट रूट
कोंडागांव कलेक्टर ने PC कर दी जानकारी
20 Oct 2024 06:14 PM (IST)
भोपाल : राजधानी फिर हुई शर्मशार...
भोपाल
राजधानी फिर हुई शर्मशार...
युवक का पेशाब करते वीडियो हुआ वायरल...
वीआईपी रोड पर नगर निगम के गमले में की पेशाब...
कल देर का बताया जा रहा वायरल वीडियो...
सोशल मीडिया वायरल हो रहा वीडियो...
इससे पहले भी एक युवक ने की इसी तरह की हरकत...
कोहेफिजा पुलिस ने मामले पर संज्ञान...
वाहन नंबर के आधार पर युवक की तलाश जारी...
20 Oct 2024 06:14 PM (IST)
मैं उनके विश्वास को हमेशा बरकरार रखूंगा: नेता राजेश पाडवी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | नंदुरबार: शहादा-तलोदा से विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर भाजपा नेता राजेश पाडवी ने कहा, "मैं सबसे पहले भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं कि मुझ पर विश्वास दिखाकर यहां से दोबारा मुझे उम्मीदवारी दी गई है। मैं उनके विश्वास को हमेशा बरकरार रखूंगा और मेरे विधानसभा क्षेत्र में मैं केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा..."
#WATCH महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | नंदुरबार: शहादा-तलोदा से विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर भाजपा नेता राजेश पाडवी ने कहा, "मैं सबसे पहले भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं कि मुझ पर विश्वास दिखाकर यहां से दोबारा मुझे उम्मीदवारी दी गई है। मैं उनके विश्वास को हमेशा… pic.twitter.com/AMnYcx8FmB
मंत्री विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे विधायक गोलू शुक्ला के साथ बस में किया सफर
बस में सफर के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने IBC से की खास चर्चा
करवा चौथ के अवसर पर इंदौर की महिलाओं को दिया है यह तोहफा - कैलाश
1 महीने का ट्रायल लगी यह डबल डेकर बस
बस का ट्रायल पूरा होने के बाद इंदौर में आएगी तीन और बसें
प्राथमिक तौर पर इंदौर में चलेगी कर डबल डेकर बस
चार में से एक होगी पिंक बस
20 Oct 2024 05:46 PM (IST)
जुआ फड़ में दबिश देने पहुंचे आरक्षक कुएं में गिरा
छतरपुर-
जुआ फड़ में दबिश देने पहुंचे आरक्षक कुएं में गिरा
आरक्षक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
आरोपियों की धर पकड़ के दौरान हुआ हादसा
गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के शिवपुरा गांव की घटना
20 Oct 2024 05:43 PM (IST)
कुछ समय पहले हमने कुछ भाषाओं को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता दी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ समय पहले हमने कुछ भाषाओं को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता दी। उसमें पाली और प्राकृत भाषा भी है। पाली भाषा का सारनाथ से विशेष नाता है, काशी से भी विशेष नाता है। प्राकृत भाषा का भी विशेष नाता है और इसलिए इन भाषाओं को शास्त्रीय भाषा के रूप में गौरव प्राप्त होना, ये हम सभी के लिए गौरव का विषय है।"
#WATCH वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ समय पहले हमने कुछ भाषाओं को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता दी। उसमें पाली और प्राकृत भाषा भी है। पाली भाषा का सारनाथ से विशेष नाता है, काशी से भी विशेष नाता है। प्राकृत भाषा का भी विशेष नाता है और इसलिए इन भाषाओं को… pic.twitter.com/IXtuL0KTht
मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करता हूं: भाजपा नेता राम कदम
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | घाटकोपर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा, "मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करता हूं... मैं यहां कई विकास कार्य कर रहा हूं और यहां के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा..."
#WATCH महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | घाटकोपर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा, "मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करता हूं... मैं यहां कई विकास कार्य कर रहा हूं और यहां के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा..." pic.twitter.com/QJUnY3WzBb
खरगोन-
मादा लकड़बग्घा बच्चे समेत कुएं में गिरी
वन विभाग टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला
भगवानपुरा वन क्षेत्र के बनहुर गांव की घटना
20 Oct 2024 05:39 PM (IST)
इस वर्ष राज्योत्सव 1 की बजाय 4 नवंबर से होगा
इस वर्ष राज्योत्सव 1 की बजाय 4 नवंबर से होगा
नवा रायपुर में राज्योत्सव 4 से 6 नवंबर तक होगा
दिवाली के कारण राज्योत्सव की तारीख बढ़ी
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़ हो सकते है
20 Oct 2024 05:38 PM (IST)
धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
कटनी-
धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
फर्जी आधारकार्ड बनाकर किया था धोखाधड़ी
सेंटर प्रभारी शैलेंद्र प्रताप समेत 4 लोग गिरफ्तार
4 मोबाइल, एक लैपटॉप, फर्जी आधारकार्ड जब्त
एन के जे थाना पुलिस की कार्रवाई
20 Oct 2024 05:25 PM (IST)
मैं कड़ी मेहनत करूंगी और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करूंगी: मंदा विजय म्हात्रे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | बेलापुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर भाजपा नेता मंदा विजय म्हात्रे ने कहा, "...मैं हाईकमान और राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को तीसरी बार लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं... मैं कड़ी मेहनत करूंगी और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करूंगी..."
#WATCH महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | बेलापुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर भाजपा नेता मंदा विजय म्हात्रे ने कहा, "...मैं हाईकमान और राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को तीसरी बार लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं... मैं कड़ी मेहनत करूंगी और अपनी… pic.twitter.com/m8JVFlOcQ5
भिलाई-
मौसम ने ली करवट
आधे घंटे से हो रही बारिश
बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी
20 Oct 2024 05:13 PM (IST)
दूध से भरा टैंकर पलटा
राजगढ़-
दूध से भरा टैंकर पलटा
दूध लूटने मच रही होड़
नरसिंहगढ़ से देवास आ रहा था
बोड़ा के पास हुआ हादसा
ड्राइवर, क्लीनर दोनों सुरक्षित
स्टेरिंग फेल होना बताया जा रहा कारण
20 Oct 2024 05:06 PM (IST)
राणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे हैं। यहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे हैं। यहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। pic.twitter.com/0M5N2wPsiB
अभी तक मध्य अंडमान सागर पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है: डॉ. मनोरमा मोहंती
IMD भुवनेश्वर की निदेशक डॉ. मनोरमा मोहंती ने कहा, "अभी तक मध्य अंडमान सागर पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और इसके प्रभाव में, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान सागर से सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और तीव्र होकर एक निम्न दबाव क्षेत्र में बदलने की बहुत संभावना है।"
#WATCH IMD भुवनेश्वर की निदेशक डॉ. मनोरमा मोहंती ने कहा, "अभी तक मध्य अंडमान सागर पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और इसके प्रभाव में, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान सागर से सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके… pic.twitter.com/lz6cXQK8wC
अंबिकापुर-
सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीण परेशान
गर्भवती महिला को कांवड़ में ले जाने ग्रामीण मजबूर
गर्भवती महिला को कांवड़ के जरिये पहुंचाया अस्पताल
उदयपुर ब्लॉक के मरेया गांव का बताया जा रहा वीडियो
20 Oct 2024 04:54 PM (IST)
लव जिहाद के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन
सागर
लव जिहाद के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन
लगातार हो रही घटनाओं के विरोध में किया चक्काजाम
हिंदू संगठन के युवाओं ने कैंट क्षेत्र में किया चक्काजाम
पुलिस पर लगाया कार्रवाई में लापरवाही का आरोप
20 Oct 2024 04:38 PM (IST)
अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई
मनेंद्रगढ़-
अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई
जेल बिल्डिंग रोड में किया था अतिक्रमण
JCB से मकान को किया जा रहा जमींदोज
अलग-अलग इलाकों में लगातार चल रही कार्रवाई
प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर
20 Oct 2024 04:31 PM (IST)
बंदूक से फायर करने का वीडियो वायरल
कटनी-
बंदूक से फायर करने का वीडियो वायरल
वीडियो में युवक फायरिंग करते आ रहे नजर
रील बनाकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
कटनी पुलिस युवक की तलाश में जुटी
20 Oct 2024 04:24 PM (IST)
यहां बड़ी संख्या में गरीबों को इलाज मिलेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं इस नेत्र अस्पताल को देखकर आया हूं। एक प्रकार से यह आध्यात्मिक और आधुनिकता का संगम है। यहां बड़ी संख्या में गरीबों को इलाज मिलेगा। यह अस्पताल यहां के युवाओं के लिए भी नए अवसर लेकर आया है। यहां के अनेकों लोगों को काम मिलेगा... यहां मेडिकल छात्रा इंटर्नशिप और प्रैक्टिस कर पाएंगे। सपोर्ट स्टाफ के रूप में भी यहां के अनेको लोगों को काम मिलेगा..."
#WATCH वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं इस नेत्र अस्पताल को देखकर आया हूं। एक प्रकार से यह आध्यात्मिक और आधुनिकता का संगम है। यहां बड़ी संख्या में गरीबों को इलाज मिलेगा। यह अस्पताल यहां के युवाओं के लिए भी नए अवसर लेकर आया है। यहां के अनेकों लोगों को काम मिलेगा...… https://t.co/qKizmJ5UzVpic.twitter.com/Q1mL7kVN9B
लेह-लद्दाख में आर्मी के जवान का निधन, आज दोपहर तक दुर्ग लाया जाएगा पार्थिव शरीर..- आर्मी में पोस्टेड जवान का नाम उमेश साहू.. दुर्ग के कोड़िया गांव का रहने वाला था जवान उमेश साहू...10 वर्षों से आर्मी में पोस्टेड थे उमेश...ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से निधन की सूचना...20 अक्टूबर यानि आज दोपहर के आसपास गांव में होगा अंतिम संस्कार...
निधन की सूचना से गांव में शोक की लहर...
20 Oct 2024 04:09 PM (IST)
राज्यपाल रमेन डेका का संबोधन
अंबिकापुर-
राज्यपाल रमेन डेका का संबोधन
मेरे प्रिय सरगुजा वासियों मैं आप सभी का स्वागत करता हूं
ये हमारे विकास को मजबूत करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम होगा
जब गति होगा तब उन्नति होगा
इस अंचल के प्रगति में मजबूत कदम होगा
बस्तर के बाद सरगुजा प्रमुख आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है
मुख्य धारा से जोड़ने में मिल का पत्थर साबित होगा
सरगुजा में ये सुविधा देश में इसे बेहतर पहचान देगा
20 Oct 2024 04:04 PM (IST)
आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन में मैं आप सभी का स्वागत करता हूं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वाराणसी में आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन में मैं आप सभी का स्वागत करता हूं... काशी हर दिन बढ़ रही है। यहां कई विकास कार्य हुए हैं...
#WATCH वाराणसी में आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन में मैं आप सभी का स्वागत करता हूं... काशी हर दिन बढ़ रही है। यहां कई विकास कार्य हुए हैं... pic.twitter.com/pGNIDCORRw
सूरजपुर-
प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या का मामला
आजाद जनता पार्टी और संयुक्त पुलिस परिवार ने रखा प्रतीकात्मक फांसी का कार्यक्रम
पुराना बस स्टैंड में चल रही है आम सभा
मुख्य आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की
फांसी की कार्रवाई की भी कर रहे हैं मांग
20 Oct 2024 04:00 PM (IST)
मैं आशा करता हूं कि हमारी सरकार बनेगी और सबको मैं शुभकामनाएं देता हूं: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
गुवाहाटी: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली उम्मीदवार सूची जारी होने पर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "चुनाव की लिस्ट जारी हुई है। मैं आशा करता हूं कि हमारी सरकार बनेगी और सबको मैं शुभकामनाएं देता हूं... मैंने जनता का जो मूड देखा है उससे मुझे लगता है कि भाजपा और NDA की सरकार बनेगी।"
#WATCH गुवाहाटी: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली उम्मीदवार सूची जारी होने पर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "चुनाव की लिस्ट जारी हुई है। मैं आशा करता हूं कि हमारी सरकार बनेगी और सबको मैं शुभकामनाएं देता हूं...… pic.twitter.com/vfpzNqAg19
सिंगरौली
नव विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत
नव विवाहिता मायके वाले ने ससुराल वाले पर आरोप
आए दिन दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित
नव विवाहिता मायके वाले ने दर्ज कराया मामला
परिजन पीएम करने की बात को लेकर अड़े
पुलिस कर रही समझाने का प्रयास
कोतवाली इलाके के शासन गांव की घटना
20 Oct 2024 03:46 PM (IST)
बाघ ने ग्रामीणों पर किया हमला
शहडोल-
बाघ ने ग्रामीणों पर किया हमला
बाघ के हमले से तीन ग्रामीण घायल
घायलों का अस्पताल में किया भर्ती
पिछले कई दिनों से रिहायशी इलाके में है बाघ का मूवमेंट
बाघ के मूवमेंट से दहशत में है ग्रामीण
जैतपुर-गोहपारू वन परिक्षेत्र का मामल
20 Oct 2024 03:41 PM (IST)
लोहारीडीह हत्याकांड मामला
कवर्धा- लोहारीडीह हत्याकांड मामला
उप सरपंच रघुनाथ साहू का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
आग में जलने से पहले हो चुका थी रघुनाथ साहू की मौत
मारपीट से हुई थी रघुनाथ साहू का मौत
जिला दंडाधिकारी ने जांच के लिए 1 माह की अवधि बढ़ाई
न्यायिक जांच का था आज आखिरी दिन
अब 20 नवंबर तक प्रस्तुत करना होगा जांच की रिपोर्ट
जांच समिति के प्रमुख अतिरिक्त कलेक्टर निर्भय साहू ने की पुष्टि
20 Oct 2024 03:34 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की।
श्योपुर अपडेट-
लाइनमैन की करंट लगने से मौत
श्योपुर-मुरैना हाइवे पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
ग्रामीण और परिजनों ने की FIR की मांग
परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग
बिजली खंभे पर चढ़कर कर रहा था काम
बिना सूचना पॉवर ऑन करने से हुआ हादसा
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का मामला
20 Oct 2024 03:22 PM (IST)
बजरंग दल ने SP कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन
मुरैना -
मकान में ब्लास्टिंग का मामला
बजरंग दल ने SP कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन
SP के नाम SDOP को सौंपा ज्ञापन
बजरंग दल ने निष्पक्ष जांच किए जाने की की मांग
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आवेदन में लिखा
यह घटना किसी विस्फोटक सामग्री से होना दिखा रही
घटना को सिलेंडर फटने की घटना में परिवर्तित किया जा रहा है
20 Oct 2024 03:20 PM (IST)
राहुल गांधी को राजनीति की ABCD नहीं मालूम: रमन सिंह
राहुल गांधी को राजनीति की ABCD नहीं मालूम: रमन सिंह
पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
अब रमन सिंह के बयान पर क्या कहें
रमन सिंह के बयान से लगता है उम्र दराज हो गए हैं
राहुल गांधी के कारण INDIA गठबंधन बनी
आज विपक्ष में मजबूती से जनता की बात रखते हैं
20 Oct 2024 02:50 PM (IST)
मकान में ब्लास्टिंग का मामला, बजरंग दल ने SP कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन
मुरैना -
मकान में ब्लास्टिंग का मामला
बजरंग दल ने SP कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन
SP के नाम CDOP को सौंपा ज्ञापन
बजरंग दल ने निष्पक्ष जांच किए जाने की की मांग
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आवेदन में लिखा
यह घटना किसी विस्फोटक सामग्री से होना दिखा रही
घटना को सिलेंडर फटने की घटना में परिवर्तित किया जा रहा है
20 Oct 2024 02:50 PM (IST)
पत्थलगांव: CM विष्णुदेव साय आज आएंगे बगिया
पत्थलगांव: CM विष्णुदेव साय आज आएंगे बगिया
अपने निवास पर मनाएंगे करवाचौथ का त्यौहार
शाम 5.30 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे बगिया
CM की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने रखा है करवाचौथ का व्रत
रात में बगिया में ही रूकेंगे CM विष्णुदेव साय
20 Oct 2024 02:37 PM (IST)
बेंगलुरु : भारत में 36 साल बाद जीता न्यूजीलैंड
बेंगलुरु :
भारत में 36 साल बाद जीता न्यूजीलैंड
8 विकेट से नाम किया बेंगलुरु टेस्ट
3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त
बेंगलुरु टेस्ट में भारत की करारी शिकस्त
WTC की प्वॉइंट्स टेबल में भारत को बड़ा झटका
20 Oct 2024 02:36 PM (IST)
बलरामपुर-कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम पर हमला
बलरामपुर-कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम पर हमला
देर रात अज्ञात लोगों ने गाड़ी में किया पथराव
गाड़ी में पूर्व विधायक के साथ अन्य लोग थे मौजूद
पूर्व विधायक ने बलरामपुर एसपी एवं सूरजपुर एसपी को लिखा पत्र
चुनाव हारने के बाद पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम की सुरक्षा हटा ली गई है