Today News Live Update 22 May 2025 || Image- IBC24 News File
इंदौर : ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के खिलाफ रहवासियों का प्रदर्शन,
शूटिंग एकेडमी के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे रहवासी
क्षेत्रीय पार्षद के साथ लोगों कि नारेबाजी
दो और युवतियों ने मोहसिन पर दर्ज करवाई दुष्कर्म और छेड़छाड़ की शिकायत
अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने युवतियों की शिकायत पर आरोपी मोहसिन खान पर दर्ज की एफ आई आर।
सिल्वर ऑक्स कॉलोनी रहवासियों ने एकेडमी किराए पर देने के विरोध में किया प्रदर्शन।
मकान मालिक के खिलाफ जांच करवाने की रखी मांग।
अन्नपूर्णा थाना पुलिस मौके पर पहुंची
यगढ़
डैम में नहाने गई युवती के साथ गैंग रेप। चार युवकों ने किया गैंगरेप। पचधारी डैम में नहाने गई थी युवती। मानसिक रूप से विक्षिप्त है युवती। पीड़िता ने महिला थाने में की शिकायत। पुलिस ने चार युवकों को लिया हिरासत में। आरोपियों में दो नाबालिक शामिल। आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना।
इंदौर: लव जिहाद के आरोपी मोहसिन खान के नकली नोट के कारोबार से जुड़े होने की भी आशंका
इस मामले को भी पुलिस ने लिया जांच में ,
मोबाइल में मिली नकली नोट से संबंधित चैट
किसी से नकली नोट लेने का कर रहा था प्रयास
गुजरात के मोबाइल नंबर पर चल रही थी बात
जिस नंबर से चैट हो रही थी उस पर ट्रू कॉलर पर लिखा आ रहा फेक करंसी
चैट से समझ आ रहा है कि मोहसिन ने ही फेक करंसी लेने के लिए पहल की थी,
लेकिन बाद में पकड़े जाने के डर से फेक करंसी वाले को रिप्लाई नहीं किया
पुलिस मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक लैब भेजेगी ,
रायपुर... एनडीपीएस एक्ट में 4 ड्रग पैडलर्स को 5-5 साल की सजा.....
सभी आरोपियों को 50-50 हजार का जुर्माना....
13 मई 2024 को कचना इलाके में स्थित धोतरे मैरेज गार्डन होटल से चारो पैडलर्स को किया था गिरफ्तार.....
60 दिन के भीतर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था चालान....
NDPS के विशेष न्यायाधीश ने 9 माह के भीतर सुनाई सजा....
आरोपी आयुष अग्रवाल, कुसुम हिंदुजा, महेश सिंग खड़गा और चिराग शर्मा को कोर्ट ने सुनाई सजा...
पैडलर्स के पास से 06.600 ग्राम कोकीन और 2.100 ग्राम एमडीएम समेत 6 तोला सोना, ऑडी कार और 86 हजार रुपये नगद किया था बरामद...
कोर्ट ने सोना और कार को भी राजसात करने के दिए निर्देश.....
इंदौर : शूटिंग मामले में आरोपी मोहसिन के खिलाफ शिकायत लेकर दो अन्य युवतियां भी पहुंची थाने
मोहसिन पर दो अन्य एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में पुलिस
आरोपी मोहसिन के मोबाइल की कराई जाएगी फोरेंसिक लैब में जांच
मोहसिन से जुड़े लोगों की भूमिका की भी पुलिस कर रही है जांच
बिलासपुर-
महावीर सिटी कॉलोनी को चोरों ने बनाया निशाना
देर रात घर की खिड़की तोड़कर घुसे चोर, CCTV में कैद
सोने चांदी के जेवर, कैश समेत 10 लाख से ज्यादा की चोरी
5-6 नकाबपोश चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- कांग्रेस की जय हिंद यात्रा प्रभारी रामकिशोर दोगने का बयान
31 मई को PM मोदी की सभा पर भारी पड़ेगी जय हिंद सभा
जय हिंद सभा में जुटेंगे सभी देशभक्त
56 इंच सीने वालों से सभा में सवाल पूछेगी कांग्रेस
विपक्ष को विश्वास में लिए बिना सीज़फायर पर पूछेंगे सवाल
जबलपुर से राहुल गांधी करेंगे जय हिंद सभा का आगाज़ : दोगने
भोपाल
केंद्रीय मंत्र शिवराज सिंह चौहान की विदिशा संसदीय क्षेत्र में पदयात्रा 25 मई से...
पदयात्रा का उद्देश्य, केंद्र सरकार की योजनाओं से हर वर्ग और हर गांव हो लाभान्वित...
प्रतिदिन करेंगे 20 किमी पदयात्रा..
विदिशा संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में यात्रा निकलेगी..
विदिशा के बाद देश के अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी करेंगे यात्रा मंत्री शिवराज
इंदौर : नीट की एक्जाम को लेकर इंदौर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
इंदौर उज्जैन साहित 50 से ज्यादा याचिका इंदौर हाई कोर्ट में अब तक हुई स्वीकार।
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान NTA ने दिया जवाब
कमिटी बनाकर लिया जाएगा एक्जाम कंडक्ट कराने का निर्णय
इंदौर में लाइट जाने के कारण 24 सेंटर हुऎ थे प्रभावित
वहीं उज्जैन के चार सेंटरों पर यही समस्या के चलते छात्र नहीं दे पाए थे परीक्षा।
दो घंटे तक सेंटर पर थी बत्ती गुल।
याचिका के मध्यम से फिर से एक्जाम कंडक्ट कराने की गई थी मांग़
26 मई को इंदौर हाई कोर्ट में होगी अगली सुनवाई
रायपुर
राजधानी में 10 साल की मासूम से दुष्कर्म
पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया दुष्कर्म
परिजनों को बताने पर दी मारने की धमकी
दुष्कर्म के बाद मासूम को घर ले जाकर छोड़ा
मासूम ने घटना की जानकारी परिजनों को दी
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
विधानसभा थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर
बदमाशों ने की चाकू की नोक पर लूट
मोबाइल, सोने की अंगूठी समेत 5 हजार नगदी लूटकर भागे
मोहल्ले के ही बदमाश अब्दुल्ला उर्फ पप्पू साहू गैंग ने की लूट
पुलिस ने आरोपी अब्दुल्ला और साथी को किया गिरफ्तार
राजधानी के लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल
NSUI ने BU में चस्पा किया कुलगुरु के लापता का पोस्टर
कुलगुरु हुए लापता ढूंढने वाले को NSUI देगी 1100 का इनाम
बरकतुल्लाह विश्विद्यालय में एनएसयूआई ने लगाए पोस्टर...
पूरे विश्विद्यालय में लगाए गए कुलगुरु के लापता होने के पोस्टर..
अंबिकापुर
सीएम विष्णुदेव साय ने की PC
छग में चल रहें एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर कहा
सरकार नक्सलियों का खात्मा करने का काम कर रही
सरकार जवानों के माध्यम से नक्सली ऑपरेशन चला रही है
और सरकार को बड़ी सफलताएं भी मिल रहीं
हमने नक्सलियों से आह्वाहन किया हिंसा छोड़ दे
इस सरकार में नक्सली सैकड़ों की तादाद में आत्मसमर्पण भी कर रहें है
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक नक्सलियों के खात्मे का संकल्प लिया है
जिसे सरकार अभियान चलाकर पूरा कर रहीं है
छत्तीसगढ़ में अभी जो नक्सली ऑपरेशन हुआ
नक्सलियों के हेड बसवराजू की मौत से नक्सलियों की कमर टूटी है
छत्तीसगढ़ की इस सरकार में जवानों का हौसला बढ़ा है
और नक्सलियों के लगातार खात्मे से इन्हें झटका लग रहा है
ग्वालियर
पुष्पा फिल्म की तरह लकड़ी की तस्करी
तस्करों ने फॉरेस्ट टीम से बचाने के लिए 35 क्विंटल खैर की लकड़ी को नदी में फेंका
दो ट्रक पकड़े जाने के बाद..बची हुई लकड़ी को तस्करों ने सांक नदी के पानी में छुपाया
वन विभाग की टीम ने नदी में तैरते हुए 35 क्विंटल लकड़ी को किया बरामद
राजस्थान के अलवर से आए दो ट्रक वन विभाग की टीम ने पकड़े
वन विभाग की टीम ने तीन तस्करों को पकड़ा,अभी एक फरार
वाड्रफनगर
अतिक्रमण पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई
बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करती दिखीं विधायक शकुंतला सिंह
हटाये गए गुमटी को दोबारा उसी जगह रखवाने की कर रही बात
नगर पंचायत में दोबारा बुलाई गई परिषद की बैठक
बैठक में विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते मौजूद
वाड्रफनगर में सुबह से चल रही है बुलडोजर कार्रवाई
ग्वालियर
भीम आर्मी के ज्ञापन में पुलिस से झड़प,
बेरिकेट को लांघकर आगे बड़े कार्यकर्ता,
वोटिंग पाइंट पर पुलिस ने रोक,
एसडीएम ने लिया ज्ञापन,
ज्ञापन से पहले भीम आर्मी की बैठक में बड़ा निर्णय,
कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाकर लिया निर्णय,
किसी भी केस में... हम सामान्य वर्ग के वकील को अपने केस में वकील नही करेंगे,
SC ST, OBC ओर मुस्लिम वर्ग के वकील को अपना वकील करेंगे,
जांतकवादी लोग बाबा साहब की मूर्ति नही लगने दे रहे है, वो सुन ले... अब बाबा साहब मूर्ति देश की हर कोर्ट में लगेगी, न्याय प्रक्रिया से लगेगीं, तुम्हारी मां ने दूध पिलाया हो तो रोककर देख लो- सतेंद्र विद्रोही, प्रदेशाध्यक्ष, भीम आर्मी
जबलपुर-
वेयरहाउस में गेहूं में मिट्टी मिलाने का मामला
वेयरहाउस संचालक पति पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
गेहूं में मिट्टी मिलाकर समर्थन मूल्य पर बेचने की फिराक में था
23 अप्रैल को धनाड़ी गांव के रेवा वेयरहाउस में 75% मिट्टी मिला हुआ
बड़ी मात्रा में गेहूं रखने वाली सरकारी बोरियां भी हुईं थी बरामद
मझौली थाने में कलेक्टर के आदेश पर दर्ज हुई FIR, तलाश जारी
रायपुर ब्रेकिंग
27 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर इस मामले में पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा,
सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है , जवानों की कांग्रेस पार्टी तारीफ करती है ,
कांग्रेस सरकार के काम बस्तर में धरातल पर दिख रहे है ,
गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान पर पूर्व मंत्री डहरिया ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो कुछ भी बोलते हैं ,
गृह मंत्री विजय शर्मा उनमें से एक के हैं, ऐसी बातें करना शोभा नहीं देता ,
सरकार के अनाधिकृत लोग केवल बोलते रहते हैं ,
नक्सलियों पर कार्रवाई होनी चाहिए ,
नक्सलियों के सहयोगियों पर कार्रवाई होनी चाहिए ,
अंबिकापुर-
CM विष्णुदेव साय के दौरे का कांग्रेसियों ने किया विरोध
20 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ की थी नारेबाजी
सड़क निर्माण को लेकर राशि जारी नहीं करने का आरोप
मनेन्द्रगढ़-
भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह का बयान
भाजपा जिलाध्यक्ष चम्पा देवी पावले के बयान पर कहा
सरकार के पास पैसे की कोई कमी ही नहीं है
जनकपुर में 2 करोड़ रुपए स्टेडियम के लिये आये है
हर गांव में रोड आवास बन रहे है
चंपा देवी ने कहा था सरकार के पास पैसे की कमी है
मनेन्द्रगढ़ में खेल मैदान को लेकर कही थी बात
जबलपुर- शाजापुर ट्रेन ब्लास्ट मामला
नाबालिग आरोपी को लेकर HC का फैसला
आरोपी को वयस्क मानकर जुवेनाइल कोर्ट में हो सुनवाई
भोपाल जिला अदालत ने भेजा था HC में रेफरेंस
नाबालिग आतंकी पर कोर्ट ने मांगी थी सलाह
साल 2017 में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में शाजापुर में हुआ था ब्लास्ट
ISIS से तार जुड़ने पर NIA ने शुरू की थी जांच
गिरफ्त में आए आरोपियों में 1 था नाबालिग।
ग्वालियर
भार्मी आर्मी की रैली को प्रशासन ने नही दी अनुमति,
फूलबाग चौराहे पर बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए कार्यकर्ता,
रैली निकालने की जिद पर अड़े,
मानस भवन में हो रही बैठक,
बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति लगाने के लिए ज्ञापन देने जाएंगे, कलेक्टर को ज्ञापन सौपेगें,
फूलबाग, हाईकोर्ट, कलेक्ट्रेट ओर मानस भावन की सुरक्षा बढ़ाई।
अंबिकापुर-
ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी का संबोधन
PM के संबोधन पर CM विष्णुदेव साय ने कहा
देशवासियों का सौभाग्य है हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले है
आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने का काम किया था
PM मोदी ने खूंखार आतंकवादियों को इस दुनिया से उड़ा दिया
इंदौर में लव जिहाद मामले पर बोले विधायक रामेश्वर शर्मा...
भोपाल या इंदौर में जो मामले समाने आ रहे है वो सुनियोजित षड्यंत्र है.....
लव जिहाद कैंसर की तरह फैल रहा है....
सरकार के साथ समाज को अलर्ट रहना पड़ेगा.....
इनसे मुकबला करने के लिए जैसा से साथ तैसा व्यवहार करना होगा.....
बेटियो से अपील करते हुए बोले विधायक शर्मा.....
फेसबुक, इंस्टा, से दोस्ती करने से पहले उसकी युवक की पहचान कर लो.......
गरीबी में जीने वाले ये आरोपियों को फंडिंग के बारे में जांच होना चाहिए......
आखिर कहा से इनके पास लाखो रुपए आते कहा से है.......
बाइट- रामेश्वर शर्मा, बीजेपी विधायक,
भोपाल
ऑपेरशन सिंदूर को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की मांग
BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने की सरकार से मांग
ऑपेरशन सिंदूर के जरिये बच्चे जानेंगे सेना का शौर्य
सेना ने हर वक्त भारत का झंडा रखा है बुलंद
Today News Live Update 22 May 2025: रायपुर: नारायणपुर-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़ में नक्सलियों के महासचिव और दुर्दांत माओवादी नेता नम्बाला केशव राव उर्फ़ गगन्ना समेत 27 अन्य नक्सलियों को मार गिराया गया था। इस पूरे मुठभेड़ को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को जानकारी दी है। इस प्रेसवार्ता में सीएम साय के अलावा गृहमंत्री विजय शर्मा, डीजीपी अरुण देव गौतम समेत सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम साय ने बताया कि, ढेर किया गया नक्सलियों के नेता केशव राव उर्फ़ बसवराज पर एक करोड़ नहीं बल्कि 3 करोड़ 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसपर छत्तीसगढ़ समेत केंद्र, आंध्र और ओड़िशा सरकार ने भी अलग-अलग राशि का इनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका था जब इस कैडर का माओवादी नेता मुठभेड़ में ढेर किया गया है। इस तरह केशव राव उर्फ़ गगन्ना का मारा जाना नक्सलवाद के कमर टूटने जैसा है।
CM Sai Press Conference on Police-Naxal Encounter: सीएम साय ने बताया कि, कर्रेगुटा के पास वाले कैंप में वह खुद भी गये थे। उन्होंने जवानों के शौर्य और साहस को करीब से देखा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कई बार छत्तीसगढ़ आए है। सबके प्रयास से ऐसी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि, बस्तर में अब शांति कायम हो रही है।
उन्होंने बताया कि, इस मुठभेड़ में उनके जवान भी हताहत हुए है। सरकार की तरफ से उन शहीदों को विशेष सुविधा और सहायता दिए जाने पर भी विचार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने साफ़ किया कि नक्सलवादी जंगल केहो, अर्बन हो या रूरल नक्सली हो, सबकी सूची सरकार के पास है, सब पर करवाई होगी।
Live:- प्रेस वार्ता-रायपुर https://t.co/nkVMSdWRRX
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 22, 2025
नई दिल्ली: Today News Live Update 22 May 2025: नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में तीन दिनों तक चली लंबी और महत्वपूर्ण सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आज फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस बहुप्रतीक्षित मामले में आज केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखा। उन्होंने वक्फ कानून में किए गए संशोधनों को संविधान सम्मत और सार्वजनिक हित में बताया। वहीं राजस्थान और हरियाणा सरकारों की ओर से पेश वकीलों ने केंद्र के रुख का समर्थन किया। दूसरी ओर याचिकाकर्ताओं की तरफ से वरिष्ठ वकीलों की एक मजबूत टीम ने अदालत में सरकार की दलीलों का जमकर विरोध किया। कपिल सिब्बल, राजीव धवन, हुजैफा अहमदी और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कानून को संविधान के मूल अधिकारों के उल्लंघन वाला बताया और इसे निरस्त करने की मांग की।
इंदौर : ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के खिलाफ रहवासियों का प्रदर्शन,
शूटिंग एकेडमी के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे रहवासी
क्षेत्रीय पार्षद के साथ लोगों कि नारेबाजी
दो और युवतियों ने मोहसिन पर दर्ज करवाई दुष्कर्म और छेड़छाड़ की शिकायत
अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने युवतियों की शिकायत पर आरोपी मोहसिन खान पर दर्ज की एफ आई आर।
सिल्वर ऑक्स कॉलोनी रहवासियों ने एकेडमी किराए पर देने के विरोध में किया प्रदर्शन।
मकान मालिक के खिलाफ जांच करवाने की रखी मांग।
अन्नपूर्णा थाना पुलिस मौके पर पहुंची
यगढ़
डैम में नहाने गई युवती के साथ गैंग रेप। चार युवकों ने किया गैंगरेप। पचधारी डैम में नहाने गई थी युवती। मानसिक रूप से विक्षिप्त है युवती। पीड़िता ने महिला थाने में की शिकायत। पुलिस ने चार युवकों को लिया हिरासत में। आरोपियों में दो नाबालिक शामिल। आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना।
इंदौर: लव जिहाद के आरोपी मोहसिन खान के नकली नोट के कारोबार से जुड़े होने की भी आशंका
इस मामले को भी पुलिस ने लिया जांच में ,
मोबाइल में मिली नकली नोट से संबंधित चैट
किसी से नकली नोट लेने का कर रहा था प्रयास
गुजरात के मोबाइल नंबर पर चल रही थी बात
जिस नंबर से चैट हो रही थी उस पर ट्रू कॉलर पर लिखा आ रहा फेक करंसी
चैट से समझ आ रहा है कि मोहसिन ने ही फेक करंसी लेने के लिए पहल की थी,
लेकिन बाद में पकड़े जाने के डर से फेक करंसी वाले को रिप्लाई नहीं किया
पुलिस मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक लैब भेजेगी ,
रायपुर... एनडीपीएस एक्ट में 4 ड्रग पैडलर्स को 5-5 साल की सजा.....
सभी आरोपियों को 50-50 हजार का जुर्माना....
13 मई 2024 को कचना इलाके में स्थित धोतरे मैरेज गार्डन होटल से चारो पैडलर्स को किया था गिरफ्तार.....
60 दिन के भीतर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था चालान....
NDPS के विशेष न्यायाधीश ने 9 माह के भीतर सुनाई सजा....
आरोपी आयुष अग्रवाल, कुसुम हिंदुजा, महेश सिंग खड़गा और चिराग शर्मा को कोर्ट ने सुनाई सजा...
पैडलर्स के पास से 06.600 ग्राम कोकीन और 2.100 ग्राम एमडीएम समेत 6 तोला सोना, ऑडी कार और 86 हजार रुपये नगद किया था बरामद...
कोर्ट ने सोना और कार को भी राजसात करने के दिए निर्देश.....
इंदौर : शूटिंग मामले में आरोपी मोहसिन के खिलाफ शिकायत लेकर दो अन्य युवतियां भी पहुंची थाने
मोहसिन पर दो अन्य एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में पुलिस
आरोपी मोहसिन के मोबाइल की कराई जाएगी फोरेंसिक लैब में जांच
मोहसिन से जुड़े लोगों की भूमिका की भी पुलिस कर रही है जांच
बिलासपुर-
महावीर सिटी कॉलोनी को चोरों ने बनाया निशाना
देर रात घर की खिड़की तोड़कर घुसे चोर, CCTV में कैद
सोने चांदी के जेवर, कैश समेत 10 लाख से ज्यादा की चोरी
5-6 नकाबपोश चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- कांग्रेस की जय हिंद यात्रा प्रभारी रामकिशोर दोगने का बयान
31 मई को PM मोदी की सभा पर भारी पड़ेगी जय हिंद सभा
जय हिंद सभा में जुटेंगे सभी देशभक्त
56 इंच सीने वालों से सभा में सवाल पूछेगी कांग्रेस
विपक्ष को विश्वास में लिए बिना सीज़फायर पर पूछेंगे सवाल
जबलपुर से राहुल गांधी करेंगे जय हिंद सभा का आगाज़ : दोगने
भोपाल
केंद्रीय मंत्र शिवराज सिंह चौहान की विदिशा संसदीय क्षेत्र में पदयात्रा 25 मई से...
पदयात्रा का उद्देश्य, केंद्र सरकार की योजनाओं से हर वर्ग और हर गांव हो लाभान्वित...
प्रतिदिन करेंगे 20 किमी पदयात्रा..
विदिशा संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में यात्रा निकलेगी..
विदिशा के बाद देश के अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी करेंगे यात्रा मंत्री शिवराज
इंदौर : नीट की एक्जाम को लेकर इंदौर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
इंदौर उज्जैन साहित 50 से ज्यादा याचिका इंदौर हाई कोर्ट में अब तक हुई स्वीकार।
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान NTA ने दिया जवाब
कमिटी बनाकर लिया जाएगा एक्जाम कंडक्ट कराने का निर्णय
इंदौर में लाइट जाने के कारण 24 सेंटर हुऎ थे प्रभावित
वहीं उज्जैन के चार सेंटरों पर यही समस्या के चलते छात्र नहीं दे पाए थे परीक्षा।
दो घंटे तक सेंटर पर थी बत्ती गुल।
याचिका के मध्यम से फिर से एक्जाम कंडक्ट कराने की गई थी मांग़
26 मई को इंदौर हाई कोर्ट में होगी अगली सुनवाई
रायपुर
राजधानी में 10 साल की मासूम से दुष्कर्म
पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया दुष्कर्म
परिजनों को बताने पर दी मारने की धमकी
दुष्कर्म के बाद मासूम को घर ले जाकर छोड़ा
मासूम ने घटना की जानकारी परिजनों को दी
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
विधानसभा थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर
बदमाशों ने की चाकू की नोक पर लूट
मोबाइल, सोने की अंगूठी समेत 5 हजार नगदी लूटकर भागे
मोहल्ले के ही बदमाश अब्दुल्ला उर्फ पप्पू साहू गैंग ने की लूट
पुलिस ने आरोपी अब्दुल्ला और साथी को किया गिरफ्तार
राजधानी के लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल
NSUI ने BU में चस्पा किया कुलगुरु के लापता का पोस्टर
कुलगुरु हुए लापता ढूंढने वाले को NSUI देगी 1100 का इनाम
बरकतुल्लाह विश्विद्यालय में एनएसयूआई ने लगाए पोस्टर...
पूरे विश्विद्यालय में लगाए गए कुलगुरु के लापता होने के पोस्टर..
अंबिकापुर
सीएम विष्णुदेव साय ने की PC
छग में चल रहें एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर कहा
सरकार नक्सलियों का खात्मा करने का काम कर रही
सरकार जवानों के माध्यम से नक्सली ऑपरेशन चला रही है
और सरकार को बड़ी सफलताएं भी मिल रहीं
हमने नक्सलियों से आह्वाहन किया हिंसा छोड़ दे
इस सरकार में नक्सली सैकड़ों की तादाद में आत्मसमर्पण भी कर रहें है
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक नक्सलियों के खात्मे का संकल्प लिया है
जिसे सरकार अभियान चलाकर पूरा कर रहीं है
छत्तीसगढ़ में अभी जो नक्सली ऑपरेशन हुआ
नक्सलियों के हेड बसवराजू की मौत से नक्सलियों की कमर टूटी है
छत्तीसगढ़ की इस सरकार में जवानों का हौसला बढ़ा है
और नक्सलियों के लगातार खात्मे से इन्हें झटका लग रहा है
ग्वालियर
पुष्पा फिल्म की तरह लकड़ी की तस्करी
तस्करों ने फॉरेस्ट टीम से बचाने के लिए 35 क्विंटल खैर की लकड़ी को नदी में फेंका
दो ट्रक पकड़े जाने के बाद..बची हुई लकड़ी को तस्करों ने सांक नदी के पानी में छुपाया
वन विभाग की टीम ने नदी में तैरते हुए 35 क्विंटल लकड़ी को किया बरामद
राजस्थान के अलवर से आए दो ट्रक वन विभाग की टीम ने पकड़े
वन विभाग की टीम ने तीन तस्करों को पकड़ा,अभी एक फरार
वाड्रफनगर
अतिक्रमण पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई
बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करती दिखीं विधायक शकुंतला सिंह
हटाये गए गुमटी को दोबारा उसी जगह रखवाने की कर रही बात
नगर पंचायत में दोबारा बुलाई गई परिषद की बैठक
बैठक में विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते मौजूद
वाड्रफनगर में सुबह से चल रही है बुलडोजर कार्रवाई
ग्वालियर
भीम आर्मी के ज्ञापन में पुलिस से झड़प,
बेरिकेट को लांघकर आगे बड़े कार्यकर्ता,
वोटिंग पाइंट पर पुलिस ने रोक,
एसडीएम ने लिया ज्ञापन,
ज्ञापन से पहले भीम आर्मी की बैठक में बड़ा निर्णय,
कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाकर लिया निर्णय,
किसी भी केस में... हम सामान्य वर्ग के वकील को अपने केस में वकील नही करेंगे,
SC ST, OBC ओर मुस्लिम वर्ग के वकील को अपना वकील करेंगे,
जांतकवादी लोग बाबा साहब की मूर्ति नही लगने दे रहे है, वो सुन ले... अब बाबा साहब मूर्ति देश की हर कोर्ट में लगेगी, न्याय प्रक्रिया से लगेगीं, तुम्हारी मां ने दूध पिलाया हो तो रोककर देख लो- सतेंद्र विद्रोही, प्रदेशाध्यक्ष, भीम आर्मी
जबलपुर-
वेयरहाउस में गेहूं में मिट्टी मिलाने का मामला
वेयरहाउस संचालक पति पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
गेहूं में मिट्टी मिलाकर समर्थन मूल्य पर बेचने की फिराक में था
23 अप्रैल को धनाड़ी गांव के रेवा वेयरहाउस में 75% मिट्टी मिला हुआ
बड़ी मात्रा में गेहूं रखने वाली सरकारी बोरियां भी हुईं थी बरामद
मझौली थाने में कलेक्टर के आदेश पर दर्ज हुई FIR, तलाश जारी
रायपुर ब्रेकिंग
27 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर इस मामले में पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा,
सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है , जवानों की कांग्रेस पार्टी तारीफ करती है ,
कांग्रेस सरकार के काम बस्तर में धरातल पर दिख रहे है ,
गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान पर पूर्व मंत्री डहरिया ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो कुछ भी बोलते हैं ,
गृह मंत्री विजय शर्मा उनमें से एक के हैं, ऐसी बातें करना शोभा नहीं देता ,
सरकार के अनाधिकृत लोग केवल बोलते रहते हैं ,
नक्सलियों पर कार्रवाई होनी चाहिए ,
नक्सलियों के सहयोगियों पर कार्रवाई होनी चाहिए ,
अंबिकापुर-
CM विष्णुदेव साय के दौरे का कांग्रेसियों ने किया विरोध
20 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ की थी नारेबाजी
सड़क निर्माण को लेकर राशि जारी नहीं करने का आरोप
मनेन्द्रगढ़-
भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह का बयान
भाजपा जिलाध्यक्ष चम्पा देवी पावले के बयान पर कहा
सरकार के पास पैसे की कोई कमी ही नहीं है
जनकपुर में 2 करोड़ रुपए स्टेडियम के लिये आये है
हर गांव में रोड आवास बन रहे है
चंपा देवी ने कहा था सरकार के पास पैसे की कमी है
मनेन्द्रगढ़ में खेल मैदान को लेकर कही थी बात
जबलपुर- शाजापुर ट्रेन ब्लास्ट मामला
नाबालिग आरोपी को लेकर HC का फैसला
आरोपी को वयस्क मानकर जुवेनाइल कोर्ट में हो सुनवाई
भोपाल जिला अदालत ने भेजा था HC में रेफरेंस
नाबालिग आतंकी पर कोर्ट ने मांगी थी सलाह
साल 2017 में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में शाजापुर में हुआ था ब्लास्ट
ISIS से तार जुड़ने पर NIA ने शुरू की थी जांच
गिरफ्त में आए आरोपियों में 1 था नाबालिग।
ग्वालियर
भार्मी आर्मी की रैली को प्रशासन ने नही दी अनुमति,
फूलबाग चौराहे पर बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए कार्यकर्ता,
रैली निकालने की जिद पर अड़े,
मानस भवन में हो रही बैठक,
बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति लगाने के लिए ज्ञापन देने जाएंगे, कलेक्टर को ज्ञापन सौपेगें,
फूलबाग, हाईकोर्ट, कलेक्ट्रेट ओर मानस भावन की सुरक्षा बढ़ाई।
अंबिकापुर-
ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी का संबोधन
PM के संबोधन पर CM विष्णुदेव साय ने कहा
देशवासियों का सौभाग्य है हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले है
आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने का काम किया था
PM मोदी ने खूंखार आतंकवादियों को इस दुनिया से उड़ा दिया
इंदौर में लव जिहाद मामले पर बोले विधायक रामेश्वर शर्मा...
भोपाल या इंदौर में जो मामले समाने आ रहे है वो सुनियोजित षड्यंत्र है.....
लव जिहाद कैंसर की तरह फैल रहा है....
सरकार के साथ समाज को अलर्ट रहना पड़ेगा.....
इनसे मुकबला करने के लिए जैसा से साथ तैसा व्यवहार करना होगा.....
बेटियो से अपील करते हुए बोले विधायक शर्मा.....
फेसबुक, इंस्टा, से दोस्ती करने से पहले उसकी युवक की पहचान कर लो.......
गरीबी में जीने वाले ये आरोपियों को फंडिंग के बारे में जांच होना चाहिए......
आखिर कहा से इनके पास लाखो रुपए आते कहा से है.......
बाइट- रामेश्वर शर्मा, बीजेपी विधायक,
भोपाल
ऑपेरशन सिंदूर को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की मांग
BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने की सरकार से मांग
ऑपेरशन सिंदूर के जरिये बच्चे जानेंगे सेना का शौर्य
सेना ने हर वक्त भारत का झंडा रखा है बुलंद