BJP New state presidents Name: मध्य-प्रदेश समेत इन राज्यों में आज नए BJP प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान!.. तेलंगना में टी राजा ने दिया इस्तीफा..
तेलंगाना में भाजपा अध्यक्ष की रेस में फायरब्रांड और भाजपा के विवादित नेता टी राजा का नाम भी शामिल था लेकिन, इस बीच रामचंद्र राव का नए प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने का रास्ता साफ़ हो गया है लिहाजा इस बात से नाराज टी राजा ने भाजपा से इस्तीफ़ा दे दिया है।
New state presidents of BJP List || Image- IBC24 News File
- 1. भाजपा आज कई राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा करेगी
- 2. बुधवार को वोटिंग, 2 जुलाई को मिलेंगे नए अध्यक्ष
- 3. टी राजा नाराज होकर भाजपा से इस्तीफा, रामचंद्र राव का रास्ता साफ
नई दिल्ली: New state presidents of BJP List: भाजपा अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन को लेकर कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में आज देश के कई राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों का आज ऐलान किया जाएगा। इनमें मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे प्रदेश शामिल है।
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव
पार्टी की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक आज यानि मंगलवार शाम 4:30 से 6:30 बजे तक नॉमिनेशन फॉर्म जमा कराये जायेंगे। शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी यानि जांच की जाएगी। आज ही शाम 7:30 से 8:00 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी प्रक्रिया पूरी होगी जबकि आज ही रात 8:30 बजे तक नामांकन पत्रों की अंतिम सूची की घोषणा की जाएगी।
2 बजे के आसपास होगी मतों की गिनती
बताया जा रहा है यह पूरी प्रक्रिया आज ही पूरी कर ली जाएगी जबकि कल यानी बुधवार 2 जुलाई को दोपहर 11:00 से 2:00 बजे के बीच बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए वोटिंग कराई जाएगी। (New state presidents of BJP List) वही दोपहर में ही नए अध्यक्षों के नाम से पर्दा उठ जाएगा।
संगठन चुनाव के सिलसिले में आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश चुनाव अफसर धर्मेंद्र प्रधान भोपाल पहुंचेंगे। उनकी मौजूदगी में कैंडिडेट्स का नामांकन जमा होने वाला है। मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
टी राजा ने दिया इस्तीफ़ा
तेलंगाना में भाजपा अध्यक्ष की रेस में फायरब्रांड और भाजपा के विवादित नेता टी राजा का नाम भी शामिल था लेकिन, (New state presidents of BJP List) इस बीच रामचंद्र राव का नए प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने का रास्ता साफ़ हो गया है लिहाजा इस बात से नाराज टी राजा ने भाजपा से इस्तीफ़ा दे दिया है।
BJP MLA T Raja Singh has resigned from BJP.
He is not happy with media reports claiming that Ramchander Rao is set to be the new BJP state president of Telengana.
What’s happening in BJP Telangana? What’s the real issue? There is surely more to this story. pic.twitter.com/dl84VN8R0r
— Incognito (@Incognito_qfs) June 30, 2025
Speaking on his resignation from primary membership of the BJP, T Raja Singh says- pic.twitter.com/SDMtACOoeh
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) June 30, 2025

Facebook



